रिवोल्ट आरवी300 व आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक्स अक्टूबर तक के लिए बिकी, नवंबर की बुकिंग हुई शुरू

रिवोल्ट आरवी300 व आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक्स अक्टूबर तक के लिए बिक गयी है। रिवोल्ट मोटर्स ने नवंबर-दिसंबर बैच की बुकिंग शुरू कर दी है। वर्तमान में यह इलेक्ट्रिक बाइक्स सिर्फ दिल्ली व पुणे में उपलब्ध है।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स बुकिंग बंद अक्टूबर तक नवम्बर बुकिंग शुरू

रिवोल्ट मोटर्स ने पिछले हफ्ते ही अपनी दो नई इलेक्ट्रिक बाइक आरवी300 व आरवी400 को लॉन्च किया है। इसे पहले से ही अच्छी प्रतिक्रया मिल रही थी तथा कीमत का खुलासा किये जाने के बाद इनके प्रति बहुत ही दीवानगी देखी जा रही है।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स बुकिंग बंद अक्टूबर तक नवम्बर बुकिंग शुरू

कंपनी ने दरअसल इन आर्टफिशियल तकनीक वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स को मासिक शुल्क पर उतारा है, जिस वजह से एकमुश्त कीमत चुकानी की जरुरत नहीं पड़ेगी। यह हर वर्ग के लिए सुविधाजनक है जिस वजह से इसे अच्छी बुकिंग प्राप्त हुई है।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स बुकिंग बंद अक्टूबर तक नवम्बर बुकिंग शुरू

रिवोल्ट मोटर्स ने आज घोषणा किया है कि कंपनी सितंबर व अक्टूबर के लिए बुकिंग नहीं ले रही है तथा नवंबर-दिसंबर 2019 में मिलने वाली डिलीवरी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। रिवोल्ट अधिक बुकिंग मिलने पर रुकना नहीं चाहती है।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स बुकिंग बंद अक्टूबर तक नवम्बर बुकिंग शुरू

कंपनी सिर्फ दिल्ली व पुणे में इन इलेक्ट्रिक बाइक्स को उपलब्ध करा रही है तथा देश के अन्य शहरों में आगामी चार महीनों में लॉन्च करने वाली है। हालांकि अन्य शहरों में लॉन्च करने की कोई तारीख नहीं तय की गयी है।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स बुकिंग बंद अक्टूबर तक नवम्बर बुकिंग शुरू

लॉन्च के बाद से ही आरवी300 व आरवी400 चर्चा का विषय बन गए है, चाहे फीचर्स की बात हो, कीमत की या वारंटी की, सभी मुद्दों पर इस बाइक ने बाजी मार ली है। जिस वजह से इसकी बुकिंग इतनी जल्द ही हो गयी।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स बुकिंग बंद अक्टूबर तक नवम्बर बुकिंग शुरू

रिवोल्ट मोटर्स आरवी300 को सिर्फ 2999 रुपयें तथा आरवी के बेस वैरिएंट को 3499 रुपयें व प्राइम वैरिएंट को 3999 रुपयें के मासिक शुल्क में उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने इसे एमआरपी (माई रिवोल्ट प्लान) के रूप में लाया है।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स बुकिंग बंद अक्टूबर तक नवम्बर बुकिंग शुरू

बात करें फीचर्स की तो इन इलेक्ट्रिक बाइक्स में एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि दिये है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक की मदद से इनको मोबाइल एप्प से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स बुकिंग बंद अक्टूबर तक नवम्बर बुकिंग शुरू

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स एप्प के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के फंक्शन जैसे जियोफेंसिंग, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, चार्जिंग स्टेशन लोकेशन, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन तथा रियल टाइम व्हीकल व बैटरी हेल्थ को चलाने के काम आता है।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स बुकिंग बंद अक्टूबर तक नवम्बर बुकिंग शुरू

रिवोल्ट मोटर्स की इन इलेक्ट्रिक बाइक की दीवानगी को देखते हुए कंपनी अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर सकता है जिसे लॉन्च के समय दिखाया गया था। यह कैफे रेसर स्टाइल की इलेक्ट्रिक बाइक है।

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स बुकिंग बंद अक्टूबर तक नवम्बर बुकिंग शुरू

ड्राइवस्पार्क के विचार

रिवोल्ट मोटर्स की आरवी300 व आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक इलेक्ट्रिक वाहनों सहित बाइक खरीदारी के क्षेत्र में एक क्रांति लेकर आयी है तथा अक्टूबर तक इनकी बिक्री हो जाना भारत में इन इलेक्ट्रिक बाइक की लोकप्रियता को दर्शाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Revolt electric motorcycle sold out till October, Booking open for Nov 2019. Read in Hindi.
Story first published: Monday, September 2, 2019, 12:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X