Just In
- 10 min ago
मारुति कार डिस्काउंट दिसंबर 2019: बलेनो ब्रेजा स्विफ्ट वैगनआर ऑफर
- 1 hr ago
गूगल में 2019 में इस कार को किया गया सबसे अधिक सर्च, देखें पूरी लिस्ट
- 3 hrs ago
टाटा नेक्सन ईवी का पहला टीजर हुआ जारी, 19 दिंसबर को किया जाएगा पेश
- 6 hrs ago
गूगल में 2019 में इस बाइक को किया गया सबसे अधिक सर्च, देखें पूरी लिस्ट
Don't Miss!
- Movies
राधे vsअक्षय 'लक्ष्मी बॅाम्ब', सलमान ने कहा- ईद पर 3 फिल्में आ जाए, अच्छा नहीं लगा, नहीं देखेंगे
- News
नागरिकता बिल पर किरन रिजिजू ने दिया राहुल को जवाब, कहा- 'आपकी गलतियां ठीक की जा रही हैं'
- Finance
एयरटेल और वोडा के रेट बढ़ाने के बाद भी जियो से निपटना आसान नहीं
- Sports
राशिद खान को बोर्ड से मिला झटका, अब ये खिलाड़ी बना अफगानिस्तान का कप्तान
- Lifestyle
मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2019: आज मजबूत स्थिति में होगा चांद, दान कर्म का मिलेगा 32 गुना लाभ
- Technology
अब आपके पासवर्ड को हैक होने से बचाएगा गूगल क्रोम
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
- Education
IIT दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
ये है भारत की टॉप 10 महंगी मोटरसाइकिल, जाने कीमत
भारत में जब भी लग्जरी मोटरसाइकल की बात आती है, तो देश में कई ऐसे ब्रांड है जिनके उत्पादों पर नजर जाती है। भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल कल्चर हाल के दिनों बहुत ही तेजी से बढ़ा है। साथ ही देश के कई लोग मोटरसाइकिल कल्चर को अपनाने के लिए अग्रसर रहते है।

आज दुनियाभर में कई ऐसे मोटरसाइकल ब्रांड है, जिनके उत्पादों को लेकर दीवानगी तेजी से बढ़ रही है। अगर आपकी भी ख्वाहिश प्रीमियम मोटरसाइकल को खरीदने की है, तो हमने 10 प्रीमियम मोटरसाइकलों को सूचीबद्ध किया है, जो दुनिया की सबसे अच्छी मोटरसाइकलों में से एक है।

हलांकि इनकी कीमत भी प्रीमियम है और यह सबके बजट में फिट भी नहीं बैठती है। आज हम आपको टॉप 10 महंगी मोटरसाइकिल और उनकी कीमतों की जानकारी देने जा रहे है। लेकिन यह ध्यान अवश्य दे कि यहां दिए गए सभी कीमत एक्स शोरूम है।

1. बीएमडब्ल्यू एचपी4 रेस
इस सूची में पहले स्थान पर जिस मोटसाइकल का नाम आता है, वो बीएमडब्ल्यू एचपी4 रेस है। बीएमडब्ल्यू ने इस मोटरसाइकल को 86 लाख रुपयें की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। इस मोटरसाइकल को जो चीज खास बनाती है, वो है कार्बन फाइबर का व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाना।

यह मोटरसाइकल पूरी तरह से कार्बन फाइबर से बनी है और इसका कुल वजन 171 किलोग्राम है। हालांकि भारत में इसका उपयोग आम सड़कों पर करने की अनुमति नहीं है। इसका इस्तेमाल सिर्फ रेस ट्रैक पर ही किया जा सकता है।

2. कावासाकी निन्जा एच 2 आर
वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थाप पर विरजमान है कावासाकी एच2 आर। इस मोटरसाइकल की भारतीय बाजार में 75.80 लाख रुपयें कीमत है। इस लिस्ट में मौजूद यह सबसे शानदार मोटरसाइकल है। यह अपने रफ्तार और रोमांच के लिए जानी जाती है।

इसमें कंपनी ने 998सीसी का सुपरचार्ज्ड इंजन उपलब्ध कराया है, जो 366 एचपी की पॉवर और 165 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। इस मोटरसाइकल का इस्तेमाल भी आम भारतीय सड़कों पर नहीं किया जा सकता है।

3. डुकाटी पैनिगेल वी 4 25° एनिवर्सैरियो 916
भारतीय बाजार में डुकाटी पैनिगेल वी 4 25° एनिवर्सैरियो 916 54.90 लाख रुपयें की कीमत पर उपलब्ध है। यह डुकाटी का सीमित संस्करण पैनिगि वी 4 25 डुकाटी पैनिगेल वी 4 25° एनिवर्सैरियो 916 है, जो सबसे महंगा डुकाटी वी 4 है। यह कंपनी का अब तक का सबसे सफल डुकाटी मोटरसाइकलों में से एक है। साथ ही दुनियाभर में इसकी 500 यूनिट ही उपलब्ध है।
Most Read: बिहार के युवा ने टाटा नैनो को बना दिया हेलीकॉप्टर, पायलट बनने का था सपना

इस मोटरसाइकल ने 120 रेस जीते है। इसके अलावा आठ कंस्ट्रक्टर्स टाइटल और 6 राईडर्स को भी हासिल किया है। डुकाटी पैनिगेल वी 4 25° एनिवर्सैरियो 916 में पैनिगेल वी 4 एस के समान इंजन और संस्पेशन का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें ड्राई क्लच- मैग्रीशियम रेसिंग व्हीलस, टाइटेनियम अक्रापोविक एग्जॉस्ट और ए भी मिलता है।
Most Read: ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर हैदराबाद पुलिस दे रही है फ्री मूवी टिकट

