नई तकनीक के साथ लांच हुई सुजुकी एक्सेस 125, जानिए कीमत और फीचर्स

जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय स्कूटर एक्सेस 125 को नई तकनीकी और फीचर्स के साथ लांच किया है।

जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय स्कूटर एक्सेस 125 को नई तकनीकी और फीचर्स के साथ लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस स्कूटर में कंपनी ने अब कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) का प्रयोग किया है। इसे कंपनी ने आगामी अप्रैल 2019 से लागू होने वाले सेफ्टी नॉर्म्‍स को ध्यान में रखकर लांच किया है। अब सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर ड्रम ब्रेक वैरिएंट को अपडेट कर के सीबीएस ब्रेकिंग का इस्तेमाल किया है। अब इस स्कूटर की कीमत 56,667 रुपये एक्सशोरूम हो गई है। पिछले मॉडल के मुकाबले इस स्कूटर की कीमत में बहुत ही मामूली बढ़ोत्तरी की गई है। इसमें तकरीबन 690 रुपये का इजाफा हुआ है।

नई तकनीक के साथ लांच हुई सुजुकी एक्सेस 125, जानिए कीमत और फीचर्स

कंपनी ने इस स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। वहीं पिछले मॉडल यानि की नॉन सीबीएस वैरिएंट की कीमत 55,977 रुपये है जिसकी बिक्री कंपनी आगामी अप्रैल माह के शुरू होने तक करेगी। इसके बाद इस स्कूटर की बिक्री बंद हो जायेगी।

MOST READ: बीते साल बिक्री के मामले में फिसड्डी साबित हुई ये कारें, कहीं आपकी कार भी तो नहींMOST READ: बीते साल बिक्री के मामले में फिसड्डी साबित हुई ये कारें, कहीं आपकी कार भी तो नहीं

नई तकनीक के साथ लांच हुई सुजुकी एक्सेस 125, जानिए कीमत और फीचर्स

आपको बता दें कि, सरकार ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए सभी वाहन निर्माताओं को निर्देश दिया है कि आगामी 2019 तक देश में 125 सीसी या फिर उससे ज्यादा की क्षमता के वाहनों में ड्रम ब्रेक सिस्टम हटा कर उसमें सीबीएस या फिर एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाए। सभी वाहन निर्माता सरकार के इसी आदेश के पालन को मद्देनजर रखते हुए अपने वाहनों को अपडेट कर रहे हैं।

नई तकनीक के साथ लांच हुई सुजुकी एक्सेस 125, जानिए कीमत और फीचर्स

सुजुकी एक्सेस 125 कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली सबसे बेहतरीन स्कूटर में से एक है इसके अलावा अपने सेग्मेंट में ये स्कूटर खासी लोकप्रिय है। इस स्कूटर को कंपनी आकर्षक लुक और डिजाइन से सजाया है। इसके अलावा ये स्कूटर 6 अलग अलग रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इस स्कूटर के मशहूर होने की सबसे खास बात ये है कि ये इसका वजन काफी हल्का है, इसका कुल वजन महज 101 किलोग्राम है जिसके चलते ये स्कूटर बेहतरीन राइडिंग के साथ शानदार परफार्मेंश प्रदान करती है।

MOST READ: इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैंMOST READ: इन 10 तरीकों से आप ड्रिंक एंड ड्राइव से बच सकते हैं

नई तकनीक के साथ लांच हुई सुजुकी एक्सेस 125, जानिए कीमत और फीचर्स

नई सुजुकी एक्सेस 125 में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। जिसमें आकर्षक एलॉय व्हील, एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वन पुश सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, फ्रंट पॉकेट, चार्जिंग सिस्टम को इसमें शामिल किया गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने 5.6 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक शामिल किया है। इसके अलावा इसका माइलेज भी अपने सेग्मेंट के अनुसार काफी शानदार है। ये स्कूटर तकरीबन 60 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

नई तकनीक के साथ लांच हुई सुजुकी एक्सेस 125, जानिए कीमत और फीचर्स

सुजुकी एक्सेस 125 में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन प्रयोग किया है जो कि स्कूटर को 8.4 बीएचपी का पॉवर और 10.2 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। आपको बता दें कि, इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने हालिया पेश की गई अपने बेहतरीन मैक्सी स्कूटर बर्गमैन स्ट्रीट में भी किया है।

MOST READ: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 लॉन्ग टर्म रिव्यू: जानिए कैसी है ये शानदार मैक्सी स्कूटरMOST READ: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 लॉन्ग टर्म रिव्यू: जानिए कैसी है ये शानदार मैक्सी स्कूटर

नई तकनीक के साथ लांच हुई सुजुकी एक्सेस 125, जानिए कीमत और फीचर्स

बिक्री की लिहाल से भी सुजुकी एक्सेस 125 काफी बेहतर है। ये स्कूटर भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। यदि आंकडों पर गौर करें तो कंपनी औसतन प्रतिमाह 40,000 युनिट सुजुकी एक्सेस 125 की बिक्री कर रही है।

नई तकनीक के साथ लांच हुई सुजुकी एक्सेस 125, जानिए कीमत और फीचर्स

सुजुकी एक्सेस 125 पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

सुजुकी भारतीय बाजार में लंबे अर्से से अपने वाहनों को पेश कर रही है। कंपनी भारतीय ग्राहकों के बीच अपनी एक अलग छवि बनाने में सफल हो चुकी है। नई सुजुकी एक्सेस 125 में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग कर इस स्कूटर को और भी बेहतर बना दिया गया है। जो कि ड्राइविंग के दौरान आपको आपात स्थिति में ब्रेक अप्लाई करने के दौरान बेहतर संतुलन भी प्रदान करेगा। ज्यादातर स्कूटरों में ब्रेकिंग के दौरान स्कीड करने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि उनके पहिए छोटे होते हैं। लेकिन इस स्कूटर के साथ अब इस बात का डर तकरीबन समाप्त हो जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से ये एक बड़ा बदलाव है। इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी ने पहले से ही बेहतरीन फीचर्स और तकनीकी का प्रयोग किया है जो कि इसे अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर बनाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Suzuki Motorcycle India has launched their most-popular scooter offering, the Access 125 in the Indian market. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X