टॉप सेलिंग स्कूटर जुलाई 2019: होंडा, टीवीएस का है बाजार में दबदबा

देश में जुलाई में सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर की लिस्ट जारी कर दी गयी है तथा इसमें फिर से होंडा एक्टिवा ने बाजी मारी है। होंडा एक्टिवा इस लिस्ट में पहले स्थान पर है तथा इसके आस-पास कोई भी अन्य स्कूटर नहीं है।

टॉप सेलिंग स्कूटर जुलाई 2019: होंडा एक्टिवा टीवीएस जुपिटर एनटॉर्क जानकारी

होंडा एक्टिवा की जुलाई 2019 में 2,43,604 यूनिट बेची गयी है तथा बिक्री के मामलें में पहले स्थान पर है। जून 2019 के मुकाबले इसकी बिक्री में थोड़ी बढ़त आयी है, उस माह इसकी 2,36,739 यूनिट की बिक्री की गयी थी।

टॉप सेलिंग स्कूटर जुलाई 2019: होंडा एक्टिवा टीवीएस जुपिटर एनटॉर्क जानकारी

वहीं पूर्वानुसार दूसरे स्थान पर टीवीएस जुपिटर ने अपनी जगह बनाये रखी है। जुलाई 2019 में जुपिटर की 57,731 यूनिट बेची गयी है, इसकी बिक्री में थोड़ी सी बढ़त दर्ज की गयी। इस वर्ष जून में 56,254 यूनिट की बिक्री की गयी थी।

टॉप सेलिंग स्कूटर जुलाई 2019: होंडा एक्टिवा टीवीएस जुपिटर एनटॉर्क जानकारी

सुजुकी एक्सेस की बिक्री भी मामूली रूप से बढ़ी है तथा जुलाई 2019 में 51,498 यूनिट की बिक्री के साथ यह तीसरे स्थान पर है। जून माह में एक्सेस की 49,366 यूनिट की बिक्री की गयी थी।

टॉप सेलिंग स्कूटर जुलाई 2019: होंडा एक्टिवा टीवीएस जुपिटर एनटॉर्क जानकारी

होंडा डियो व टीवीएस एनटॉर्क ने चौथे व पांचवें स्थान पर जगह बनाई है, जुलाई 2019 में इनकी क्रमशः 37,662 तथा 23,335 यूनिट बेची गयी है। जून 2019 के मुकाबले डियो की बिक्री में गिरावट आयी है लेकिन एनटॉर्क की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है।

Rank Model July'19 Sales
1 Honda Activa 2,43,604
2 TVS Jupiter 57,731
3 Suzuki Access 51,498
4 Honda Dio 37,622
5 TVS Ntorq 23,335
6 Hero Pleasure 17,629
7 Yamaha Fascino 12,984
8 Hero Maestro 11,922
9 TVS Pep+ 11,228
10 Hero Destini 125 11,158
टॉप सेलिंग स्कूटर जुलाई 2019: होंडा एक्टिवा टीवीएस जुपिटर एनटॉर्क जानकारी

हीरो प्लेजर छठवें स्थान पर बना हुआ है, जुलाई 2019 में इसकी 17,629 यूनिट बेची गयी है। इसने यामाहा फसीनो को नीचे लाकर अपनी जगह बनाई है, जून में प्लेजर इस लिस्ट में शामिल नहीं था।

टॉप सेलिंग स्कूटर जुलाई 2019: होंडा एक्टिवा टीवीएस जुपिटर एनटॉर्क जानकारी

यामाहा फसीनो सातवें स्थान पर है, जून के मुकाबले यह एक स्थान नीचे आ गयी है। जुलाई 2019 में इसकी 12,984 यूनिट बेची गयी है, इसकी बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गयी है।

टॉप सेलिंग स्कूटर जुलाई 2019: होंडा एक्टिवा टीवीएस जुपिटर एनटॉर्क जानकारी

हीरो मैस्ट्रो, टीवीएस पेप+ तथा हीरो डेस्टिनी 125 इस लिस्ट में आठवें, नौवें व दसवें स्थान पर बने हुए है, जुलाई 2019 में इनकी क्रमशः 11922, 11228 तथा 11158 यूनिट बेचे गए है।

टॉप सेलिंग स्कूटर जुलाई 2019: होंडा एक्टिवा टीवीएस जुपिटर एनटॉर्क जानकारी

हीरो मैस्ट्रो व टीवीएस पेप+ इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, जून 2019 में यह इस लिस्ट में शामिल नहीं थी। इन्होनें यामाहा रे तथा होंडा ग्राजिया को बाहर किया है। इन दोनों की बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है।

टॉप सेलिंग स्कूटर जुलाई 2019: होंडा एक्टिवा टीवीएस जुपिटर एनटॉर्क जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

स्कूटर की बिक्री भी जून महीने में बहुत गिर गयी थी लेकिन इसमें भी कोई खास सुधार नहीं हुआ है। साथ ही इस लिस्ट में भी कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलने है, आने वाले त्योहारी सीजन में बिक्री की बढ़त के साथ कोई बदलाव आ सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 scooter sales july 2019. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, August 27, 2019, 13:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X