न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी इथेनॉल भारत में लॉन्च, कीमत 1.2 लाख रुपयें

भारतीय बाजार में टीवीएस मोटर्स ने पहली इथेनोल ईंधन वाली मोटरसाइकल को लॉन्च कर दिया है। टीवीएसस मोटर्स ने आरटीआर अपाचे 200 4वी के नए वैरिएंट में इथेनॉल ईंधन उपलब्ध कराया है।

न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी इथेनॉल भारत में लॉन्च, कीमत 1.2 लाख रुपयें

कंपनी ने टीवीएस आरटीआई 4 वी मोटरसाइकल की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत 1.2 लाख रुपयें एक्स शोरूम रखी है। टीवीएस मोटर्स ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी इथेनॉल को पहली बार 2018 ऑटो एक्सपों में पेश किया था।

न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी इथेनॉल भारत में लॉन्च, कीमत 1.2 लाख रुपयें

कंपनी ने अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि टीवीएस मोटर्स ने अभी यह भी साफ किया है कि टीवीएस अपाचे के इथेनॉल वैरिएंट को भारत के कुछ ही राज्यों में उपलब्ध करवायगी। इनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक का नाम शामिल है।

न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी इथेनॉल भारत में लॉन्च, कीमत 1.2 लाख रुपयें

अगर नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी इथेनॉल के डिजाइन की बात करें तो यह मोटरसाइकल वर्तमान में मौजूद टीवीएस अपाचे आरटीआर की तरह ही दिखती है। हालांकि इसके बॉडी पर ग्रीन बॉडी डीक्लस देखने को मिलते है, जिससे इसकी पहचान को अलग रखा गया है।

न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी इथेनॉल भारत में लॉन्च, कीमत 1.2 लाख रुपयें

टीवीएस मोटर्स ने अपाचे 4वी एफआई इथेनॉल में ई100 200सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो 8,500 आरपीएम पर 20.7बीएचपी की पॉवर और 7,000 आरपीएम पर 18.1 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है। इसके संचालन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स भी उपलब्ध है।

न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी इथेनॉल भारत में लॉन्च, कीमत 1.2 लाख रुपयें

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

वहीं कंपनी का दावा है की टीवीएस आरटीआर 4वी इथेनॉल वर्जन 129 किलोमीटर घंटे की टॉप स्पीड को छू सकता है। इथेनॉल से चलने वाली अपाचे आरटीआर 200 ट्विन-स्प्रे-ट्विन-पोर्ट के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक ईंधन-इंजेक्शन प्रणाली के साथ आता है। यह बेहतर पॉवर उत्पन्न करने के साथ ईंधन क्लीनर को भी साफ रखता है।

न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी इथेनॉल भारत में लॉन्च, कीमत 1.2 लाख रुपयें

न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी एफआई ई100 इथेनॉल पर ड्राइवस्पार्क के विचार

बाजार में उपलब्ध सबसे आसान वैकल्पिक ईंधन में से एक है। मोटरसाइकिल में इथेनॉल का उपयोग हानिकारक उत्सर्जन की संख्या को कम करने में भी मदद करता है, जो इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाता है।

हालांकि अपाचे आरटीआर 4वी इथेनॉल से चलने वाला पहला टू व्हीलर है। लेकिन भारतीय बाजार में इसका मुकाबला बजाज पल्सर 200एनएस और केटीएम ड्यूक 200 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Apache RTR 200 4V Ethanol Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 12, 2019, 18:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X