टीवीएस जुपिटर बीएस-6 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 67,911 रुपयें से शुरू

टीवीएस जुपिटर बीएस-6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नई जुपिटर बीएस-6 के लॉन्च के साथ ही टीवीएस मोटर भारत में बीएस-6 अनुसरित बाइक उपलब्ध कराने वाली कंपनी में शामिल हो गयी है।

टीवीएस जुपिटर बीएस-6 लॉन्च प्राइस 67,911 रुपयें कीमत फीचर्स अपडेट जानकारी

टीवीएस जुपिटर बीएस-6 को भारतीय बाजार में 67,911 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसके क्लासिक वैरिएंट को ही अपडेट किया गया है, वर्तमान में यह क्लासिक सहित कुल चार वैरिएंट में उपलब्ध है।

टीवीएस जुपिटर बीएस-6 लॉन्च प्राइस 67,911 रुपयें कीमत फीचर्स अपडेट जानकारी

टीवीएस जुपिटर क्लासिक बीएस-6 को कंपनी ने ईकोथर्स्ट फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ लाया है, जिस वजह से यह स्कूटर अब बेहतर माइलेज प्रदान करता है। इसके साथ ही यह स्कूटर चलाने में पहले से बेहतर अनुभव देने वाली है।

टीवीएस जुपिटर बीएस-6 लॉन्च प्राइस 67,911 रुपयें कीमत फीचर्स अपडेट जानकारी

कंपनी का दावा है कि टीवीएस जुपिटर क्लासिक अब 15 प्रतिशत अधिक माइलेज देने वाली है। इसके साथ ही इसमें सामने पैनल में यूएसबी चार्जर तथा मोबाइल रखने की जगह भी दी गयी है।

टीवीएस जुपिटर बीएस-6 लॉन्च प्राइस 67,911 रुपयें कीमत फीचर्स अपडेट जानकारी

टीवीएस जुपिटर क्लासिक को बीएस-6 इंजन के साथ साथ एक नए रंग विकल्प इंडिब्लु में भी उपलब्ध कराया गया है, अब यह स्कूटर इंडिब्लु सहित कुल तीन रंग विकल्प में उपलब्ध है जिसमें सनलिट आइवरी तथा ऑटोमन ब्राउन शामिल है।

टीवीएस जुपिटर बीएस-6 लॉन्च प्राइस 67,911 रुपयें कीमत फीचर्स अपडेट जानकारी

टीवीएस जुपिटर के अन्य वैरिएंट को भी बीएस-6 इंजन के साथ फेज अनुसार लाया जाएगा, इसके अन्य तीन वैरिएंट बेस, जेडएक्स तथा ग्रांडे एडिशन है। कंपनी जल्द ही इसकी अधिक जानकारी साझा कर सकती है।

टीवीएस जुपिटर बीएस-6 लॉन्च प्राइस 67,911 रुपयें कीमत फीचर्स अपडेट जानकारी

बीएस-6 स्कूटर बाजार में उपलब्ध कराने वाली कंपनियों की लिस्ट में अब टीवीएस मोटर भी शामिल हो गयी है। कंपनी ने बीएस-6 प्लेटफॉर्म के लिए दो वर्जन बनाये है जिसमें एक ईकोथर्स्ट फ्यूल इंजेक्शन तथा दूसरा रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक है।

टीवीएस जुपिटर बीएस-6 लॉन्च प्राइस 67,911 रुपयें कीमत फीचर्स अपडेट जानकारी

कंपनी रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का उपयोग अपने बाइक मॉडलों में कर सकती है। अपने लोकप्रिय स्कूटर को बीएस-6 लाने से पहले हाल ही में टीवीएस मोटर ने अपाचे आरटीआर रेंज को लॉन्च किया है। इसके बारें में अधिक पढ़े

टीवीएस जुपिटर बीएस-6 लॉन्च प्राइस 67,911 रुपयें कीमत फीचर्स अपडेट जानकारी

टीवीएस मोटर ने कल ही अपाचे आरटीआर 160 4वी, 200 4वी को बीएस-6 इंजन के साथ लाया है तथा इन बाइक मॉडलों में रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का उपयोग किया गया है।

टीवीएस जुपिटर बीएस-6 लॉन्च प्राइस 67,911 रुपयें कीमत फीचर्स अपडेट जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

टीवीएस मोटर लगातार अपने मॉडलों को बीएस-6 इंजन केसाथ ला रही है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी अपने बचे हुए मॉडलों को बीएस-6 इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Motor Company launches BS-VI TVS Jupiter, priced at rs. 67,911. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 27, 2019, 17:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X