टॉप सेलिंग स्कूटर जून 2019: होंडा एक्टिवा का अब भी है दबदबा

भारत में स्कूटर चलाने वालों की संख्या बहुत हद तक बढ़ी है और इसके पीछे कम्फर्ट व बेहतर तकनीक वाले स्कूटर का बाजार में आना है। इसे सभी उम्र व वर्ग के लोग आसानी से उपयोग कर सकते है, जिस वजह से इसक बाजार भी बढ़ा है।

टॉप सेलिंग स्कूटर इन इंडिया जून 2019: टॉप 10 सेलिंग स्कूटर में होंडा एक्टिवा अब भी पहले नंबर पर

भारत में जून 2019 में सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर की रिपोर्ट आ गयी है। यह एक मिला जुला हुआ बिक्री का महीना रहा है, जहां एक ओर कुछ स्कूटर की बिक्री में उछाल आया है तो कुछ स्कूटर की बिक्री बहुत बुरी तरह गिरी है। आइये जानते है टॉप सेलिंग स्कूटर जून 2019 के बारें में:

टॉप सेलिंग स्कूटर इन इंडिया जून 2019: टॉप 10 सेलिंग स्कूटर में होंडा एक्टिवा अब भी पहले नंबर पर

1. होंडा एक्टिवा ने अपना पहला स्थान कायम रखा है। जून 2019 में इसकी 2,36,739 यूनिट बिक्री की गयी है जो कि जून 2018 के मुकाबले 19.01% कम है, हालांकि मई 2019 के लिहाज से बिक्री में बढ़त हुई है।

टॉप सेलिंग स्कूटर इन इंडिया जून 2019: टॉप 10 सेलिंग स्कूटर में होंडा एक्टिवा अब भी पहले नंबर पर

2. टीवीएस जुपिटर वैसे तो दूसरे नंबर पर है लेकिन इसकी सिर्फ 56,254 यूनिट बेचीं गयी है जो कि एक्टिवा के मुकाबले बहुत ही कम है। जून 2019 में जुपिटर की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 5.10 कम हुई है।

टॉप सेलिंग स्कूटर इन इंडिया जून 2019: टॉप 10 सेलिंग स्कूटर में होंडा एक्टिवा अब भी पहले नंबर पर

3. सुजुकी एक्सेस कंपनी की भारत में सबसे अधिक बिकने वाली दोपहिया वाहन है तथा पिछले वर्ष के के मुकाबले इसकी बिक्री 28.77% बढ़ी है। इस लोकप्रिय स्कूटर की जून 2019 में 49,366 यूनिट बेचे गए है।

Rank Model June 2019 June 2018 Diff %
1 Honda Activa

2,36,739

2,92,294

-19.01

2 TVS Jupiter

56,254

59,279

-5.10

3 Suzuki Access

49,366

38,338

28.77

4 Honda Dio

43,749

40,738

7.39

5 TVS Ntorq

21,738

17,203

26.36

6 Yamaha Fascino

15,519

17,216

-9.86

7 Hero Destini

11,292

-

-

8 Yamaha Ray

10,696

12,416

-13.85

9 TVS Scooty Pep+

10,631

12,135

-12.39

10 Honda Grazia

10,388

21,432

-51.53

टॉप सेलिंग स्कूटर इन इंडिया जून 2019: टॉप 10 सेलिंग स्कूटर में होंडा एक्टिवा अब भी पहले नंबर पर

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

4. होंडा डियो की बिक्री 7.39% बढ़ी है, इसकी 43,749 यूनिट बेचीं गयी है। यह स्कूटर अब भी कंपनी की लोकप्रिय स्कूटर बनी हुई है।

5. पांचवें नंबर पर टीवीएस की आधुनिक स्कूटर एनटॉर्क ने कब्जा जमाया है। इस स्कूटर की जून 2019 में 21,738 यूनिट बेचीं गयी है, लगातार बढ़ती बिक्री इसकी लोकप्रियता को दर्शा रही है।

टॉप सेलिंग स्कूटर इन इंडिया जून 2019: टॉप 10 सेलिंग स्कूटर में होंडा एक्टिवा अब भी पहले नंबर पर

6. यामाहा फसीनो की जून 2019 में 15,519 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है। पिछले माह के मुकाबले इसकी बिक्री समान बनी हुयी है, इसकी बिक्री में कोई बड़ा फर्क नहीं आया है।

टॉप सेलिंग स्कूटर इन इंडिया जून 2019: टॉप 10 सेलिंग स्कूटर में होंडा एक्टिवा अब भी पहले नंबर पर

8. यामाहा रे की जून 2019 में 10,696 यूनिट की बिक्री की गयी है तथा अन्य यामाहा स्कूटर की तरह इसकी बिक्री में पिछले महीने के मुकाबले बड़ा अंतर देखने को नहीं मिला है।

9. देश में महिलाओं की सबसे लोकप्रिय स्कूटर माने जाने वाली स्कूटी पेप प्लस की जून 2019 में 10,631 यूनिट बेचीं गयी है। हाल ही में कंपनी ने पेप को कई नए अपडेट के साथ बाजार में उतारा है।

टॉप सेलिंग स्कूटर इन इंडिया जून 2019: टॉप 10 सेलिंग स्कूटर में होंडा एक्टिवा अब भी पहले नंबर पर

10. होंडा ग्राजिया को इस लिस्ट में आखिरी स्थान प्राप्त हुआ है। इस स्कूटर की बिक्री में जून 2019 के मुकाबले 51.53% की गिरावट आयी है। कंपनी ने मार्च में इस स्कूटर का 2019 वर्जन भी कई अपडेट के साथ लॉन्च किया था इसके बावजूद बिक्री में खास बढ़त नहीं दर्ज की गयी है।

टॉप सेलिंग स्कूटर इन इंडिया जून 2019: टॉप 10 सेलिंग स्कूटर में होंडा एक्टिवा अब भी पहले नंबर पर

ड्राइवस्पार्क के विचार

देश में स्कूटर की बिक्री पिछले कई सालों के निचले स्तर पर पहुंच चुकी है तथा बाइक की बिक्री के मुकाबले में होंडा एक्टिवा के अलावा कोई भी टक्कर में नहीं है। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए कंपनियां नई स्कूटर बाजार में उतारा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 scooter sales June 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X