नई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.71 लाख रुपयें

सुजुकी मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी नई बाइक जिक्सर एसएफ 250 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में इसके लॉन्च का डेट रिलीज किया था तथा इसका टीजर भी जारी किया गया था।

नई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 लॉन्च प्राइस फीचर्स माइलेज

कंपनी ने जिक्सर एसएफ 250 की कीमत 1.70 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी है तथा इसके साथ साथ जिक्सर एसएफ 150 को भी 1.09 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

नई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 लॉन्च प्राइस फीचर्स माइलेज

सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 को एक नए डिजाइन के साथ लाया गया है जो कि GSX-R व हायबूसा बाइक्स से प्रेरित है। इस बाइक में कई जगह पर कट व क्रीस दिए गए है जो इसे और स्पोर्टी बनाते है। इसके टैंक भी बाइक के दमदार लुक को निखरता है।

नई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 लॉन्च प्राइस फीचर्स माइलेज

नई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 के स्टाइलिश डुअल एग्जॉस्ट मफलर, गोल्ड रंग के इंजन कवर, क्लिप ऑन हैंडलबार तथा एलईडी हेडलैम्प्स व एलईडी टेललाइट यूनिट इसके स्पोर्टीनेस को और भी बढ़ाते है।

Most Read: इस इंजीनियर ने बनाया पानी से चलने वाला इंजन, जापान में करेंगे पेशMost Read: इस इंजीनियर ने बनाया पानी से चलने वाला इंजन, जापान में करेंगे पेश

नई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 लॉन्च प्राइस फीचर्स माइलेज

नई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 में नया 249cc आयल कूल्ड सीगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 9000 आरपीएम पर 26.5 बीएचपी का पॉवर व 7500 आरपीएम पर 22.6 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

नई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 लॉन्च प्राइस फीचर्स माइलेज

जिक्सर एसएफ 250 के नए इंजन को परफॉर्मेंस व एफिसिएंसी का सही संतुलन माना जा रहा है। सुजुकी का दावा है कि यह बाइक 38.5 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करती है। इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है।

Most Read: अगर आप भी चलाते है ऐसी बाइक तो हो जाए सावधान, पुलिस कर रही है कार्यवाहीMost Read: अगर आप भी चलाते है ऐसी बाइक तो हो जाए सावधान, पुलिस कर रही है कार्यवाही

नई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 लॉन्च प्राइस फीचर्स माइलेज

सुजुकी ने इस बाइक में स्टाइलिश बॉडी ग्राफिक्स, एलईडी हेडलैंप व एलईडी टेललाइट, कंपनी का इजी स्टार्ट सिस्टम व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। नई जिक्सर एसएफ 250 में 17 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए है तथा उनमें एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दी है।

Most Read: यह है दुनिया की सबसे तेज ऑटो रिक्शा, 119 की स्पीड छूकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डMost Read: यह है दुनिया की सबसे तेज ऑटो रिक्शा, 119 की स्पीड छूकर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 लॉन्च प्राइस फीचर्स माइलेज

नई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 भारतीय बाजार में यामाहा फेजर 25, होंडा CBR 250R, केटीएम आरसी200 तथा बजाज पल्सर आरएस200 को टक्कर देगी। भारत में दिनोंदिन स्पोर्टबाइक सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Suzuki Gixxer SF 250 Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 20, 2019, 14:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X