ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 1200 भारत में 23 मई को होगा लॉन्च, कई लेस्टेस्ट फीचर्स से है भरपूर

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने हाल ही में स्पीड ट्विन बाइक को भारत में लॉन्च किया है और कंपनी ने घोषणा की है कि स्क्रैम्ब्लर 1200 को 23 मई को लॉन्च किया जाएगा। वर्तमान में यह अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है।

ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 1200 इंडिया लॉन्च

यह दो वैरिएंट XC व XE है जिसमें से सिर्फ XC को भारत में लॉन्च किया जाएगा। स्क्रैम्ब्लर 1200 XC में कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है। जिसमें राइड बाई वायर, की-लेस इग्निशन, हीटेड ग्रिप्स, क्रूज कंट्रोल व यूएसबी चार्जिंग सॉकेट शामिल है।

ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 1200 इंडिया लॉन्च

देश भर के ट्रायम्फ डीलरशिप स्टोर में इसकी बुकिंग शुरु कर दी गयी है। स्क्रैम्ब्लर 1200 की बुकिंग 1 लाख के टोकन अमाउंट लेकर की जा रही है तथा अगले महीने से इसकी डिलीवरी भी शुरु कर दी जायेगी।

ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 1200 इंडिया लॉन्च

ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 1200 में डबल चेसिस का प्रयोग किया गया है तथा यह इस क्लास की पहली मोटरसाइकिल है जिसपर 21 इंच के फ्रंट व्हील्स लगाए गए है। रियर में 17 इंच के व्हील्स दिए गए है तथा इसमें ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया गया है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 1200 इंडिया लॉन्च

ब्रेकिंग के लिए स्क्रैम्ब्लर 1200 में फ्रंट में 320mm का डिस्क व रियर में 255mm का डिस्क दिया गया है। इसे और बेहतर करने के लिए ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल दिए गए है, जो कि राइडिंग मोड के हिसाब से एडजस्ट किये जा सकते है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 1200 इंडिया लॉन्च

ट्रायम्फ ने इस एडवेंचर मोटरसाइकिल में TFT डिस्प्ले दिया है तथा इसमें टर्न बाई टर्न नेविगेशन व गो प्रो जैसे फीचर्स दिए गये है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी जोड़ा है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 1200 इंडिया लॉन्च

ट्रायम्फ स्क्रैम्ब्लर 1200 में का इंजन थ्रक्सटन से लिया गया है जो 7400 आरपीएम पर 90 बीएचपी का पॉवर व 3950 आरपीएम पर 110 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें फुल एलईडी लाइट के साथ साथ पांच राइडिंग मोड दिए गए है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2019 Triumph Scrambler 1200 to be Launched in India on May 23. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 8, 2019, 11:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X