टेक्नो इलेक्ट्रा ने भारत में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया लॉन्च, शुरूआती कीमत 42,000 रुपयें

पुणे स्थित इलेक्ट्रिक स्टार्ट अप स्कूटर टेक्नो इलेक्ट्रा ने भारतीय बाजार में अपने तीन नए उत्पाद को लॉन्च किया है। कंपनी अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर नियो, रैप्टर और इमर्ज का नाम दिया है।

टेक्नो इलेक्ट्रा ने भारत में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया लॉन्च, कीमत 42,000 रुपयें

भारतीय बाजार में नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 42,000 रुपयें रखी है। वहीं रैप्टर की 60,771 रुपयें और इमर्ज को 72,247 रुपयें की मूल्य के साथ कंपनी ने बाजार में उतारा है। यह सभी कीमते ऑन रोड पुणे है।

टेक्नो इलेक्ट्रा ने भारत में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया लॉन्च, कीमत 42,000 रुपयें

टेक्नो इलेक्ट्रा की तीनों स्कूटर में एक प्रमुख मॉडल है इमर्ज, इसको कंपनी ने रेट्रो क्लासिक डिजाइन की साथ उतारा है। इसमें एलईडी हेडलैंप, एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी पोर्ट और रिवर्स मोड स्विच के साथ कई सुविधाएं उपलब्ध करायी है।

टेक्नो इलेक्ट्रा ने भारत में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया लॉन्च, कीमत 42,000 रुपयें

कंपनी के तीनों स्कूटर में इमर्ज ही सिर्फ 48 वोल्ट का लिथियम आयन बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी को कंपनी ने 250डब्ल्यू बीएलडीसी मोटर के साथ जोड़ा है, जो एक बार में लगभग 70 से 80 किलोमीटर की रेंज देती है। इमर्ज में मौजूद लिथियम बैटरी पोर्टेबल है और पूर्ण चार्ज के बाद 4 से 5 घंटे तक चलती है।

टेक्नो इलेक्ट्रा ने भारत में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया लॉन्च, कीमत 42,000 रुपयें

टेक्नो इलेक्ट्रा इमर्ज पर संस्पेशन ड्यूटी टेलिस्कोपिक फॉर्क्स द्वारा डुअल शॉक अब्जॉर्बर के द्वारा पूरी की जाती है। साथ ही यह आगे ड्रम ब्रेक और पीछे डिस्क ब्रेक के साथ आता है।

टेक्नो इलेक्ट्रा ने भारत में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया लॉन्च, कीमत 42,000 रुपयें

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

वहीं कंपनी ने नियो और रैप्टर स्कूटर को अधिक पांरपरिक डिजाइन के साथ पेश किया है। रैप्टर को देख होंडा ग्राजिया के लुक की याद आती है। टेक्नो इलेक्ट्रा के दोनों ही स्कूटर फ्लैगशिप इमर्ज के समान फीचर्स और पॉवर देते है।

टेक्नो इलेक्ट्रा ने भारत में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया लॉन्च, कीमत 42,000 रुपयें

लेकिन कंपनी ने इन दोनों स्कूटरों की बैटरी को अलग रखा है। नियो और रैप्टर में सीसी एसिड बैटरी को उपलब्ध कराया गया है। साथ ही नियो में रिवर्स स्विच भी उपलब्ध नहीं है।

टेक्नो इलेक्ट्रा ने भारत में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया लॉन्च, कीमत 42,000 रुपयें

नियो और रैप्टर में एक जैसे 250 डब्ल्यू बीएलडीसी मोटर लगा है,जो 12वोल्ट 20 एच लीड एसिड बैटरी से संचालित होता है। नियो इलेकट्रिक स्कूटर प्रति चार्ज 60 से 65 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं रैप्टर सिंगल चार्ज पर 75 से 85 किलोमीटर की रेंज की दावा करता है।

टेक्नो इलेक्ट्रा ने भारत में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया लॉन्च, कीमत 42,000 रुपयें

ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्पेंशन, ब्रेक और ग्राउंड क्लीयरेंस (150 मिमी) के मामले में इमर्ज के समान ही हैं। रैप्टर इलेक्ट्रिक स्कूटर हालांकि 19.5-लीटर में तीन मॉडल के बीच सबसे अच्छा बूट स्पेस प्रदान करता है, अन्य दो 12-लीटर बूट स्पेस के साथ आते है।

टेक्नो इलेक्ट्रा ने भारत में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया लॉन्च, कीमत 42,000 रुपयें

टेक्नो इलेक्ट्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर पर विचार

250 वॉट के तहत होने के नाते, कंपनी का दावा है कि सभी तीन स्कूटरों को ड्राइविंग लाइसेंस के बिना भी सड़कों पर सवारी की जा सकती है। तीनों स्कूटर आरटीओ रजिस्ट्रेशन भी जरूरी नहीं हैं। टेक्नो इलेक्ट्रा के पास बिक्री और सेवा के लिए देश भर में 50 से अधिक डीलरशिप हैं। इन सभी कारनों से ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि यह ग्राहकों के बीच जल्दी पहुंचेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Techno Electra Launches Three New Electric Scooters In India — Prices Start From Rs 42,000. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 18, 2019, 12:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X