4. डुकाटी पैनिगेल वी 4आर
डुकाटी पैनिगेल वी 4आर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 51.87 लाख रुपयें है। यह मोटरसाइकल काफी हद तक डुकाटी डब्ल्यूएसबीके और मोटोजीपी मोटरसाइकल से मिलता जुलता है। डुकाटी वी4आर कंपनी की एक होमोलोगेटेड वर्जन है और यह 998 सीसी वी4 इंजन द्वारा संचालित होती है, जो 221 एचपी की पॉवर और 112 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है।

साथ ही अगर आप अक्रोपोविक एग्जिट उपकरण का इस्तेमाल करते है, जो डुकाटी इस मोटरसाइकल के साथ उपलब्ध कराता है, तो कुल उत्पादन 234 एचपी के साथ 15,500 आरपीएम तक होता है। यह भारत में बिक्री की जाने वाली सबसे शक्तिशाली मोटरसाइकलों में से एक है।

5. डुकाटी पैनिगेल वी 4एस
डुकाटी पैनिगेल वी 4एस को आप 51.8 लाख रुपयें की कीमत पर खरीद सकते है। यह मोटरसाइकल दुनिया में सिर्फ 1,500 यूनिट तक ही सीमित है। इसमें एडजस्टेबल फूट पेग्स, कार्बन फाइबर बिट्स अलकांट्रा सीट के साथ एक्रापोविक एग्जॉस्ट उपकरण उपलब्ध है। वहीं यह स्टॉक बाइक की 214 एचपी की तुलना में 226 एचपी का पॉवर उत्पन्न करता है।

6. हार्ले-डेविडसन सीवीओ
रेसिंग बाइक की चर्चा हार्ले डेविडसन के जिक्र के बिना अधूरी ही रहती है। हार्ले डेविडसन सीवीओ को इस लिस्ट में छठा स्थान प्राप्त हुआ है। अमेरिकी मोटरसाइकल निर्माता सीवीओ हार्ले डेविडसन सीवीओ का निर्माण करती है।

इस मोटरसाइकल में 1923 सीसी मिल्वौकी 8 117 इंजन है। साथ ही य ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑडियो सिस्टम, हीट ग्रिप, हीटेड सीटस और कीलेस इग्निश जैसे फीचर्स के साथ आती है। भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकल की कीमत 50.53 लाख रुपयें है।

7. इंडियन रोडमास्टर
अगर आप क्रॉस कंट्री टूरर लग्जरी मोटरसाइकल की तलाश कर रहे है, तो इंडियन रोडमास्टर पर आपकी खोज आकर खत्म हो सकती है। यह वह मोटरसाइकल है, जो लग्जरी से बिना समझौता किए कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसमें इलेक्ट्रोनिक विंड डिफ्लेक्टक, एडजस्टेबल फुटपेग, हीटेड ग्रिप्स, क्रूज कंट्रोल, हीटेड सीट्स और कीलेस इग्निशन शामिल है। इंडियन रोडमास्ट एलीट भीरतीय बाजार में 48 लाख रुपयें की कीमत के साथ उपलब्ध है।

8. कावासाकी निंजा एच2 कार्बन
यह दूसकी कावासाकी निंजा मोटरसाइकल है, जो प्रीमियम रेसिंग मोटसाइकल की हमारी सूची में शामिल है। इस मोटरसाइकल में कार्बन फाइबर, अप काउल, अपडेटेड इंटेक सिस्टम, ईसीयू, टायर, ब्रेक उपलब्ध है। भारत में कावासाकी निंजा एच2 कार्बन की कीमत 41.7 लाख रुपयें है।

9. इंडियन चीफटेन लिमिटेड
कंपनी ने इसकी कीमत 38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। इंडियन चीफटेन लिमिटेड बीस्पोक पेंट जॉब, अतिरिक्त इक्विपमेंट, कस्टम लैदर सीट्स आदि जैसे फीचर्स के साथ आती हैं।

दुनियाभर में इस लग्जरी क्रूजर बाइक की सिर्फ 350 यूनिट्स ही है। इंडियन की यह दूसरी लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल है। इससे पहले कंपनी ने रोडमास्टर एलीट को इस साल के शुरुआत में पेश की थी।

वहीं इंडियन चीफटेन एलीट में 1811सीसी थंडरस्ट्रॉक 111 वी-ट्विन इंजन दिया गया, जो कि चीफटेन रेंज में स्टैंडर्ड है। यह मोटर 3000 आरपीएम पर 161.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जो कि स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 11.6 एनएम ज्यादा है।

इसके अलावा बाइक में स्टैंडर्ड रेंज के कम्पोनेंट्स दिए गए हैं। बाइक में 119mm टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक 114mm मोटोशॉक सस्पेंशन सेटप दिया गया है।

वहीं इसके अन्य फीचर्स में नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाहन की जानकारी और बहुत कुछ शामिल हैं। 1811सीसी का थंडर स्ट्रोक III V-ट्विन इंजन 161 Nm का टार्क पैदा करता है।

10. कावासाकी निंजा एच 2
कावासाकी निंजा एच2 इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर है। साथ ही यह इस लिस्ट की सबसे सस्ती मोटरसाइकल भी है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 34.99 लाख रुपयें है।

कावासाकी निंजा एच2 को पॉवर के मामले में अपडेट किया गया है। यह 231 एचपी पॉवर के साथ 141 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है।। साथ ही यह सेल्फ हीलिंग पेंट जॉब के साथ आती है।