रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन की विदेशों में भी जबरदस्त मांग, उत्पादन 24,500 यूनिट के पार

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन को कुछ महीने पहले ही बाजार में लाया गया है तथा यह अपने सेगमेंट में अच्छी पकड़ बना चुका है। रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन बाइक का उत्पादन 24,500 यूनिट के पार चली गयी है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन प्रोडक्शन बिक्री 24,500 यूनिट पार

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 तथा कॉन्टिनेंटल 650 देश की सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम बाइक बन चुकी है, प्रतिमाह औसतन इसकी करीब 2000 यूनिट भारतीय बाजार में बिक रही है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन प्रोडक्शन बिक्री 24,500 यूनिट पार

जिस वजह से सिर्फ छह महीने में ही रॉयल एनफील्ड 650ट्विन की 12,445 यूनिट बेचीं जा चुकी है। इसकी बिक्री लगातार बेहतर हो रही है तथा अक्टूबर महीने में भी इसकी बिक्री अधिक रहने की उम्मीद है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन प्रोडक्शन बिक्री 24,500 यूनिट पार

भारत में साथ विदेशों में भी रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन की मांग भी अच्छी है तथा अब तक 12,110 यूनिट निर्यात की जा चुकी है। यह कंपनी की निर्यात बिक्री में अच्छा योगदान दे रही है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन प्रोडक्शन बिक्री 24,500 यूनिट पार

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन का निर्यात भी हर महीने अच्छे औसत से हो रही है तथा भारतीय बाजार जितने ही यूनिट अन्य देशों में भी भेजे गए है। यह कंपनी की बिक्री के लिए बहुत ही अच्छी बात है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन प्रोडक्शन बिक्री 24,500 यूनिट पार

सितंबर 2019 में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन की घरेलू बाजार में 1856 यूनिट तथा 2137 यूनिट निर्यात किये गए है। बीते महीने अधिक संख्या में 650 ट्विन बाइक निर्यात किये गए है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन प्रोडक्शन बिक्री 24,500 यूनिट पार

पिछले महीने में ही इंटरसेप्टर 650 तथा कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की 15,000 यूनिट की बिक्री किये जाने की खबर आयी थी। भारत में इंटरसेप्टर 650 की बिक्री इसके दूसरे मॉडल के मुकाबले अधिक हो रही है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन प्रोडक्शन बिक्री 24,500 यूनिट पार

वर्तमान में यह देश में 650 सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है जिस वजह से भी इसकी लोकप्रियता दिनोदिन बढ़ रही है। इस बाइक की वजह से भी यह सेगमेंट लोकप्रिय हो रही है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन प्रोडक्शन बिक्री 24,500 यूनिट पार

रॉयल एनफील्ड वर्तमान में अपने सभी मॉडल को बीएस-6 इंजन के साथ अपडेट करने में लगी हुई है। इन बाइक को कई बार टेस्टिंग करते भी देखा जा चुका है, जल्द ही इन्हें बाजार में उतारा जाएगा।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन प्रोडक्शन बिक्री 24,500 यूनिट पार

ड्राइवस्पार्क के विचार

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन बाइक कीमत व परफॉर्मेंस की वजह से देश के साथ साथ विदेशों में भी लोकप्रिय हो रही है। इंटरसेप्टर 650 कंपनी की लोकप्रिय बाइक में से एक बन गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield 650 Twins production crosses 24,500. Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 28, 2019, 12:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X