टीवीएस एनटॉर्क 125 फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर आया सामने, नई एलईडी हैडलैंप और डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

टीवीएस मोटर कंपनी टीवीएस एनटॉर्क 125 फेसलिफ्ट पर काम कर रही है। टीवीएस एनटॉर्क के आधिकारिक इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर टीवीएस मोटर कपनी ने टीवीएस एनटॉर्क 125 फेसलिफ्ट का एक छोटा टीजर पोस्ट किया है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर आया सामने, नई एलईडी हैडलैंप और डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

हालांकि यह वीडियो टीज़र केवल चार सेकंड लंबा है और इसमें एक ऑल-न्यू एलईडी हेडलैम्प दिखाता है। साथ ही वीडियो को हैशटैग #ComingSoon के साथ पोस्ट किया गया था। टीवीएस एनटॉर्क 125 भारतीय बाजार में सबसे बेहतरीन स्कूटरों में से एक है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर आया सामने, नई एलईडी हैडलैंप और डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

यह बाजार में उन स्कूटरों में से एक है जो एक राइडिंग उत्साही को प्रभावित कर सकते हैं और लोकप्रिय है। जब हमने इसे पहली बार अपने टीवीएस एनटॉर्क 125 के राइड रिव्यू में राइड किया था,तो इस स्कूटर ने हमें बहुत प्रभावित किया था।

टीवीएस एनटॉर्क 125 फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर आया सामने, नई एलईडी हैडलैंप और डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

ये बहुत अच्छा दिखता है। टीवीएस ने दावा किया है कि इसका स्टाइल एक स्टील्थ फाइटर जेट से प्रेरित है। इसे एक ही थीम के साथ रखते हुए, स्कूटर आक्रामक बॉडी लाइनों का दावा करता है। वहीं इसके सामने की ओर एक एकीकृत एलईडी डीआरएल के साथ एक बड़ा स्पष्ट लेंस हेडलैम्प है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर आया सामने, नई एलईडी हैडलैंप और डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

आजकल भारतीय बाजार में सभी स्कूटरों के बीच यह अलॉय व्हील के साथ उपलब्ध। वहीं इसके सीट पर लाल कंट्रास्ट स्टिचिंग, फॉक्स कार्बन-फाइबर पैनल आदि जैसे छोटे विवरण इसे अलग करते है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर आया सामने, नई एलईडी हैडलैंप और डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

टीवीएस एनटॉर्क 125 को पॉवर 9.27बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 10.4एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट के साथ एयर-कूल्ड, 125सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। ये आउटपुट आंकड़े इसे 95किमी/घंटे की शीर्ष गति देते हैं और यह गति के मामले में अपने सेगमेंट में सबसे तेज स्कूटर है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर आया सामने, नई एलईडी हैडलैंप और डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

टीवीएस एनटॉर्क 125 बाजार में शालीनता से पेश आया और कंपनी की योजना इसे और बेहतर बनाने की है। इसलिए इसका नया टीजर जारी किया गया है। टीजर में यह साफ देखा जा सकता है कि स्कूटर के सामने के छोर को फिर से डिज़ाइन किया गया है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर आया सामने, नई एलईडी हैडलैंप और डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

वहीं इसका हेडलैम्प यूनिट बिल्कुल नया है और सिग्नेचर टी-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ आता है। कंपनी ने इसके हेडलैंप यूनिट को एलईडी के पक्ष में हलोजन बल्ब सेटअप के साथ लगाया है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर आया सामने, नई एलईडी हैडलैंप और डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

हालांकि इस तथ्य के अलावा स्कूटर से जुड़ें कोई अन्य विवरण फिलहाल सामने नहीं आए है। लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह जल्द ही लॉन्च हो रहा है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर आया सामने, नई एलईडी हैडलैंप और डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

टीवीएस एनटॉर्क 125 फेसलिफ्ट वर्जन पर विचार

टीवीएस एनटॉर्क 125 एक शानदार स्कूटर है जिसमें बहुत सारे आधुनिक फीचर्स हैं। यह आरामदायक, मज़ेदार वाहन है, जो युवाओं में बहुत ही लोकप्रिय है।

टीवीएस एनटॉर्क 125 फेसलिफ्ट वर्जन का टीजर आया सामने, नई एलईडी हैडलैंप और डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है। इससे स्कूटर के डिजाइन को रिफ्रेश मिलेगा, जो इसकी जरूरत भी थी। इसके साथ ही फेसलिफ्ट वर्जन टीवीएस मोटर कंपनी को स्कूटर की अधिक यूनिट को बेचने में मदद कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS NTorq 125 Facelift With LED Headlamp & New Design Teased Through Short Video. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 18, 2019, 15:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X