हिमांचल प्रदेश के काजा और कीलोंग में खुला रॉयल एनफील्ड का सर्विस सेंटर

भारत में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल होना किसी रॉयल एहसास से कम नहीं है। रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल की दीवानगी यहां हमेशा से ही रही है। सभी वर्गों के लोग इसे पसंद करते है। रॉयल एनफील्ड के भारत में कई सर्विस सेंटर है। लेकिन देश में कई जगह ऐसे भी है, जहां रॉयल एनफील्ड के सर्विस सेंटर उपलब्ध नहीं था। खासकर उन जगहों पर जहां रॉयल एनफील्ड चलाने का सपना हर युवा का होता है।

हिमांचल प्रदेश के काजा और कीलोंग में खुला रॉयल एनफील्ड का सर्विस सेंटर

इनमें हिमांचल प्रेदेश के कई शहरों का नाम शामिल है। हर एक भारतीय युवा अपने जीवन में एक बार रॉयल एनफील्ड से पहाड़ों की सैर जरूर करना चाहता है। लेकिन इन जगहों पर रॉयल एनफील्ड के सर्विस सेंटर नहीं होने की वजह से कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।

हिमांचल प्रदेश के काजा और कीलोंग में खुला रॉयल एनफील्ड का सर्विस सेंटर

ग्राहकों के इस समस्या को समझते हुए कंपनी अपने सर्विस सेंटर के नेटवर्क को भारत के दूर-दराज वाले क्षेत्रों में भी उपलब्ध कराने का निश्चय कर लिया है। इसका उदहारण हाल ही में हिमांचल प्रदेश के काजा और कीलोंग में रॉयल एनफील्ड के नए सर्विस सेंटर में देखने को मिलता है।

हिमांचल प्रदेश के काजा और कीलोंग में खुला रॉयल एनफील्ड का सर्विस सेंटर

आपको बता दें कि हिमांचल प्रदेश का स्पिति जिला रॉयल एनफील्ड बाइकर्स के सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। सैकड़ों बाइकर्स यहां हर साल अपनी रॉयल एनफील्ड के साथ आते है। इसलिए कंपनी के लिए इन क्षेत्रों में सर्विस सेंटर खोलना अनिवार्य हो गया था।

हिमांचल प्रदेश के काजा और कीलोंग में खुला रॉयल एनफील्ड का सर्विस सेंटर

क्योंकि हिमालय रेंज में बाइक चलाना हर बाइकर के बकेट लिस्ट का प्रमुख हिस्सा होता है। क्योंकि हिमालय में रॉयल एनफील्ड की सवारी करना एक ऐसा अनुभव है, जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है। पहाड़ों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह एक सपने जैसा होता है।

हिमांचल प्रदेश के काजा और कीलोंग में खुला रॉयल एनफील्ड का सर्विस सेंटर

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

रॉयल एनफील्ड की यात्रा जो लोग पहले कर चुके होते है, वो इस अनुभव को दोबारा जीने के लिए बार-बार आते है। क्योंकि यह एक जादू जैसा होता है, जिसे जीने की इच्छा आपको एक नए उत्साह से भर देती है।

हिमांचल प्रदेश के काजा और कीलोंग में खुला रॉयल एनफील्ड का सर्विस सेंटर

रॉयल एनफील्ड से पहाड़ों की यात्रा करने वाले जगहों में लेह, काजा, कीलोंग और द्रास शामिल है। हालांकि रॉयल एनफील्ड का सर्विस सेंटर लेह में पहले से ही मौजूद है, जिसका विस्तार करते हुए कंपनी ने काजा और कीलोंग में दो नए सर्विस सेंटर को स्थापित किया है।

हिमांचल प्रदेश के काजा और कीलोंग में खुला रॉयल एनफील्ड का सर्विस सेंटर

बाइकर्स इन क्षेत्रों में जाने के लिए हमेशा रॉयल एनफील़्ड क्लासिक, रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड, रॉयल एनफील्ड बुलेट और रॉयल एनफील्ड हिमालयन को पसंद करते है। क्योंकि पहाड़ों के मनोरम दृश्य को रॉयल एनफील्ड की सवारी और भी खूबसूरत बनाने का कार्य करती है।

हिमांचल प्रदेश के काजा और कीलोंग में खुला रॉयल एनफील्ड का सर्विस सेंटर

वहीं इस चलन को बढ़ावा देने के लिए अब पहाड़ों में कई तरह के प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाने लगा है। रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकलल पहाड़ी क्षेत्रों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है। लेकिन अगर फिर भी किसी प्रकार की समस्या आती है, तो कंपनी के नए सर्विस सेंटर उस वक्त आपकी साहयता के लिए तत्पर रहते है।

हिमांचल प्रदेश के काजा और कीलोंग में खुला रॉयल एनफील्ड का सर्विस सेंटर

हालांकि कंपनी ने अभी अपने सर्विस सेंटर के आकार और क्षमता के बारे में विवरण फिलहाल स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन वे रॉयल एनफील्ड मानकों को पूरा करते हैं। रॉयल एनफील्ड के भारत में बिजनेस हेड शाजी कोशही ने कहा कि " हिमालय पिछले 60 सालों रॉयल एनफील्ड के लिए एक धार्मिक जगह रहा है और रफ्तार के दीवानों ने पहाड़ो की सैर रॉयल एनफील्ड पर हमेशा किया है।

हिमांचल प्रदेश के काजा और कीलोंग में खुला रॉयल एनफील्ड का सर्विस सेंटर

"हाल के वर्षों में इसकी संंख्या और भी तेजी से बढ़ी है। पहले से ज्यादा संख्या में लोग रॉयल एनफील्ड से हिमांचल प्रदेश के जिलों में यात्रा करते है। हिमांचल के काजा और कीलोंग में हमारे नए सर्विस सेंटर का उद्देशय रॉयल एनफील्ड के बाइकर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान करना है।"

हिमांचल प्रदेश के काजा और कीलोंग में खुला रॉयल एनफील्ड का सर्विस सेंटर

काजा और कीलोंग में रॉयल एनफील्ड के नए सर्विस सेंटर पर ड्राइवस्पार्क के विचार

हिमांचल के काजा और कीलोंग में रॉयल एनफील्ड के सर्विस सेंटर खोलने का उद्देश्य साफ है। कंपनी इससे अपने ग्राहकों के पहाड़ी सफर को और आरामदायक बनाना चाहती है।

हिमांचल प्रदेश के काजा और कीलोंग में खुला रॉयल एनफील्ड का सर्विस सेंटर

इन क्षेत्रों में रॉयल एनफील्ड के ग्राहकों की संख्या को देखते हुए सर्विस सेंटर के अच्छे व्यापार की भी उम्मीद की जा रही है। साथ ही हम यह भी उम्मीद कर रहे है कि कंपनी सर्विस सेंटर पर मोटरसाइकल के स्पेयर पार्टस की भी आपूर्ति को समय पर पूरा करते रहेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Sets Up Service Centres In Kaza & Keylong. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 10, 2019, 15:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X