ट्रायम्फ स्पीड ट्विन भारत में हुआ लॉन्च, तेज रफ्तार बाइक के दीवानों के लिए खुशखबरी

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में स्पीड ट्विन को लॉन्च कर दिया है तथा इसकी कीमत 9.46 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है। 2019 ट्रॉयम्प स्पीड ट्विन की डिलीवरी इस महीने के अंत से शुरु हो सकती है।

Triumph Speed Twin भारत में हुआ लॉन्च, तेज रफ्तार बाइक के दीवानों के लिए खुशखबरी

इसकी बुकिंग कुछ हफ्तों पहले ही शुरु हो गयी थी। इस बाइक को ग्लोबल स्तर पर पिछले साल दिसंबर में पेश किया गया था। भारत में इसे कंपनी की लाइनअप में बोनविले T120 व थ्रक्सटन R के बीच में रखा जाएगा। इस बाइक में परफॉर्मेंस तथा हैंडलिंग दोनों को ध्यान में रखा गया है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

Triumph Speed Twin भारत में हुआ लॉन्च, तेज रफ्तार बाइक के दीवानों के लिए खुशखबरी

ट्रायम्फ स्पीड ट्विन के इंजन सहित कुछ मेकैनिकल पार्ट्स थ्रक्सटन से लिए गए है। इसके डिजाइन एलिमेंट्स व एर्गोनॉमिक्स बोनविले T120 व स्ट्रीट ट्विन से प्रेरित है। इसलिए यह परफॉर्मेंस व हैंडलिंग का अच्छा मिश्रण बन जाता है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

Triumph Speed Twin भारत में हुआ लॉन्च, तेज रफ्तार बाइक के दीवानों के लिए खुशखबरी

2019 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन को मॉडर्न क्लासिक लुक देने के लिए एलईडी डीआरएल के साथ इसके हेडलैंप को राउंड शेप में रखा गया है। इसके इंजन, फ्रंट फोर्क, हेड लैंप, व्हील्स सहित अधिकतर बॉडी को ब्लैक्ड आउट थीम पर रख गया है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

Triumph Speed Twin भारत में हुआ लॉन्च, तेज रफ्तार बाइक के दीवानों के लिए खुशखबरी

बाइक को आकर्षक बनाने के लिए इसके फ्यूल टैंक को तीन रंग विकल्प रेड, ब्लैक तथा ग्रे में उपलब्ध कराये गए है। 2019 स्पीड ट्विन में फ्लैट सिंगल सीट तथा बार एंड पर मिरर दिए गये है। इसमें एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप्स, एलईडी रियर लैंप तथा एलईडी इंडीकेटर्स दिए गये है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

Triumph Speed Twin भारत में हुआ लॉन्च, तेज रफ्तार बाइक के दीवानों के लिए खुशखबरी

2019 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में दो एलसीडी स्क्रीन दिए गए है जिसमें राइडिंग मोड, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर जैसी कई जानकारियां उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही इसमें एक यूएसबी चार्जिंग सॉकेट दिया गया है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह मजेदार खबरें

Triumph Speed Twin भारत में हुआ लॉन्च, तेज रफ्तार बाइक के दीवानों के लिए खुशखबरी

इस बाइक में तीन राइडिंग मोड रोड, रेन व स्पोर्ट दिए गये है। स्पीड ट्विन को राइड बाई वायर सिस्टम के साथ लाया गया है, इसमें 17 इंच के अल्युमिनियम व्हील लगाए गये है तथा पिरेली रॉस्सो कोर्सा III टायर का उपयोग किया गया है।

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

Triumph Speed Twin भारत में हुआ लॉन्च, तेज रफ्तार बाइक के दीवानों के लिए खुशखबरी

2019 ट्रायम्फ स्पीड ट्विन में 1200cc पैरेलल ट्विन इंजन लगाए गए है जो 6750 आरपीएम पर 96 बीएचपी का पॉवर तथा 4950 आरपीएम पर 112 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाए गये है।

Most Read: पढ़िए नई बाइक्स के रिव्यू

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Speed Twin Launched In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X