TVS कर रही APACHE RR310 को फ्री में अपग्रेड

भारतीय वाहन निर्माता कंपनी TVS ने अपनी स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल अपाचे RR310 को फ्री में अपग्रेड करने की पेशकश की है। कंपनी RR310 को अपग्रेड करने की पेशकश के लिये अपाचे RR310 के मालिकों को एसएमएस (SMS) के माध्यम से सूचित करेगी। ग्राहक अपनी मोटरसाइकिल को निकटतम डीलरशिप में अपग्रेड करा पाएंगे।

TVS ने APACHE RR310 को फ्री में अपग्रेड करने की पेशकश की

अपग्रेड के तहत इसमें अपडेटेड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) लगाया जाएगा जो मोटरसाइकिल की परफॉरमेंस को और भी बेहतर बना देगा। मोटरसाइकिल में वाइब्रेशन को कम करने के लिए पुराने बार एन्ड को बदल कर हैवी बार एन्ड लगाया जाएगा तथा नया चैन रोलर भी लगाया जाएगा।

अपाचे RR310 के वाइसर में भी बादलाव किया जायेगा, जिससे इसका एयरोडायनामिक भी बेहतर हो जाएगा। पुराने सीटों को बदल कर नए आरामदायक सीटें लगाई जाएंगी। इन सब के अलावा मोटरसाइकिल में और कोई अपग्रेड नहीं किये जाएंगे। इस अपग्रेड की सबसे खास बात यह है कि कंपनी यह अपग्रेड ग्राहकों को मुफ्त में दे रही है।

TVS ने APACHE RR310 को फ्री में अपग्रेड करने की पेशकश की

अपाचे की इस प्रीमियम मोटरसाइकिल में 312cc सिंगल सिलेंडर लिकविड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 9700 आरपीएम पर 34 बीएचपी तथा 7700 आरपीएम पर 27.3 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। RR310 में 6 स्पीड गियरबॉक्स भी लगाए गए है तथा सस्पेंसन के लिए अगले हिस्से में KYB इनवर्टेड फोर्क तथा पिछले हिस्से में फ्लोटिंग पिस्टन के साथ गैस असिस्टेड शॉक दिया गया है।

TVS ने APACHE RR310 को फ्री में अपग्रेड करने की पेशकश की

अपाचे RR310 में ब्रेक के लिए अगले पहियें में 300 एमएम पेटल डिस्क तथा पिछले हिस्से में 240 एमएम पेटल डिस्क एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दिया गया है, साथ ही इसमें Bi एलईडी टविन प्रोजेक्टर हेडलैंप व वर्टीकल स्पीडोमीटर का प्रयोग किया गया है, जो कि एक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के लिए जरूरी है।

TVS ने APACHE RR310 को फ्री में अपग्रेड करने की पेशकश की

TVS APACHE RR310 फ्री अपग्रेड पर ड्राइवस्पार्क के विचार

TVS ने APACHE RR310 कई तरह के अपग्रेड देने की पेशकश की है। यह अपग्रेड भारत में बिके सभी APACHE RR310 में दिया जाएगा तथा यह पूरी तरह से मुफ्त होगा। TVS APACHE RR310 की कीमत 2.23 लाख एक्स शोरूम है तथा भारतीय बाजार में इसका मुकाबला बजाज डोमिनर 400, केटीएम RC390, यामाहा R3 तथा कावासाकी निंजा 400 से रहता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Motors is offering free of cost performance upgrades to their flagship Apache RR 310 motorcycle. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, March 12, 2019, 15:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X