रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स बाइक बीएस-6 वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखी गयी

भारत में पिछले साल रॉयल एनफील्ड 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को लॉन्च किया गया था। इन दोनों मोटरसाइकल की बिक्री भी लगातार बढ़ी है। क्योंकि कंपनी एक बेहद ही लुभावने मूल्य पर रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकल को उपलब्ध कराया है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स बाइक बीएस-6 वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखी गयी

वहीं इससे जुड़ी एक और खबर आ रही है। कंपनी इसके बीएस 6 वर्जन पर काम कर रही है। रॉयल एनफील्ड 2020 तक रॉयल एनफील्ड के बीएस 6 वर्जन को लॉन्च कर सकती है। अभी हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स बाइक बीएस-6 वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखी गयी

भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई रॉयल एनफील्ड 650 की तस्वीरें भी सामने आई है। इन तस्वीरों में यह साफ दिख रहा है कि यह रॉयल एनफील्ड 650 का बीएस 6 वर्जन है। कंपनी की योजना इस मोटरसाइकल को इस साल के अंत में या 2020 की शुरूआत में लॉन्च करने की है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स बाइक बीएस-6 वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखी गयी

हालांकि बीएस 6 अपडेट के बाद से रॉयल एनफील्ड में कई नए परिवर्तन होता है। साथ ही इस अपडेट के बाद ग्राहकों को भी एक नया अनुभव मिलेगा। सामने आई तस्वीरों में मोटरसाइकल के बाहरी हिस्से में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स बाइक बीएस-6 वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखी गयी

लेकिन पिलियन राइडर के लिए बॉडी कलर सीट कवर की पेशकश की संभावाना है। आपको यह बता दें कि रॉयल एनफील्ड 650 में 648 सीसी का ट्विन सिलेंडर एयर ऑयल कूल्ड इंजन उपलब्ध होगी।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स बाइक बीएस-6 वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखी गयी

हालांकि यह एक पुरानी अपील हो सकती है। लेकिन इसमें इंटर्नल सभी आधुनिक है, जिससे बीएस 6 उत्सर्जन मानकों को अपग्रेड करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स बाइक बीएस-6 वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखी गयी

अभी वर्तमान रॉयल एनफील्ड दो पॉट मोटर के साथ 47 बीएचपी और 52 एनएम का टॉर्क विकसित करती है। साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि बीएस 6 वर्जन में समान आउटपुट के बॉल पार्क आकड़े होंगे। इसके साथ ही कंपनी 6 स्पीड गियरबॉक्स को भी बिना किसी बदलाव के रख सकती है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स बाइक बीएस-6 वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखी गयी

कंपनी सभी मोटरसाइकल को 350 सेगमेंट में अपग्रेज करेगी। यह सभी नए मॉड्यूलर जे प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे। इनमें बेहतर फ्रेम, नया इंजन और ट्रांसमिशन के साथ अतरिक्त सुविधाएं शामिल है। इसके साथ ही कंपनी इसे आकर्षक लुक भी दिया है।

रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स बाइक बीएस-6 वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखी गयी

वही यह भी उम्मीद की जा रही है कि रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की नई रेंज बीएस 6 समय सीमा (1 अप्रैल 2020) से पहले तैयार हो जाएगी। नई पीढ़ी के मॉडल का अनावरण ऑटो एक्सपो 2020 के मौके पर किया जाएगा जो फरवरी की शुरुआत में होने वाला है।

Image Source: Rushlane.Com

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield 650 BS6 spied testing ahead of launch. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X