टीवीएस बीएस-6 मोटरसाइकिल इस महीने से लाना करेगा शुरू

टीवीएस मोटर भारत में जल्द ही बीएस-6 मोटरसाइकिल लाने वाला है तथा इसके लिए बीएस-6 वाहनों को लाना नवंबर महीने से शुरू करने वाला है। टीवीएस बाइक व स्कूटर दोनों को बीएस-6 इंजन के साथ लाने वाला है।

टीवीएस बीएस-6 बाइक स्कूटर उत्पादन नवंबर शुरू लॉन्च जल्द

टीवीएस मोटर अपने बीएस-4 स्टॉक को जल्द ही खत्म करने की तैयारी में जुट गयी है ताकि बीएस-6 वाहनों का उत्पादन करके देश भर के डीलरशिप में पहुंचाया जा सके। कंपनी इस महीने से बीएस-6 बाइक व स्कूटर को बाजार में लाने वाली है।

टीवीएस बीएस-6 बाइक स्कूटर उत्पादन नवंबर शुरू लॉन्च जल्द

टीवीएस के कई बाइक व स्कूटर के बीएस-6 मॉडल को टेस्टिंग करते देखा जा चुका है, इनमें कई बदलाव किये गए है। अपाचे आरटीआर 160 तथा विगो जैसे वाहनों के लुक, फीचर्स में भी बदलाव किये जा सकते है।

टीवीएस बीएस-6 बाइक स्कूटर उत्पादन नवंबर शुरू लॉन्च जल्द

वहीं अपाचे आरआर 310 तथा एनटॉर्क 125 के सिर्फ इंजन में ही बदलाव किये जाएंगे। हालांकि बीएस-6 अपडेट के बाद छोटे इंजन के पॉवर में थोड़ी कमी आ सकती है लेकिन अधिक पॉवर वाली बाइक को इससे फर्क नहीं पड़ेगा।

टीवीएस बीएस-6 बाइक स्कूटर उत्पादन नवंबर शुरू लॉन्च जल्द

वर्तमान में टीवीएस मोटर ने इस बारें में खुलासा नहीं किया है लेकिन जैसे ही कंपनी इनको बाजार में लाना शुरू करेगी, इससे जुड़ी जानकारियां सामने आ सकती है। आने वाले दिनों में कंपनी भी कोई जानकारी दे सकती है।

टीवीएस बीएस-6 बाइक स्कूटर उत्पादन नवंबर शुरू लॉन्च जल्द

अन्य प्रतिस्पर्धी कंपनी को ध्यान में रखते हुए टीवीएस मोटर भी बीएस-6 वाहन लाने में पीछे नहीं रहना चाहती है, इसलिए अभी से उत्पाद बाजार में लाना चाहती है। होंडा तथा हीरो जैसे कंपनियां भी बीएस-6 वाहन बाजार में लाने वाले है।

टीवीएस बीएस-6 बाइक स्कूटर उत्पादन नवंबर शुरू लॉन्च जल्द

उम्मीद की जा रही है कि टीवीएस जल्द हीअपने बीएस-6 मॉडलों की बिक्री शुरू कर सकता है। बतातें चले कि देश में अप्रैल 2020 से नए उत्सर्जन मानक लागू हो रहे है, लेकिन कई कंपनियों ने अभी से बीएस-6 वाहन लाने शुरू कर दिए है।

टीवीएस बीएस-6 बाइक स्कूटर उत्पादन नवंबर शुरू लॉन्च जल्द

टीवीएस आगामी ऑटो एक्सपो में भी भाग नहीं ले रही है, ऐसे में कयास है कि कंपनी अपने बीएस-6 वाहनों को एक-एक करके बाजार में उतार सकती है। जल्द ही इसकी जानकारी साझा की जा सकती है।

टीवीएस बीएस-6 बाइक स्कूटर उत्पादन नवंबर शुरू लॉन्च जल्द

हाल ही में टीवीएस ने भारतीय बाजार में अपाचे आरटीआर 200 4वी को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित कई अपडेट के साथ लाया है। इसी तरह अन्य वाहनों को भी अपडेट के साथ लाये जाने की उम्मीद है।

टीवीएस बीएस-6 बाइक स्कूटर उत्पादन नवंबर शुरू लॉन्च जल्द

ड्राइवस्पार्क के विचार

टीवीएस मोटर अपने वाहनों के बीएस-6 मॉडलों के उत्पादन की जानकरी साझा कर सकती है। कंपनी बीएस-6 मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने की रेस में अन्य कंपनियों से पीछे नहीं रहना चाहती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS To Begin Rolling Out BS-VI Two-Wheelers This Month. Read in Hindi.
Story first published: Monday, November 4, 2019, 14:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X