यह है देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर, होंडा एक्टिवा का दबदबा बरकार

भारत में स्कूटर का बाजार फिर से आ गया है। अब बाजार में ऐसे कई स्कूटर मौजूद है, जो आपकी स्टाइल के साथ बेहतर माइलेज भी देते है। ऐसे में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर की लिस्ट आ गई है। इस लिस्ट में होंडा एक्टिवा पहले स्थान पर है तो वही होंडा 5 जी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटर में से एक है।

होंडा एक्टिवा का दबदबा बरकार, ये है देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर

दिलचस्प बात यह है कि इस बार टॉप 5 स्कूटरो की लिस्ट में जिन स्कूटर का नाम सामने आया है, उनमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं है। ये सारे स्कूटर अप्रैल महीने में भी टॉप 5 में थे। होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस 125, होंडा डियो और टीवीएस एन्टॉर्क 125 ने अप्रैल महीने की तरह इस बार भी अपनी जगह टॉप 5 मे सुनिश्चित कर रखी है। हालांकि इन सभी स्कूटर्स की बिक्री में बदलाव आई है।

होंडा एक्टिवा का दबदबा बरकार, ये है देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर

मई 2019 में होंडा एक्टिवा ने 2,18,734 यूनिट की बिक्री की है और इसे अगर अप्रैल माह के आकड़ों से मिलाए तो इसमें 8, 000 यूनिट की वृद्धि हुई है। टीवीएस जूपिटर और सुजुकी एक्सेस की बिक्री भी महीने-दर महीने बढ़ी ही है।

होंडा एक्टिवा का दबदबा बरकार, ये है देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर

टीवीएस जूपिटर ने अप्रैल में 56,797 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरे स्थान को पक्का कर लिया है। जबकि सुजुकी एक्सेस 125 ने इसी अवधि के दौरान 51,414 यूनिट्स की बिक्री की है, जो इसे सूची में तीसरे स्थान पर रखती है।

होंडा एक्टिवा का दबदबा बरकार, ये है देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर

होंडा डियो ने चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया है, जिसकी बिक्री मई 2019 में 46,840 यूनिट की हुई है। वही टीवीएस एनटॉर्अक 125 21,10 यूनिट की बिक्री के साथ लिस्ट में पांचवे स्थान पर है। अगर लिस्ट में पांच अन्य स्कूटरों को देखे तो इनमें हीरो डेस्टनी 125, यामाहा फसीनो, हीरो मैस्ट्रो, होंडा ग्राजिया और यामाहा रे मौजूद हैं।

होंडा एक्टिवा का दबदबा बरकार, ये है देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर

जिनमें हीरो डेस्टनी 125 ने 16,752 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। यामाहा फसीनो ने 15,459 यूनिट, हीरो मैस्ट्रो ने 13,423, होंडा ग्राजिया ने 11,513 और यामाहा रे ने मई महीने में 10,920 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। हीरो पिछले महीने भारतीय बाजार में दो नए स्कूटर को लॉन्च किया है। इसमे हीरो प्लेजर 110 और हीरो मेस्ट्रो एज 125 शामिल है। दोनो नए स्कूटरों में नए फीचर दिए गए है। हीरो ने इन दोनों स्कूटरों को बाजार में अपनी बिक्री सुधारने के लिए उतारा है।

होंडा एक्टिवा का दबदबा बरकार, ये है देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर

हालांकि भारत में स्कूटर सेगमेंट में अगर मई के आकड़ो पर नजर डाले तो होंडा एक्टिवा अब भी सबसे लोकप्रिय स्कूटर है। होंडा एक्टिवा काफी समय से स्कूटर सेगमेंट में पहले स्थान पर है। साथ होंडा कंपनी की आगे की योजना में होंडा एक्टिवा को बीएस-6 इंजन नियमों के अनुरूप इसका नए संस्करण बाजार में उतारने की तैयारी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top-Selling Scooters In India For May 2019. Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 21, 2019, 18:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X