रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन की बिक्री 11 हजार यूनिट के पार, बनी सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक

रॉयल एनफील्ड ने 650 ट्विन बाइक भारत में नवंबर 2018 में लॉन्च किया था और तब से इनकी बिक्री जबरदस्त रही है। इंटरसेप्टर 650 तथा कॉन्टिनेंटल GT 650 लॉन्च के बाद से अब तक देश की सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम बाइक बन चुकी है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन सेल्स रिपोर्ट: 11 हजार यूनिट पार

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन की मांग भारतीय बाजार में खूब है जिस वजह से इनका वेटिंग पीरियड भी 4-6 महीने तक पहुंच गया था। अब इन दोनों बाइक ने मिलकर बिक्री का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है तथा प्रतिस्पर्धी वाहनों को पीछे छोड़ दिया है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन सेल्स रिपोर्ट: 11 हजार यूनिट पार

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन बाइक ने 11000 यूनिट बिक्री का रिकॉर्ड छू लिया है तथा कुल अब तक इनकी 11,360 यूनिट बेची जा चुकी है। इस मामलें में इनकी प्रतिस्पर्धी बाइक जैसे अपाचे 310, निंजा 300, केटीएम ड्यूक 390 आसपास भी नहीं है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन सेल्स रिपोर्ट: 11 हजार यूनिट पार

बिक्री के मामलें में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन के पास बजाज डोमिनर 400 ही पहुंच पाया है लेकिन इसकी सिर्फ 6,215 यूनिट बेचीं गयी है। इस लिहाज से कंपनी की यह बाइक भारत में प्रीमियम बाइक की बिक्री में बहुत आगे निकल चुकी है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन सेल्स रिपोर्ट: 11 हजार यूनिट पार

जून माह में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन की 1751 यूनिट बेचीं गयी है जो कि मई के मुकाबले कम है। दोनों 650 मॉडल में इंटरसेप्टर 650 की मांग अधिक देखि गयी है वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की मांग उतनी नहीं है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन सेल्स रिपोर्ट: 11 हजार यूनिट पार

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन की लोकप्रियता के पीछे इसकी वाजिब कीमत को वजह बताया जा रहा है। इन बाइक को 2.5 लाख रुपयें (एक्सशोरूम) की शुरूआती कीमत पर उतारा गया है जो कि इस रेंज के अन्य बाइक से कम है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन सेल्स रिपोर्ट: 11 हजार यूनिट पार

भारत में रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन को लाकर कंपनी ने इस सेगमेंट में भी अपना दबदबा बना लिया है तथा देश में प्रीमियम बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। कंपनी जल्द ही अन्य बाइक की नई जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन सेल्स रिपोर्ट: 11 हजार यूनिट पार

वर्तमान में रॉयल एनफील्ड नई जनरेशन क्लासिक 350, थंडरबर्ड सहित कई मॉडल की टेस्टिंग कर रहा है तथा जल्द ही इन्हें भारतीय बाजार में उतारने वाला है। नई बाइक के बाद बिक्री पहले से और बढ़ सकती है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन सेल्स रिपोर्ट: 11 हजार यूनिट पार

ड्राइवस्पार्क के विचार

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन लॉन्च के बाद से कम कीमत और अच्छी परफॉर्मेंस की वजह से ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी थी। आने वाले दिनों में इसकी बिक्री के आकड़े और भी बढ़ सकते है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield 650 sales cross 11k. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 24, 2019, 10:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X