रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की ईएमआई नहीं की जमा, तो कंपनी करेगी जब्त

भारत में रिवॉल्ट इन्टेलिकॉर्प ने इलेक्ट्रिक कम्यूटर मोटरसाइकिलों का पहले सेट पेश किया गया है। वहीं इसकी एमआरपी (माय रिलोल्ट प्लान) के नाम से एक अनूठी खुदरा योजना भी जारी की गई है। इसकी एमआरपी का उद्देश्य मोटरसाइकिल को समाजिक आर्थिक विभाजनों में बहुत सुलभ बनाना है।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की ईएमआई नहीं की जमा, तो कंपनी करेगी जब्त

कंपनी की योजना शुरूआत में एमआरपी को न तो लीज या किराये से हटकर मोटरसाइकिल की लागतों को मिलाकर ईएमआई योजना की तरह है। यहां ये ध्यान देना चाहिए कि रिवोल्ट आरवी300 और आरवी400 केवल एमआरपी के माध्यम से बिना किसी डाउन पेमेंट के खरीदा जा सकता है।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की ईएमआई नहीं की जमा, तो कंपनी करेगी जब्त

हालांकि कंपनी ने यह साफ किया है कि कोई भी पूरी राशि का भुगतान करके इन मोटरसाइकिलों को खरीद नहीं सकता है। लेकिन वहीं कंपनी के तरफ से यह भी संकेत दिया गया है कि ग्राहक की प्रतिक्रिया के आधार पर भविष्य में चीजें बदल सकती हैं।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की ईएमआई नहीं की जमा, तो कंपनी करेगी जब्त

फिलहाल एमआरपी के अनुसार आरवी 300 के लिए ईएमआई, आरवी 400 बेस और आरवी 400 प्रीमियम 37 महीने की अवधि के लिए 2,999 और 3,499 और 3,999 रुपयें की कीमत हैं।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की ईएमआई नहीं की जमा, तो कंपनी करेगी जब्त

वहीं कंपनी अपनी वित्तीय व्यवहार्यता के आधार पर ग्राहकों की पात्रता के बारे में निर्णय लेने का अधिकार सुरक्षित रख सकती है। लेकिन कोई वाहन मालिक किस्त का भुगतान करने में विफल रहता है, तो वाहन को पुनर्प्राप्त करने के लिए रिवोल सरकारी नियमों का पालन करेगा।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की ईएमआई नहीं की जमा, तो कंपनी करेगी जब्त

सरकारी नियमों के अनुसार, किस्त का भुगतान करने में विफलता के एक महीने के भीतर ग्राहक को पहले नोटिस दिया जाता है और फिर औपचारिकताओं के साथ आगे बढ़ने से पहले बाद के चरण में दूसरे नोटिस के साथ पालन करना होगा।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की ईएमआई नहीं की जमा, तो कंपनी करेगी जब्त

कंपनी के संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया कि वाहन को लगाने का निर्णय लेने से पहले भुगतान स्थिति को सुलझाने के लिए ग्राहक के साथ कंपनी की कई बातचीत होगी।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की ईएमआई नहीं की जमा, तो कंपनी करेगी जब्त

लेकिन अगर ग्राहक मासिक भुगतान के साथ जारी रखने में असमर्थ है, तो कंपनी से संपर्क करना और कुछ औपचारिकताओं के बाद अनुबंध को भंग कर दिया जाएगा।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की ईएमआई नहीं की जमा, तो कंपनी करेगी जब्त

हालांकि इस अनूठी योजना में कई चीजों की आवश्यकता है, जिनमें ओईएम भी शामिल है। यह उपभोक्ताओं के लिए एक आकर्षक प्रस्ताव है। वहीं प्रतिद्वंदियों के लिए दो ओईएम योजना पर नजर बनाएं रखने का अवसर है। यह रिवोल्ट की एमआरपी के लिए ग्राहकों से प्रतिक्रिया की बारीकी से निगरानी कर सकेंगे।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की ईएमआई नहीं की जमा, तो कंपनी करेगी जब्त

भारत में अब तक रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को केवल दिल्ली और पुणे में ही उपलब्ध कराया गया है। लेकिन कंपनी की योजना निकट भविष्य में देश के अन्य महत्वपूर्ण शहरों में रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को उपलब्ध कराने की है।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की ईएमआई नहीं की जमा, तो कंपनी करेगी जब्त

रिवोल्ट इन्टेलिकॉर्प इस दिशा में काम भी तेजी से कर रही है। साथ ही कंपनी दोनों शहरों में इसकी मांग पर भी लगातार नजर बनाये हुए है। रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को नवंबर 2019 तक बेचा जाना है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Revolt electric motorcycle will be impounded if the owner fails to pay EMI. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 9, 2019, 14:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X