रॉयल एनफील्ड की बिक्री जून में घटी, 22 फीसदी तक आई गिरावट

रॉयल एनफील्ड कंपनी पिछले 100 सालों से अधिक समय से भारतीय मोटरसाइकल बाजार में पकड़ बनाएं हुए है। इस दौरान कंपनी ने कई उतार चढ़ाव भी देखे हैं। लेकिन इन सबके बीच यह मोटरसाइकल हर किसी के शान की सवारी के रूप में ही जानी जाती है।

रॉयल एनफील्ड के बिक्री जून में घटी, 22 फीसदी तक आई गिरावट

भारत में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल होना किसी रॉयल एहसास से कम नहीं है। यहां मोटरसाइकल की दीवानगी हमेशा से ही रही है। सभी वर्गों के लोग इसे पसंद करते है। अगर बात करे इसके निर्माण की तो इसे सबसे पहले ब्रिटीश फौज के लिए तैयार किया गया था। जिसके बाद रशियन फौज और 1954 फिर भारतीय फौज के लिए भी इस मोटरसाइकल को उपलब्ध कराया गया।

रॉयल एनफील्ड के बिक्री जून में घटी, 22 फीसदी तक आई गिरावट

रॉयल एनफील्ड इन दिनों फिर से खबरों में है। पिछले सप्ताह कंपनी ने एक अच्छी पहल करते हुए चेन्नई जल संकट पर ड्राइ वॉश तकनीक को अपनाने की घोषणा की थी। कंपनी के इस फैसले का सभी लोगों ने स्वागत किया था।

रॉयल एनफील्ड के बिक्री जून में घटी, 22 फीसदी तक आई गिरावट

वहीं रॉयल एनफील्ड से जुड़ी एक और खबर आ रही है। रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को जून महीने के सेल रिपोर्ट के आकड़े को जारी कर दिया है। कंपनी द्वारा दी गई सेल रिपोर्ट में रॉयल एनफील्ड के लिए अच्छी खबर नहीं है।

रॉयल एनफील्ड के बिक्री जून में घटी, 22 फीसदी तक आई गिरावट

युवाओं की पसंद और शान की सवारी कहे जानी वाली रॉयल एनफील्ड की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है। कंपनी द्वारा पेश किए गए आकड़े भी इसी ओर इशारा करते है। रॉयल एन्फील्ड के ही टू-व्हीलर डिवीजन के आयशर मोटर्स ने जून में कुल बिक्री में 58,339 यूनिट्स की बिक्री के साथ 22 फीसदी की गिरावट को दिखलाया है।

रॉयल एनफील्ड के बिक्री जून में घटी, 22 फीसदी तक आई गिरावट

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

वही इसके डोमेस्टिक बिक्री की बात करे तो रॉयल एनफील्ड ने जून में 55,082 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में कंपनी ने 72,588 यूनिट्स की बिक्री को दर्ज किया था।

रॉयल एनफील्ड के बिक्री जून में घटी, 22 फीसदी तक आई गिरावट

रॉयल एनफील्ड के तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कंपनी का निर्यात इस महीने पहले की तुलना में अधिक रहा है। इस महीने रॉयल एनफील्ड ने 3,257 यूनिट्स का निर्यात दर्ज किया है, जो पिछले साल के इसी महीने के दौरान 1,889 यूनिट्स था। इस बार इसमें 72 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है।

रॉयल एनफील्ड के बिक्री जून में घटी, 22 फीसदी तक आई गिरावट

रॉयल एनफील्ड की गिनती देश के सबसे शानदार मोटरसाइकलों में होती है। इसके कई मॉडल भारत में बहुत ही पसंद किए जाते है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में लगातार गिरावट कंपनी के लिए अच्छी खबर नहीं है। कंपनी को इसकी बिक्री में आ रही गिरावट के कारणों का पता लगाकर उस पर काम करना होगा, जिससे रॉयल एनफील्ड हमेशा की तरह सभी की शान की सवारी बनी रहे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield sales down 22 per cent at 58,339 units in june. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X