सुजुकी ने इस साल बेचीं 7.5 लाख मोटरसाइकिल, सुजुकी एक्सेस रही सबसे आगे

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए कुल 7,47,506 मोटरसाइकिल बेचीं है। कंपनी ने इस बार भारत में अपनी पुरानी बिक्री के रिकॉर्ड को तोड़ा है, पिछले वर्ष सुजुकी ने 5,74,711 मोटरसाइकिल बेचीं थी।

सुजुकी ने इस साल बेचीं 7.5 लाख मोटरसाइकिल, सुजुकी एक्सेस रही सबसे आगे

मार्च 2019 की बात करें तो सुजुकी ने पिछले वर्ष मार्च के मुकाबले 25 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करते हुए कुल 58,701 मोटरसाइकिल बेचीं है। जो कि पिछले वर्ष से 11,853 मोटरसाइकिल ज्यादा है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़े यह जरूरी टिप्स

सुजुकी ने इस साल बेचीं 7.5 लाख मोटरसाइकिल, सुजुकी एक्सेस रही सबसे आगे

सुजुकी मोटरसाइकिल के प्रोडक्ट के हिसाब से भी काफी अच्छा रहा है। इस वर्ष कंपनी ने 125cc बर्गमैन स्ट्रीट जैसी टेक्नोलॉजिकली एडवांस बाइक को बाजार में उतारा है। साथ ही GSX-S750 व वी स्ट्रॉम 650XT जैसे बाइक्स भी पेश किये है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

सुजुकी ने इस साल बेचीं 7.5 लाख मोटरसाइकिल, सुजुकी एक्सेस रही सबसे आगे

इस अवसर पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के वॉइस प्रेसीडेंट देवाशीष हांडा ने कहा कि "हम वित्तीय वर्ष 2018-19 में 7.5 लाख मोटरसाइकिल की बिक्री कर बहुत उत्साहित है और अगले साल नई उचाईयों को चुने के लिए तैयार है।"

Most Read: पढ़िए नई कारों के रिव्यू

सुजुकी ने इस साल बेचीं 7.5 लाख मोटरसाइकिल, सुजुकी एक्सेस रही सबसे आगे

उन्होंने आगे कहा "सुजुकी एक्सेस कंपनी की देश में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल रही है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में हम 10 लाख मोटरसाइकिल बिक्री करने के लक्ष्य को पाने की और देख रहे है।"

Most Read: पढ़िए नये लॉन्च हुई कारों के बारे में

सुजुकी ने इस साल बेचीं 7.5 लाख मोटरसाइकिल, सुजुकी एक्सेस रही सबसे आगे

सुजुकी मोटरसाइकिल ने इस साल अपने गुरुग्राम वाले प्लांट से 40 वे लाख मोटरसाइकिल का उत्पादन करने का रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही इस साल कई कैंपेन चलाकर कंपनी ने नये वर्ग के ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है।

Most Read: पढ़िए नई बाइक्स के रिव्यू

सुजुकी ने इस साल बेचीं 7.5 लाख मोटरसाइकिल, सुजुकी एक्सेस रही सबसे आगे

भारत में सुजुकी मोटरसाइकिल की सुजुकी एक्सेस 125 भारत में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटरों में से एक है। इस स्कूटर के साथ ही कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाएं रखी है। सुजुकी ने इसके साथ ही अपनी सभी वैरिएंट्स को नए नियमों के तहत CBS व ABS फीचर के साथ लॉन्च किया है।

Most Read: पढ़िए वाहनों से जुड़ी यह रोचक खबरें

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Motorcycle India Sold 7.5 Lakhs Motorcycle in FY 2018-19. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 3, 2019, 10:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X