सुजुकी ने लांच किया V-Strom 650XT का नया अवतार

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार एडवेंचर टूअरर बाइक V-Strom 650XT ABS के नए फेसलिफ्ट वर्जन को आज लांच किया है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार एडवेंचर टूअरर बाइक V-Strom 650XT ABS के नए फेसलिफ्ट वर्जन को आज लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 7.46 लाख रुपये तय की गई है। इस नई फेसलिफ्ट वी स्ट्रोम 650 एक्सटी एबीएस में कंपनी ने कुछ खास बदलाव किया है जो कि इसे पिछले मॉडल से अलग बनाता है।

सुजुकी ने लांच किया V-Strom 650XT का नया अवतार

इस बाइक में कुछ एडिशनल फीचर्स दिए गये हैं ​जैसे कि इसमें नए हजार्ड लाइट और साइड रिफ्लैक्टर को शामिल किया गया है। इसके अलावा कॉस्मेटिक बदलाव के तौर पर इस बाइक को दो नए रंगों चैम्पियल येलो और पर्ल व्हाइट के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके अलावा इस बाइक में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है।

सुजुकी ने लांच किया V-Strom 650XT का नया अवतार

आपको बता दें कि, V-Strom 650XT ABS का डिजाइन अपने बड़े भाई वी स्ट्रोम 1000 से प्रेरित होकर किया गया है। ठीक उसी तरह के डिजाइन का इस्तेमाल इस बाइक में भी किया गया है। उपर बताये गये फीचर्स के अलावा इस बाइक में और कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कंपनी ने इस बाइक की कीमत में भी कोई परिवर्तन नहीं किया है इसे पिछले मॉडल की कीमत के साथ लांच किया गया है।

सुजुकी ने लांच किया V-Strom 650XT का नया अवतार

सुजुकी वी स्ट्रोम 650 एक्सटी को भारतीय बाजार में पहली बार पिछले साल पेश किया गया था। सुजुकी की हायाबुसा और जीएसएक्स एस750 के बाद ये तीसरी ऐसी बाइक है जिसे भारत में ही असेंबल किया जा रहा है। इस नई बाइक में उन सभी फीचर्स को शामिल किया गया है जो कि पिछले मॉडल में देखने को मिला था। इसमें थ्री वे हाइट एडजेस्टेबल विंड स्क्रीन, इजी स्टॉर्ट सिस्टम, सेमी डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और थ्री स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को शामिल किया गया है।

सुजुकी ने लांच किया V-Strom 650XT का नया अवतार

नई 2019 Suzuki V-Strom 650XT में कंपनी ने वही 645 सीसी की क्षमता का वी ट्वीन इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि बाइक को 70 बीएचपी की दमदार पॉवर और 62.3 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में 6 स्पीड मैलुअन गियरबॉक्स को लगाया गया है जो कि लांग ड्राइव के शौकीनों के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होती है। ये एक एडवेंचर टूअरर बाइक है इसलिए आप इस बाइक के साथ ऑफरोडिंग का भी खूब मजा ले सकते हैं।

सुजुकी ने लांच किया V-Strom 650XT का नया अवतार

नई वी स्ट्रोम 650 एक्सटी के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और​ पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंसन का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा फ्रंट में कंपनी ने 310 एमएम का डिस्क और पिछले हिस्से में 260 एमएम का डिस्क ब्रेक प्रयोग किया है। इस बाइक की ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें ड्यूअल चैनल एबीएस सिस्टम प्रयोग किया गया है।

सुजुकी ने लांच किया V-Strom 650XT का नया अवतार

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिडा ने इस बाइक के लांचिंग के मौके पर कहा कि "पिछले साल सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650XT के लॉन्च के बाद से हमें ग्राहकों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, हम 2019 में भी अपने ग्राहक के दिलों को जीतना चाहते हैं। हमें 2019 के संस्करण को पेश करने की बेहद खुशी है। नई 2019 सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650XT को आकर्षक फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है।"

सुजुकी ने लांच किया V-Strom 650XT का नया अवतार

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650XT पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650XT एक बेहद ही शानदार एडवेंचर टूअरर बाइक है। इसके अलावा भारतीय बाजार में अपने सेग्मेंट की ये बेहद ही किफायती बाइक है। कंपनी ने इस बाइक को कुछ नए फीचर्स और रंगों के साथ एक बार फिर से अपडेट किया है। पिछले साल जब इस बाइक को लांच किया गया था उसी वक्त से ये बाइक भारतीय बाजार में शानदार पदर्शन कर रही है। यही कारण है कि कंपनी ने इसके नए संस्करण को भारतीय बाजार में लांच किया है। यहां पर ये बाइक कावासाकी वर्सेस 650 को कड़ी टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Motorcycles India has launched their 2019 V-Strom 650XT ABS in India. The prices for the new 2019 model remains unchanged at Rs 7.46 lakh, ex-showroom (Delhi). Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X