बुलेट ट्रेल्स 350 व ट्रेल्स 500 स्क्रैम्ब्ल इस तारीख को की जा सकती है लॉन्च

रॉयल एनफील्ड की नई बुलेट ट्रेल्स 350 व ट्रेल्स 500 स्क्रैम्ब्लर मोटरसाइकिल का झलक टीजर वीडियो में दिखाया गया है। रॉयल एनफील्ड इस मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जल्द ही बाजार में लॉन्च होने वाले इस मोटरसाइकिल की खूबियां इंटरनेट पर पहले ही लीक हो गयी है।

रॉयल एनफील्ड अपनी दो नई मोटरसाइकिल इस तारीख को कर सकता है लॉन्च

मोटरसाइकिल में कई नए बदलाव किये जा सकते है है जिससे रॉयल एनफील्ड की बुलेट लाइनअप की अन्य मोटरसाइकिल और इन नए दो स्क्रैम्ब्लर मोटरसाइकिल में फर्क देखा जा सकेगा।मोटरसाइकिल में क्रोम व ब्लैक दोनों में हेडलाइट के लिए प्रोटेक्टिव ग्रिल, फ्रंट सस्पेंशन सेटअप को फोर्क पट्टियों से सुरक्षित किया जा सकता है। फ्रंट तथा रियर मडगार्ड्स क्रोम से मिलता है तथा छोटा किया जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड अपनी दो नई मोटरसाइकिल इस तारीख को कर सकता है लॉन्च

इस मोटरसाइकिल में पॉलिशड स्पोकेड व्हील्स लगाए जा सकते है तथा खुरदुरे टायर का उपयोग किया जा सकता है। मोटरसाइकिल की फ्रेम एवं सबफ्रेम लाल या ग्रीन पेंट में उपलब्ध कराया जा सकता है।ट्रेल्स 350 व ट्रेल्स 500 को सिंगल सीटर बनाया गया है तथा पिछली सीट को हटाया गया है तथा उसकी जगह लगेज रैक लगाया जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड अपनी दो नई मोटरसाइकिल इस तारीख को कर सकता है लॉन्च

दोनों नई मोटरसाइकिल में रॉयल एनफील्ड के बुलेट 350 व 500 के समान इंजन को प्रयोग किया जा सकता है तथा उनका ऑउटपुट भी समान रखा जा सकता है। नए बुलेट ट्रेल 350 में 346cc सिंगल सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया जा सकता है जो 19 बीएचपी का पॉवर व 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

रॉयल एनफील्ड अपनी दो नई मोटरसाइकिल इस तारीख को कर सकता है लॉन्च

ब्रेक पैडल से लेकर स्विंगआर्म कैप, एग्जॉस्ट से लेकर रियर व्यू मिरर तक सभी चीजें शाइनिंग वाली हो सकती है तथा भारतीय ग्राहकों व रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल के दीवानों के बीच यह काफी पसंद की जाती है।

रॉयल एनफील्ड अपनी दो नई मोटरसाइकिल इस तारीख को कर सकता है लॉन्च

नई बुलेट ट्रेल 500 में 499cc का इंजन प्रयोग किया जा सकता है जो 27 बीएचपी का पॉवर व 41 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तथा बुलेट 350 व बुलेट 500 की तरह ही इन दोनों मोटरसाइकिल में 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड अपनी दो नई मोटरसाइकिल इस तारीख को कर सकता है लॉन्च

रॉयल एनफील्ड ने अभी इसकी तकनीकी जानकारियों के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है इसे भारतीय बाजार में इस 27 मार्च को उतारे जाने की संभावना है। हाल ही में कंपनी ने दो नई मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर 650 व कॉन्टीनेंटल जीटी 650 भारत में उतारा है जो भारतीय बाजार में धूम मचा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
roayal enfield can launch new bikes on this date. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 16, 2019, 11:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X