रॉयल एनफील्ड सेल्स अगस्त 2019: क्लासिक 350 ने बनाये रखा है दबदबा

रॉयल एनफील्ड की मॉडल अनुसार अगस्त में बिक्री लिस्ट जारी कर दी गयी है। रॉयल एनफील्ड की अगस्त की इस बिक्री लिस्ट में पहले नंबर पर क्लासिक 350 बनी हुई है।

रॉयल एनफील्ड सेल्स अगस्त 2019: क्लासिक 350 ने बनाये रखा है दबदबा

कंपनी की मासिक सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की अगस्त 2019 में 23,433 यूनिट बेचीं गयी है। हालांकि यह अगस्त 2018 के मुकाबले 47.47 प्रतिशत कम है, इस दौरान 44,610 यूनिट की बिक्री की गयी थी।

रॉयल एनफील्ड सेल्स अगस्त 2019: क्लासिक 350 ने बनाये रखा है दबदबा

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की अगस्त 2019 में 11,824 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल के अगस्त के मुकाबले इसकी बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है, इस दौरान 10,680 यूनिट बेचे गए थे।

Rank Models Aug-19 Aug-18 YoY diff %
1 Royal Enfield Classic 350 23,433 44,610 -47.47
2 Royal Enfield Bullet 350 11,824 10,680 10.71
3 Royal Enfield Electra 350 4,998 2,484 101.21
4 Royal Enfield Thunderbird 350 3,843 7,422 -48.22
5 Royal Enfield 650 Twins 2,172 - -
6 Royal Enfield Himalayan 1,653 538 207.25
7 Royal Enfield Classic 500 702 1,658 -57.66
8 Royal Enfield Thunderbird 500 70 379 -81.53
9 Royal Enfield Bullet 500 57 243 -76.54
रॉयल एनफील्ड सेल्स अगस्त 2019: क्लासिक 350 ने बनाये रखा है दबदबा

रॉयल एनफील्ड ने हाल हु में क्लासिक 350 व बुलेट 350 का नया बेस वर्जन भारत में लॉन्च किया है। क्लासिक 350 एस व बुलेट 350 एक्स की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से कम रखी गयी है, जिस वजह से अगस्त 2019 में इनकी बिक्री में बढ़त देखी गयी है।

रॉयल एनफील्ड सेल्स अगस्त 2019: क्लासिक 350 ने बनाये रखा है दबदबा

तीसरे स्थान पर रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा 350 ने अपनी जगह बनाई है। पिछले माह इसकी 4998 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल अगस्त के मुकाबले इलेक्ट्रा 350 की बिक्री में 101 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।

रॉयल एनफील्ड सेल्स अगस्त 2019: क्लासिक 350 ने बनाये रखा है दबदबा

रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है, इसकी बिक्री में 48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी ने अगस्त 2019 में थंडरबर्ड 350 की 3843 यूनिट बेची है जबकि पिछले साल अगस्त में 7422 यूनिट बेचीं गयी थी।

रॉयल एनफील्ड सेल्स अगस्त 2019: क्लासिक 350 ने बनाये रखा है दबदबा

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में थंडरबर्ड 350 के सस्ते वैरिएंट पर काम कर रहा है ताकि इसकी बिक्री को भी पहले से बेहतर किया जा सके। हाल ही में थंडरबर्ड 350 के सस्ते वैरिएंट से जुड़ी जानकारी सामने आयी थो।

रॉयल एनफील्ड सेल्स अगस्त 2019: क्लासिक 350 ने बनाये रखा है दबदबा

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन बाइक इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर जगह बनाये हुए है, दोनों मॉडल की अगस्त 2019 में कुल 2172 यूनिट बेचीं गयी है। वर्तमान में इंटरसेप्टर 650 तथा कॉन्टिनेंटल जीटी 650 भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है।

रॉयल एनफील्ड सेल्स अगस्त 2019: क्लासिक 350 ने बनाये रखा है दबदबा

आखिरी पांच स्थानों पर 500 सीसी वाली बाइक तथा हिमालयन है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन की अगस्त 2019 में 1653 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 538 यूनिट के मुकाबले 207 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।

रॉयल एनफील्ड सेल्स अगस्त 2019: क्लासिक 350 ने बनाये रखा है दबदबा

इसके नीचे क्लासिक, बुलेट व थंडरबर्ड के 500 सीसी मॉडल है। क्लासिक 500 सातवें स्थान पर 702 यूनिट के साथ है तथा थंडरबर्ड व बुलेट 500 क्रमशः 70 व 57 यूनिट के साथ आठवें व नौवें स्थान पर है।

रॉयल एनफील्ड सेल्स अगस्त 2019: क्लासिक 350 ने बनाये रखा है दबदबा

ड्राइवस्पार्क के विचार

रॉयल एनफील्ड देश की सबसे लोकप्रिय ब्रांड में से एक है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 लगातार ग्राहकों की पसंद बने हुए है जिस वजह से बिक्री में भी पहले नंबर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield Model-Wise Sales In India For August. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, September 25, 2019, 17:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X