टॉप सेलिंग बाइक जून 2019: हीरो स्प्लेंडर अब भी पहले नंबर पर

भारत में दोपहिया वाहन सेगमेंट में जून 2019 में स्कूटर के मुकाबले बाइक का अधिक दबदबा रहा है। बाइक सेगमेंट में जून 2018 के मुकाबले पिछले महीने की बिक्री में 8.7% की गिरावट दर्ज की गयी है, जो कि रुकने का नाम नहीं ले रही है।

टॉप सेलिंग बाइक जून 2019: हीरो स्प्लेंडर अब भी पहले नंबर पर

जून 2019 में भारतीय बाजार में बाइक की बिक्री 8,97,261 यूनिट रही है जबकि जून 2018 में यह 9,85,710 यूनिट थी। हालांकि बिक्री में गिरावट के बावजूद हीरो स्प्लेंडर ने अपना पहला स्थान बनाएं रखा है, इसकी 2,42,743 यूनिट बिक्री के साथ जून 2019 में 12.74% की गिरावट आयी है।

टॉप सेलिंग बाइक जून 2019: हीरो स्प्लेंडर अब भी पहले नंबर पर

लेकिन वहीं हीरो एचएफ डीलक्स की बिक्री में 5.64 की बढ़त दर्ज की गयी है। जून 2019 में इसकी 1,93,194 यूनिट बेचीं गयी है जो कि जून 2018 में 1,82,883 यूनिट थी। होंडा सीबी शाइन की बिक्री में 12.06 गिरावट के साथ 84,871 यूनिट बेचीं गयी है।

टॉप सेलिंग बाइक जून 2019: हीरो स्प्लेंडर अब भी पहले नंबर पर

शाइन को बिक्री के मामलें में कांटे की टक्कर देती हुई बजाज पल्सर चौथे नंबर पर रही है, इस बाइक की 83,008 यूनिट बेचीं गयी है। कंपनी की इस लोकप्रिय मॉडल में जून 2019 में बिक्री में 15.94% की वृध्दि दर्ज की गयी है।

टॉप सेलिंग बाइक जून 2019: हीरो स्प्लेंडर अब भी पहले नंबर पर

पांचवें स्थान पर फिर से हीरो ने हीरो ग्लैमर के साथ बाजी मारी है, इस बाइक की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 10.19% की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी ने जून 2019 में इस बाइक की 69,878 यूनिट बेचीं है जो कि जून 2018 में 63,417 यूनिट थी।

टॉप सेलिंग बाइक जून 2019: हीरो स्प्लेंडर अब भी पहले नंबर पर

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

छठवें स्थान पर बजाज ऑटो की लोकप्रिय कम्यूटर बाइक प्लेटिना ने 56,947 यूनिट के साथ अपना जगह बनाया है, इस बाइक की बिक्री में 58.96% की वृद्धि दर्ज की गयी है। पिछले साल जून में इसकी सिर्फ 35,825 यूनिट बेचीं गयी थी।

टॉप सेलिंग बाइक जून 2019: हीरो स्प्लेंडर अब भी पहले नंबर पर

हालांकि इसको कड़ी टक्कर देती हुई हीरो पैशन 56,143 यूनिट के साथ सातवें नंबर पर है। पैशन की बिक्री में 42.54% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जून 2018 में कंपनी ने इस वाहन की 97,715 यूनिट की बिक्री की थी।

Rank Model June 2019 June 2018 Diff %
1 Hero Splendor 2,42,743 2,78,169 -12.74
2 Hero HF Deluxe 1,93,194 1,82,883 5.64
3 Honda CB Shine 84,871 96,505 -12.06
4 Bajaj Pulsar 83,008 71,593 15.94
5 Hero Glamour 69,878 63,417 10.19
6 Bajaj Platina 56,947 35,825 58.96
7 Hero Passion 56,143 97,715 -42.54
8 Bajaj CT100 38,720 66,314 -41.61
9 TVS Apache 37,967 42,863 -11.42
10 Royal Enfield Classic 350 33,790 50,426 -32.99
टॉप सेलिंग बाइक जून 2019: हीरो स्प्लेंडर अब भी पहले नंबर पर

जहां बजाज की अन्य बाइक में बढ़त आयी है वहीं सीटी100 की बिक्री में 41.61% की बड़ी गिरावट आयी है। जून 2018 के 66,314 यूनिट के मुकाबले जून 2019 में 38,720 यूनिट वाहन बेचे गए है। कंपनी ने इसी के चलते नई बजाज सीटी110 को बाजार में लॉन्च कर दिया है।

टॉप सेलिंग बाइक जून 2019: हीरो स्प्लेंडर अब भी पहले नंबर पर

इस टॉप सेलिंग बाइक की लिस्ट में नौवें व दसवें स्थान पर क्रमशः टीवीएस अपाचे व रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है। यह दोनों कंपनियोंकी सिर्फ एक ही मॉडल इस लिस्ट में शामिल हो पायी है। इन दोनों ही बाइक की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है।

टॉप सेलिंग बाइक जून 2019: हीरो स्प्लेंडर अब भी पहले नंबर पर

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारत में दोपहिया वाहन की मांग में कमी आयी है और यह हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनी की गिरती बिक्री से साफ झलकती है। कंपनी इसके बावजूद नई मॉडल को बाजार में उतार चुकी है। आने वाले दिनों में बाजार की हालात में सुधार देखने को मिल सकते है, इसलिए कंपनियां भी नई मॉडल उतारने की तैयारी कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 motorcycle sales June 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X