रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स: बुकिंग विकल्प, आर्टिफिशियल साउंड सहित यह है उपलब्ध

रिवोल्ट ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक्स एक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से कनेक्ट किये जा सकते है जप कि राइडर को कई फीचर्स संचालित करने की सुविधा देता है।

रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स बुकिंग विकल्प आर्टिफिशियल साउंड जानकारी

इसके साथ रिवोल्ट एप्प के माध्यम से कई और भी अन्य काम किये जा सकते है। हम आपके लिए इस एप्लिकेशन के फीचर्स सहित सभी जुड़ी जानकारियां लेकर आये है ताकि आप इसे आपको चलाने में कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स बुकिंग विकल्प आर्टिफिशियल साउंड जानकारी

रिवोल्ट के मोबाइल एप्लिकेशन को "MyRevolt" नाम दिया गया है तथा इसका डिजाइन बहुत ही अच्छा और आसान है। इसमें कई विकल्प दिए गए है जिसके माध्यम से ओनर इस बाइक की कई चीजों को कंट्रोल कर सकते है।

रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स बुकिंग विकल्प आर्टिफिशियल साउंड जानकारी

इस मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आप बाइक को शुरू कर सकते है, साथ ही इसस आप बाइक की राइडिंग मोड को बदल सकते है तथा तीनो मोड ईको, नार्मल व स्पोर्ट में से कोई भी अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते है।

रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स बुकिंग विकल्प आर्टिफिशियल साउंड जानकारी

जैसा कि हम जानते है इलेक्ट्रिक वाहनों में एग्जॉस्ट नोट नहीं होते तथा सिर्फ मोटर की हल्की आवाज बस होती है लेकिन इन इलेक्ट्रिक बाइक्स को चलाते समय बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए कंपनी ने आरवी400 प्रीमियम में स्पीकर जोड़ा है।

रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स बुकिंग विकल्प आर्टिफिशियल साउंड जानकारी

राइडर अपने अनुसार एग्जॉस्ट नोट का चुनाव मोबाइल एप्प के माध्यम से कर सकते है। इसमें चार प्री सेट एग्जॉस्ट नोट विकल्प रिवोल्ट, रोअर, रिबेल तथा रेज दिए गए है। ग्राहक इसकी आवाज को भी सेट कर सकते है।

रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स बुकिंग विकल्प आर्टिफिशियल साउंड जानकारी

हालांकि अगर आप चाहें तो इस आर्टिफिशियल को बंद कर सकते है। इस एप्प के माध्यम से आप सिर्फ बाइक में लगे स्पीकर ही संचालित कर सकते है, इसके अलावा और कुछ नहीं चलाया जा सकता है।

रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स बुकिंग विकल्प आर्टिफिशियल साउंड जानकारी

यह माई रिवोल्ट एप्प जब बाइक की बैटरी कम होती है तो नोटिफिकेशन भेजकर पहले से आगाह करता है। इस एप्प से आप 'रिवोल्ट स्विच' सेंटर को भी ढूंढ सकते है। इन सेंटर पर जाकर आप अपनी बैटरी बदल सकते है, 31 दिसंबर तक बैटरी फ्री में बदल सकते है, उसके बाद सामान्य चार्ज लिए जाएंगे।

रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स बुकिंग विकल्प आर्टिफिशियल साउंड जानकारी

इस एप्प से आप बैटरी पैक आर्डर करके अपने घर पर भी मंगवा सकते है। इसमें आप दिन, समय तथा डिलीवरी का लोकेशन सभी चुन सकते है। यह बैटरी बदलने की सुविधा शहर में इलेक्ट्रिक वाहन को चलाने को अनुभव को बेहतर कर सकती है।

रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स बुकिंग विकल्प आर्टिफिशियल साउंड जानकारी

इन सुविधाओं के साथ ही यह मोबाइल एप्लिकेशन कई जानकारियां व विकल्प भी उपलब्ध कराता है। इससे बाइक के जियोफेंसिंग सुविधा को शुरू किया जा सकता है, जिससे बाइक जब भी एक नियत दूरी से बाहर जायेगी तो आपको जानकारी पहुंचा देगी।

रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स बुकिंग विकल्प आर्टिफिशियल साउंड जानकारी

इसमें 'माई बाइक' का भी विकल्प दिया गया है जो कि बाइक से जुड़ी जानकारियां प्रदान करता है। आप बाइक की बैटरी हेल्थ, सर्विस रिकॉर्ड, लोकेशन सहित कई जानकारियां देख सकते है। इससे आप बाइक की लोकेशन भी अन्य लोगों को भी भेज सकते है।

रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स बुकिंग विकल्प आर्टिफिशियल साउंड जानकारी

इसमें 'माई ट्रिप' फीचर भी दिया गया है जो कि आपके ट्रैवल की जानकारी देता है जिसमें स्टार्ट से एंड लोकेशन, सफर की दूरी, समय में लगा समय, सफर का दिन, औसत गति तथा बैटरी खपत की जानकारी शामिल है।

रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स बुकिंग विकल्प आर्टिफिशियल साउंड जानकारी

इसके 'माई स्विच' विकल्प के माध्यम से आपने रिवोल्ट स्विच सेंटर पर जितनी बार भी बैटरी स्विच किये है उसकी जानकारी जान सकते है। इस एप्लिकेशन में आप एमर्जेन्सी कांटेक्ट भी जोड़ सकते है।

रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स बुकिंग विकल्प आर्टिफिशियल साउंड जानकारी

खास बात है कि इस एप्प के माध्यम से आप रिवोल्ट की बाइक भी बुक कर सकते है। इस तरह यह एप्लिकेशन लोगों के लिए भी काम की है जो यह बाइक अभी तक नहीं खरीदे है।

रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स बुकिंग विकल्प आर्टिफिशियल साउंड जानकारी

रिवोल्ट आने वाले समय में चौथी राइडिंग मोड 'नाइट्रो' भी लाने वाला है जो कि बाइक की अधिकतम गति को और भी बढ़ा देगा। रिवोल्ट ने आरवी300 तथा आरवी400 तथा आरवी400 प्रीमियम को लॉन्च कर दिया है। पढ़े इनके लॉन्च से जुड़ी सभी जानकारियां

रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन फीचर्स बुकिंग विकल्प आर्टिफिशियल साउंड जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

अधिकतर कंपनियां सिर्फ ओनर के लिए एप्प को डिजाइन करते है लेकिन रिवोल्ट मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भावी ग्राहकों तक पहुंचना चाहता है इसलिए इसमें बाइक बुक करने की भी सुविधा दी गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Revolt Mobile Application Features Explained: Artificial Sounds, Booking Options & More. Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 30, 2019, 18:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X