यह रहे मई में बिकने वाले टॉप 10 बाइक, हीरो स्पलेंडर ने फिर मारी बाजी

भारत में मई 2019 के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में हीरो स्पलेंडर बिक्री के मामले में पहले स्थान पर है। वही अन्य कंपनियों के बाइक को भी इस लिस्ट में जगह दिया गया है।

यह रहे मई में बिकने वाले टॉप 10 बाइक, हीरो स्पलेंडर ने फिर मारी बाजी

नंबर एक पर ग्राहकों ने हीरो स्प्लेंडर को रखा है। जिसकी मई महीने में 2,67,450 यूनिट की बिक्री हुई है। हीरो स्प्लेंडर ने हमेशा की तरह सबसे ज्यादा बिक्री कर पहले स्थान पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। मई में स्पलेंडर ने अप्रैल के मुकाबले लगभग 40,000 यूनिट की वृद्धि दर्ज की है।

यह रहे मई में बिकने वाले टॉप 10 बाइक, हीरो स्पलेंडर ने फिर मारी बाजी

वही लिस्ट में दूसरे स्थान पर हीरो का ही एचएफ डीलक्स का कब्जा है। स्पलेंडर के समान ही यह मोटरसाइकल भी भारतीय बाजार में अच्छी बिक्री कर लेती है। मई 2019 में हीरो एचएफ डीलक्स ने 1,83,255 यूनिट की बिक्री की है। हालांकि आपको बता दें कि साल के शुरूआत में इस बाइक की बिक्री अच्छी नहीं दर्ज की गई थी।

यह रहे मई में बिकने वाले टॉप 10 बाइक, हीरो स्पलेंडर ने फिर मारी बाजी

अगर तीसरें स्थान की बात करे तो, यहां हीरो से अलग हो चुकी होंडा की सीबी शाइन का दबदबा है। जिसने मई महीने में 92,069 यूनिट बिक्री की है। जापान का यह ब्रांड भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प के सबसे बड़े प्रतिस्पर्धियों में से एक है। साथ ही होंडा सीबी शाइन इस सेगमेंट में भारत में होंडा का सबसे लोकप्रिय मॉडल में से एक है।

यह रहे मई में बिकने वाले टॉप 10 बाइक, हीरो स्पलेंडर ने फिर मारी बाजी

वही चौथे स्थान पर भारतीय कंपनी बजाज प्लसर 86,145 यूनिट की बिक्री के साथ काबिज है। पांचवे स्थान पर हीरो पैशन ने वापसी की है और मई के महीने में इसके 69,663 यूनिट बेच गए है।

यह रहे मई में बिकने वाले टॉप 10 बाइक, हीरो स्पलेंडर ने फिर मारी बाजी

छठे स्थान पर भी हीरो का ही ग्लैमर 69,379 यूनिट की बिक्री के साथ मौजूद है। वही सांतवे स्थान पर बजट फ्रेंडली बजाज प्लेटिना 59,938 यूनिट की बिक्री के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब रही है। टॉप 10 लिस्ट में टीवीएस की अपाचे को भी जगह दी गई, जिसकी मई के महीने में 41,398 यूनिट की बिक्री हुई है। वही बजाज सीटी को 38,709 यूनिट के साथ नौवें स्थान पर रखा गया है। अंत में रॉयल एनफील्ड 350 को 35,998 यूनिट की बिक्री के साथ दसवां स्थान प्राप्त हुआ है।

यह रहे मई में बिकने वाले टॉप 10 बाइक, हीरो स्पलेंडर ने फिर मारी बाजी

भारत में हीरो स्पलेंडर ने कम्युटर बाइक सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखा है। मई 2019 की इसकी बिक्री से साफ पता चलता है कि यह बाइक आज भी ग्राहकों की पहली पसंद है। दरअसल भारत में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक की लिस्ट कुछ खास बदलाव नहीं होता है।

यह रहे मई में बिकने वाले टॉप 10 बाइक, हीरो स्पलेंडर ने फिर मारी बाजी

खासकर लिस्ट में पांच शीर्ष बाइक के नाम में आपको ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। हालांकि इस लिस्ट को देश के टू-व्हीलर सेगमेंट में नए लॉन्च भी प्रभावित करते रहते है। लेकिन हीरो मोटोकॉर्प ने इस सेगमेंट में हमेशा से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी है और एंट्री लेवल कम्युटर सेगमेंट पर उसका एकक्षत्र राज है।

यह रहे मई में बिकने वाले टॉप 10 बाइक, हीरो स्पलेंडर ने फिर मारी बाजी

अप्रैल 2019 में भारतीय बाजार में बाइक्स की बिक्री में अप्रैल 2018 के मुकाबले 16.3 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। खास बात यह रही कि अप्रैल माह में महिंद्रा टू व्हीलर की एक भी बाइक नहीं बिकी है तथा हीरो, होंडा, रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों को घाटे का सामना करना पड़ा है।

यह रहे मई में बिकने वाले टॉप 10 बाइक, हीरो स्पलेंडर ने फिर मारी बाजी

मोटरसाइकिल क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल 2018 में 6,77,792 वाहन बेचे थे जबकि अप्रैल 2019 में कंपनी ने 16.2 की गिरावट झेलते हुए सिर्फ 5,67,932 यूनिट वाहन बेचे है। कंपनी ने 1 महीने के भीतर ही 5 नए वाहन बाजार में उतारे है।

यह रहे मई में बिकने वाले टॉप 10 बाइक, हीरो स्पलेंडर ने फिर मारी बाजी

वहीं होंडा बिक्री में 31.9 प्रतिशत की मार झेलते हुए अप्रैल 2019 में सिर्फ 4,32,767 यूनिट वाहन बेचे है, जबकि कंपनी ने अप्रैल 2018 में 6,35,824 यूनिट वाहन बेचे थे। कंपनी ने हाल ही में होंडा CBR650R को लॉन्च किया है जो कि एक प्रीमियम बाइक है।

यह रहे मई में बिकने वाले टॉप 10 बाइक, हीरो स्पलेंडर ने फिर मारी बाजी

भारत में साल दर साल प्रीमियम बाइक की बिक्री में बढ़त होते जा रही है तथा बाजार में यह सेगमेंट अपनी हिस्सेदारी बढ़ाये जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2013-14 में जहां 125-250cc सेगमेंट की कुल बिक्री में 14.3 रतिशत थी वह बढ़कर 17 प्रतिशत पहुंच गयी है।

यह रहे मई में बिकने वाले टॉप 10 बाइक, हीरो स्पलेंडर ने फिर मारी बाजी

वैसे ही 250-500cc सेगमेंट की हिस्सेदारी 2013-14 में 2 प्रतिशत थी वह अब बढ़कर 6 प्रतिशत हो गयी है। कुछ वाहन बेचने वालों का मानना है कि इस ट्रेंड के पीछे सामाजिक व आर्थिक कारण का एक संतुलन है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top-Selling Motorcycles In India For May 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X