भारत में इस महीने लॉन्च होगी 2019 ट्रायम्फ स्पीड टविन, इतनी तेज होगी यह बाइक

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया भारत में स्पीड टविन 2019 को 24 अप्रैल को लॉन्च करने जा रहा है। 2019 ट्रायम्फ स्पीड टविन को देश में कई नए बदलावों तथा नए फीचर्स के साथ उतारा जाएगा।

भारत में इस महीने लॉन्च होगी 2019 Triumph Speed Twin, इतनी तेज होगी यह बाइक

2019 ट्रायम्फ स्पीड टविन में 1200cc पैरेलल टविन लिकविड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाएगा। यह इंजन 97 बीएचपी का पॉवर तथा 112 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तथा इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

भारत में इस महीने लॉन्च होगी 2019 Triumph Speed Twin, इतनी तेज होगी यह बाइक

नए स्पीड टविन में कई सारे नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। इसमें रेट्रो स्टाइल टविन पॉड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया जो ओडोमीटर, गियर इंडिकेटर, ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग, फ्यूल लेवल जैसे अन्य कई चीजों को प्रदर्शित करेगा।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

भारत में इस महीने लॉन्च होगी 2019 Triumph Speed Twin, इतनी तेज होगी यह बाइक

2019 ट्रायम्फ स्पीड टविन में TPMS इंडिकेटर, हीटेड ग्रिप्स, बार एंड मिरर्स, एलईडी सेटअप (हेडलैंप, टेललाइट तथा इंडिकेटर) जैसे अन्य फीचर्स भी लगाए जाएंगे। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड रेन, रोड तथा स्पोर्ट दिए जाएंगे।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

भारत में इस महीने लॉन्च होगी 2019 Triumph Speed Twin, इतनी तेज होगी यह बाइक

यह तीनों मोड में सबकी अलग थ्रोटल मैप व ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग दी जायेगी। 2019 ट्रायम्फ स्पीड टविन में राइड बाई वायर व स्विचेबल ABS तथा ट्रैक्शन कंट्रोल स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में दिए जाएंगे।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

भारत में इस महीने लॉन्च होगी 2019 Triumph Speed Twin, इतनी तेज होगी यह बाइक

नए स्पीड टविन में ब्रेक के लिए फ्रंट में डुअल डिस्क तथा रियर में सिंगल डिस्क ABS सुविधा के साथ दिया जायेगा। इसमें 7 स्पोक एल्युमिनियम व्हील के साथ पहियों पर पिरेली कोर्सा 3 टायर लगाए जाएंगे।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह मजेदार खबरें

भारत में इस महीने लॉन्च होगी 2019 Triumph Speed Twin, इतनी तेज होगी यह बाइक

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ट्रायम्फ स्पीड टविन तीन रंग विकल्प सिल्वर आइस व स्टॉर्म ग्रे, कोरोसी रेड व स्टॉर्म ग्रे तथा जेट ब्लैक में उपलब्ध है। हालांकि भारतीय बाजार में किन रंग विकल्प के साथ उतारा जाएगा यह देखना अभी बाकी है।

source:indianautosblog

Most Read: पढ़िए इन शानदार मॉडिफाई बाइक्स के बारें में

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Triumph Speed Twin India Launch Details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 18, 2019, 16:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X