रॉयल एनफील्ड ने 650 ट्विन बाइक की कीमतें बढ़ाईं, जानें जेब पर कितनी भारी पडे़गी

रॉयल एनफील्ड ने भारत में 650 सीसी वेरिएंट के बाइक की कीमत में इजाफा किया है। कंपनी ने इंटरसेप्टर650 में 6000 रुपये वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी650 में 6400 रुपये की बढ़ोतरी की है।

रॉयल एनफील्ड ने 650 ट्विन बाइक की कीमतें बढ़ाईं, जानें जेब पर कितनी भारी पड़ेगी

अब इंटरसेप्टर650 और कॉन्टिनेंटल जीटी650 2.56 लाख और 2.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुवाती कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे। आपको बता दें की सितंबर के शुरुवात से ही कंपनी ने इन दोनों 650 सीसी मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।

रॉयल एनफील्ड ने 650 ट्विन बाइक की कीमतें बढ़ाईं, जानें जेब पर कितनी भारी पड़ेगी

यही नहीं, कंपनी ने 650 सीसी के मौजूदा कलर वेरिएंट के कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। इंटरसेप्टर650 सीसी मार्क थ्री, ऑरेंज क्रश, सिल्वर स्पेक्टर, रेविशिंग रेड, बेकर एक्सप्रेस, ग्लिटर और डस्ट जैसे छः कलर स्कीम में उपलब्ध है। शुरू के तीन कलर वेरिएंट की कीमत 2.56 लाख पर स्थिर है, इसमें कंपनी ने कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

रॉयल एनफील्ड ने 650 ट्विन बाइक की कीमतें बढ़ाईं, जानें जेब पर कितनी भारी पड़ेगी

वहीं रेविशिंग रेड और बेकर एक्सप्रेस की कीमत बढ़कर 2.64 लाख रुपये हो गई है। ग्लिटर और डस्ट की कीमत भी बढ़कर 2.76 लाख रुपये हो गई है।

रॉयल एनफील्ड ने 650 ट्विन बाइक की कीमतें बढ़ाईं, जानें जेब पर कितनी भारी पड़ेगी

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी650 पांच कलर स्कीम जैसे वेंचुरा ब्लू, ब्लैक मैजिक, डॉक्टर मेहम, आइस क्वीन और मिस्टर क्लीन में उपलब्ध है। 2.71 लाख रुपये से शुरू होने वाले वेंचुरा ब्लू और ब्लैक मैजिक की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

रॉयल एनफील्ड ने 650 ट्विन बाइक की कीमतें बढ़ाईं, जानें जेब पर कितनी भारी पड़ेगी

डॉक्टर मेहम और आइस क्वीन पेंट स्कीम वाले मॉडलों की कीमत बढ़कर 2.79 लाख रुपये हो गई है, वहीं मिस्टर क्लीन अब 2.92 लाख रुपये में मिलेगी। ये सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।

रॉयल एनफील्ड ने 650 ट्विन बाइक की कीमतें बढ़ाईं, जानें जेब पर कितनी भारी पड़ेगी

दोनों बाइक में 649 सीसी की लिक्विड कूल्ड ट्विन इंजन लगाए गए हैं, जो 47 बीएचपी की पॉवर के साथ 52 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करते हैं। दोनों बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं।

रॉयल एनफील्ड ने 650 ट्विन बाइक की कीमतें बढ़ाईं, जानें जेब पर कितनी भारी पड़ेगी

पिछले साल नवंबर में लांच होने के साथ ही दोनों बाइक भारतीय बाजार में छा गईं थीं। इन दमदार बाइक्स को भारतीय बाइक प्रेमी काफी पसंद कर रहे हैं।

रॉयल एनफील्ड ने 650 ट्विन बाइक की कीमतें बढ़ाईं, जानें जेब पर कितनी भारी पड़ेगी

ड्राइवस्पार्क के विचार

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी650 सीसी सेगमेंट में सबसे किफायती बाइक्स हैं। इनकी कीमत 400 सीसी सेगमेंट की केटीएम ड्यूक390 से भी कम है। हालांकि इन दोनों बाइक की भारतीय ग्राहकों के बीच अलग ही पहचान है लेकिन बजाज डोमिनोर400, हार्ले डेविडसन750 और स्ट्रीट रोड की भी भारतीय बाइक प्रेमियों के बीच मांग बढ़ रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield 650-Twins Price Hike: Upto Rs 6,400 Increase In Prices On Interceptor & Continental GT. Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X