रॉयल एनफील्ड बाइक पर मिल रही अतिरिक्त वारंटी, जाने कैसे पा सकते हैं आप

रॉयल एनफील्ड अपनी बाइकों पर 4 साल/50,000 किलोमीटर तक की अतिरिक्त वारंटी दे रही है। यह वारंटी राइड स्योर प्रोग्राम के तहत है।

रॉयल एनफील्ड बाइक पर मिल रही अतिरिक्त वारंटी, जाने कैसे पा सकते है आप

राइड स्योर प्रोग्राम को तीन वर्ग में बांटा गया है। पहला ‘राइड स्योर बेसिक' जिसमें 2 साल से 4 साल तक की अतिरिक्त वारंटी है। दूसरा ‘राइड स्योर बेसिक प्लस' जिसमें दूसरे, तीसरे और चौथे साल के लिए रोडसाइड असिस्टेंट मिलता है।

रॉयल एनफील्ड बाइक पर मिल रही अतिरिक्त वारंटी, जाने कैसे पा सकते है आप

वहीं तीसरा प्रोग्राम ‘राइड स्योर प्रीमियम' है, जिसमें उपरोक्त सुविधाओं के साथ 4 साल तक रिप्लेसमेंट केबल, ब्रेक पैड और ब्रेक शू शामिल है। इस अतिरिक्त वारंटी को किसी भी अधिकृत डीलर से खरीदा जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड बाइक पर मिल रही अतिरिक्त वारंटी, जाने कैसे पा सकते है आप

इस वारंटी के अंतर्गत रॉयल एनफील्ड की क्लासिक , बुलेट और थंडरबर्ड को रखा गया है। फिलहाल अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि इस वारंटी में इंटरसेप्टर/कॉन्टिनेंटल जीटी 650 ट्विन और हिमालयन को रखा गया है।

रॉयल एनफील्ड बाइक पर मिल रही अतिरिक्त वारंटी, जाने कैसे पा सकते है आप

कौन सी चीजें अतिरिक्त वारंटी में कवर है ?

इस अतिरिक्त वारंटी में इंजन सिलेंडर हेड, फ्यूल टैंक, पुशरॉड किट, इंजन ब्लॉक असेम्बली, कार्बोरेटर, सभी सेंसर, गियरबॉक्स, मैग्नेटो कवर, सबफ्रेम, पिस्टन और कनेक्टिंग रॉड असेम्बली शामिल है।

रॉयल एनफील्ड बाइक पर मिल रही अतिरिक्त वारंटी, जाने कैसे पा सकते है आप

इसके अलावा स्प्रग क्लच, फ्यूल पाइप, फ्रेम असेम्बली, थ्रोटल बॉडी, केम प्लेट, स्टार्टर मोटर, रियर शॉकर, हाईड्रोलिक टेप्पेट, इंजन की सभी बियरिंग, ईसीयू, इंजन फ्लेशर यूनिट, आरएच कवर आदि शामिल है।

रॉयल एनफील्ड बाइक पर मिल रही अतिरिक्त वारंटी, जाने कैसे पा सकते है आप

अतिरिक्त वारंटी को कैसे क्लेम कर सकते हैं?

अगर आपकी बाइक ओरिजनल वारंटी में है तो आप राइड स्योर अतिरिक्त वारंटी को खरीद सकते है। वारंटी खरीदने से पहले आपको ध्यान रखना होगा कि बाइक की सारी सर्विसेज अधिकृत सर्विस सेंटर से हुई हो।

रॉयल एनफील्ड बाइक पर मिल रही अतिरिक्त वारंटी, जाने कैसे पा सकते है आप

राइड स्योर वारंटी के अंतर्गत आने वाला बाइक का कोई भी पुर्जा अगर खराब हो जाता है तो पुर्जा खराब होने के 3 तीन के अंदर आपको अपने नजदीकी अधिकृत रॉयल एनफील्ड सर्विस सेंटर को सूचना देनी होगी।

रॉयल एनफील्ड बाइक पर मिल रही अतिरिक्त वारंटी, जाने कैसे पा सकते है आप

रॉयल एनफील्ड की रेट्रो बाइक को भारत में बेहद पसंद किया जाता है। वर्तमान समय में रॉयल एनफील्ड की लाखों बाइक सड़क पर है और कंपनी द्वारा दी जा रही अतिरिक्त वारंटी से इन बाइक मालिकों को काफी फायदा हो सकता है। हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि आपकी बाइक ओरिजनल वारंटी के अंदर होनी चाहिए, तभी आप इस अतिरिक्त वारंटी का फायदा उठा पाएंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield offers 4 years 50k km extended warranty Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X