टीवीएस एनटॉर्क 125 की बिक्री 43 प्रतिशत बढ़ी, आकड़ा 21 हजार के पार

भारत में स्कूटर का बाजार बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ समय से खासकर मध्यम वर्ग के बीच स्कूटर के प्रति दिलचस्पी देखी जा रही है। इसलिए देश- विदेश की कंपनियों ने भी इस सेगमेंट में मजबूती से पैर जमाने के लिए पूरी तैयारी कर लिया है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 बना ग्राहकों की पहली पसंद, कीमत जान तुरंत खरीदेंगे आप

भारत में आपको कई बेहतरीन और प्रीमियम स्कूूटर के वैरियंट मिल जाएंगे। लेकिन कुछ स्कूटर ऐसे भी है जो अपनी बेहतरीन प्रर्दशन से अच्छी बिक्री कर हैं। भारतीय मोटरसाइकल निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने फरवरी 2018 में स्पोर्टी स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 58,750 रुपयें (एक्स-शोरूम) रखी थी।

टीवीएस एनटॉर्क 125 बना ग्राहकों की पहली पसंद, कीमत जान तुरंत खरीदेंगे आप

टीवीएस एनटॉर्क 125 की बिक्री साल-दर-साल लगातार बढ़ रही है। फरवरी 2018 में लॉन्च टीवीएस एनटॉर्क ने एक वर्ष में ही 43 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हासिल कर लिया है। टीवीएस एनटॉर्क 125 की बिक्री के प्रमुख कारण इसमें दिए गए कई आधुनिक फीचर्स है। इस स्कूटर को स्पोर्टी लुक में डिजाइन किया गया है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 बना ग्राहकों की पहली पसंद, कीमत जान तुरंत खरीदेंगे आप

साथ ही इसकी कीमत को वाजिब रखा गया है, जिससे यह हर किसी की पहुंच में है। इस स्कूटर को युवाओं को ध्यान में रखकर बाजार में लाया गया था और अपने आकर्षक डिजाइन, बेहतरीन फीचर्स से यह स्कूटर युवाओं को रिझाने में कामयाब रही है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 बना ग्राहकों की पहली पसंद, कीमत जान तुरंत खरीदेंगे आप

जबकि मई 2018 में टीवीएस एनटॉर्क ने 14,695 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी ने अपने लॉन्च के पहले महीने में ही 8,309 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो अब भी बढ़ रही है।

 टीवीएस एनटॉर्क 125 बना ग्राहकों की पहली पसंद, कीमत जान तुरंत खरीदेंगे आप

टीवीएस ने एनटॉर्क 125 को कई आकर्षक खूबियां और 125 सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया है। अगर सिर्फ मई महीने में कुल मिलाकर स्कूटर की बिक्री पर ध्यान दिया जाएं तो एनटॉर्क 125 भारत में पांचवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है।

 टीवीएस एनटॉर्क 125 बना ग्राहकों की पहली पसंद, कीमत जान तुरंत खरीदेंगे आप

टीवीएस एनटॉर्क 125 की बिक्री के कुछ प्रमुख वजहों में से इसका आकर्षक स्पोर्टी लुक है। टीवीएस एनटॉर्क में 125सीसी का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 9.27 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 10.4 एनएम का पीक टार्क उत्पन्न करता है। इन्ही आंकड़ों की वजह से इसकी गति 125 सीसी के अन्य स्कूटर्स कि तुलना में सबसे तेज है और इसकी अधिकतम गति 95 किमी/घंटा है।

 टीवीएस एनटॉर्क 125 बना ग्राहकों की पहली पसंद, कीमत जान तुरंत खरीदेंगे आप

साथ ही स्कूटर में लगे एलसीडी स्क्रीन इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर में कई अन्य यूनिक फीचर्स उपलब्ध कराता है जैसे कि टॉप स्पीड रिकॉर्डर, लैप टाइमर, फोन बैटरी स्ट्रेंथ इंडिकेटर, लास्ट पार्कड लोकेशन असिस्ट, एवरेज स्पीड रिकॉर्डर और स्पोर्ट और स्ट्रीट जैसे कई राइडर फीचर भी उपलब्ध है। टीवीएस एनटॉर्क ने इसमें नई तकनीक, कम्फर्ट, वाजिब कीमत और सुरक्षा को घ्यान में रखा गया है।

 टीवीएस एनटॉर्क 125 बना ग्राहकों की पहली पसंद, कीमत जान तुरंत खरीदेंगे आप

साथ ही इसमें युवाओं को ध्यान में रखकर कई फीचर्स शामिल किए गए है। टीवीएस एनटॉर्क अपने सेगमेंट की एकमात्र ऐसी स्कूटर है जिसमें पेटल डिस्क ब्रेक लगा हैं। इस स्कूटर का एक्सेलरेशन काफी तेज है, स्कूटर में दिए गए एक्सेलरेशन टाइमर रिकॉर्डिंग के मुताबिक 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में यह मात्र 7 सेकंड लेती है। टीवीएस ने इस स्कूटर के फ्रंट डिस्क ब्रेक वैरियंट की कीमत 59,900 रुपयें (एक्स-शोरूम) है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Ntorq 125 sales grow by 43 per cent; 21,010 units sold in May. Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X