रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए कंपनी ने लॉन्च किए एक्सेसरीज, मिल रहे हैं कई नए उपकरण

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के लिए 16 एग्जाॅस्ट पाइप के साथ रियर व्यू मिरर, हैंड गार्ड और कई अन्य एक्सेसरीज को लॉन्च किया है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए कंपनी ने लॉन्च किए एक्सेसरीज, मिल रहे हैं कई नए उपकरण

यह एग्जाॅस्ट पूरी तरह से कानूनी है और सरकार द्वारा निर्धारित उत्सर्जन और प्रदूषण मानकों के अनुसार बनाये गए हैं। इन सभी एक्सॉस्ट को बीएस-3 और बीएस-4 इंजन वाले बुलेट में भी लगाया जा सकता है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए कंपनी ने लॉन्च किए एक्सेसरीज, मिल रहे हैं कई नए उपकरण

कंपनी ने इन सभी एग्जाॅस्ट के ओरिजिनल उपकरण निर्माता द्वारा बनाए जाने की गारंटी दी है। नए एग्जाॅस्ट क्लासिक 350 में मिलने वाले स्टॉक एग्जाॅस्ट से 40 प्रतिशत हल्के हैं। इन्हे बनाने में जंग निरोधक स्टील का इस्तेमाल किया गया है। आइए नजर डालते हैं नजर डालते हैं इन एक्सेसरीज पर:

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए कंपनी ने लॉन्च किए एक्सेसरीज, मिल रहे हैं कई नए उपकरण

पीशूटर इंड कैप

पीशूटर इंड कैप एग्जॉस्ट में पॉपुलर इंदौरी स्टाइल के कैप लगाए गए हैं। इसमें ऑल-ब्लैक, ऑल-सिल्वर या सिल्वर और ब्लैक के साथ दो विकल्प दिए गौए हैं। पीशूटर इंड कैप की कीमत 3,600 रुपये रखा गया है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए कंपनी ने लॉन्च किए एक्सेसरीज, मिल रहे हैं कई नए उपकरण

स्ट्रैट कट इंड कैप

स्ट्रेट कट एंड कैप मूल रूप से ऐसे एग्जॉस्ट होते हैं जो बल्ब टेपर्स से पहले इंड-पाइप में कट गए होते हैं। क्लासिक 350 में यह एग्जॉस्ट काफी शानदार दीखते हैं। खरीदारों के पास ऑल-ब्लैक, ऑल सिल्वर या सिल्वर और ब्लैक के दो विकल्प हैं। इन एग्जॉस्ट कैप की कीमत 3,450 रुपये है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए कंपनी ने लॉन्च किए एक्सेसरीज, मिल रहे हैं कई नए उपकरण

स्लैश कट इंड कैप

इस साइलेंसर के अंत में एक कोण जैसा डिजाइन दिया गया है। स्लैश कट इंड कैप सबसे अधिक मांग वाले साइलेंसर हैं। खरीदारों के लिए ऑल-ब्लैक, ऑल सिल्वर या सिल्वर और ब्लैक के दो विकल्प दिए गए हैं। स्लैश कट इंड कैप एग्जॉस्ट की कीमत 3,300 रुपये है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए कंपनी ने लॉन्च किए एक्सेसरीज, मिल रहे हैं कई नए उपकरण

टेपर्ड इंड कैप

इन एग्जॉस्ट का डिजाइन बेहद आकर्षक है। यह एक्सॉस्ट सीधे है लेकिन इन्हे अंत में पतला रखा गया है। यह एग्जॉस्ट ब्लैक, सिल्वर और ब्लैक और सिल्वर के कॉम्बिनेशन में दो विकल्पों में उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 3,450 रुपये रखा गया है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए कंपनी ने लॉन्च किए एक्सेसरीज, मिल रहे हैं कई नए उपकरण

टूरिंग मिरर

कई लोगों का यह मानना है कि रॉयल एनफील्ड के स्टॉक मिरर उपयोगी नहीं हैं क्योंकि बाइक में ज्यादा कंपन होने के कारण इन मिरर में कुछ भी साफ नहीं दीखता है। इस समस्या को दूर करते हुए रॉयल एनफील्ड ने नए टूरिंग मिरर लॉन्च लिए हैं जो स्टॉक मिरर से ज्यादा स्थिर और मजबूत हैं। इन टूरिंग मिरर की कीमत 4,000 रुपये राखी गई है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए कंपनी ने लॉन्च किए एक्सेसरीज, मिल रहे हैं कई नए उपकरण

सम्प गार्ड

कंपनी ने 2650 रुपये की कीमत पर सम्प गार्ड भी उपलब्ध करा रही है। ये सम्प गार्ड बाइक के इंजन और निचले फ्रेम को चट्टानों और पत्थरों से सुरक्षित रखेगी। जिन लोगों को ऑफ टूरिंग पसंद है उन्हें यह सम्प गार्ड जरूर लगवाना चाहिए।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए कंपनी ने लॉन्च किए एक्सेसरीज, मिल रहे हैं कई नए उपकरण

हैंड गार्ड किट

रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के लिए हैंड गार्ड किट भी पेश किया है। यह किट दुर्घटना के दौरान बाइक के क्लच और ब्रेक लीवर को सुरक्षित रखेगा। कंपनी का कहना है कि यह किट चालक की थकन भी कम करेगा। हैंड गार्ड की कीमत 2,200 रुपये राखी गई है।

इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के लिए पैनियर माउंट, मिलिट्री पैनियर, सीट कवर और हेडलाइट वाइजर जैसे कई अन्य एक्सेसरीज भी लॉन्च किया है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए कंपनी ने लॉन्च किए एक्सेसरीज, मिल रहे हैं कई नए उपकरण

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए 'मेक यॉर ओन' प्रोग्राम चला रही है। इस प्रोग्राम का लाभ कंपनी की नई बाइक के खरीद पर उठाया जा सकेगा। फिलहाल यह प्रोग्राम दिल्ली एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद के ग्राहकों के लिए वैध है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए कंपनी ने लॉन्च किए एक्सेसरीज, मिल रहे हैं कई नए उपकरण

ड्राइवस्पार्क के विचार

अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक में अलग से एक्सेसरीज लगवाने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। ग्राहक अब कंपनी की ब्रांडेड एक्सेसरीज लगवा सकते हैं और वारंटी की भी समस्या नहीं होगी। हालांकि, कंपनी को बहुत पहले ही इन एक्सेसरीज को उपलब्ध करवाना चाहिए था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield 350 Classic accessories launched 16 exaust, touring mirrors and more. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 20, 2019, 11:54 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X