रतन टाटा इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स में करेंगे निवेश, जानिये क्या है खास

देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा द्वारा फिर से एक स्टार्ट-अप में निवेश करने की खबर आयी है। रतन टाटा पुणे आधारित इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्ट-अप टॉर्क मोटर्स में निवेश करने वाले है।

रतन टाटा निवेश: इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स में किया

रतन टाटा द्वारा टॉर्क मोटर्स में निवेश किये जाने की खबर ऐसे समय में आयी है जब कंपनी कुछ ही महीनों में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक टी6एक्स को लॉन्च करने वाला है।

रतन टाटा निवेश: इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स में किया

रतन टाटा के द्वारा टॉर्क मोटर्स में अघोषित रुपयें निवेश किये गए है। निवेश की गयी राशि का भी तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन आने वाले दिनों में इस पर कोई जानकारी मिल सकती है।

रतन टाटा निवेश: इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स में किया

बतातें चले कि टॉर्क मोटर्स देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी है तथा कंपनी देश में सबसे पहले इलेक्ट्रिक बाइक लाना चाह रही थी। लेकिन रिवोल्ट मोटर्स ने कंपनी को इस मामलें में पीछे छोड़ दिया है।

रतन टाटा निवेश: इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स में किया

रतन टाटा ने टॉर्क मोटर्स में निवेश करने के बारें में बयान जारी किया है कि "पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों के बर्ताव में बहुत बदलाव देखनें को मिला है। यह इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है तथा मैं टॉर्क मोटर्स टीम के कदमों से प्रभावित हूं।"

रतन टाटा निवेश: इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स में किया

टॉर्क मोटर्स की पहली बाइक टी6एक्स को जल्द ही भारतीय बाजार में लाया जाना है। इस बाइक में कंपनी का टिरोस (टॉर्क इंट्यूटिव रिस्पॉन्स ऑपरेटिंग सिस्टम) लगाया गया है। यह बाइक के रेंज, पॉवर आदि के बारें में जानकारी देती है।

रतन टाटा निवेश: इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स में किया

टॉर्क का कहना है कि उनकी पहली बाइक में लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है तथा इसकी मदद से बाइक सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।

Most Read: विधायक बनने पर रोक दूंगा ट्रैफिक जुर्माना, हरियाणा के नेता का गजब बयानMost Read: विधायक बनने पर रोक दूंगा ट्रैफिक जुर्माना, हरियाणा के नेता का गजब बयान

रतन टाटा निवेश: इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स में किया

टॉर्क टी6एक्स की अधिकतम गति 100 किमी/घंटा है तथा इसे सिर्फ 1 घंटे के अल्पसमय में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस बाइक को लेकर अभी और अन्य जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है।

Most Read: एयरप्लेन का रंग हमेशा सफेद क्यों होता है? जानिये अन्य रंग होने पर क्या होंगे परिणामMost Read: एयरप्लेन का रंग हमेशा सफेद क्यों होता है? जानिये अन्य रंग होने पर क्या होंगे परिणाम

रतन टाटा निवेश: इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स में किया

देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाले कंपनियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। टॉर्क मोटर्स से पहले ही इस क्षेत्र में रिवोल्ट मोटर्स, ओकिनावा, एथर एनर्जी, अवान मोटर्स जैसे कंपनियां आ चुकी है।

Most Read: पुलिस वाले ने बाइकरों के समूह से मांगी रिश्वत, कहा 100 रुपयें कोई बड़ी चीज नहींMost Read: पुलिस वाले ने बाइकरों के समूह से मांगी रिश्वत, कहा 100 रुपयें कोई बड़ी चीज नहीं

रतन टाटा निवेश: इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स में किया

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी कदम उठा रही है। हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन चार्ज को माफ करने की घोषणा की गयी है। इसके साथ ही आयकर में भी छूट दी जायेगी।

रतन टाटा निवेश: इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी टॉर्क मोटर्स में किया

ड्राइवस्पार्क के विचार

रतन टाटा बाजार के भविष्य को देखतें हुए "इलेक्ट्रिक वाहन" वाले स्टार्ट-अप में निवेश किया है। पिछले कुछ सालों में खासकर बीते एक साल में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों की सोच में बहुत बदलाव आया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ratan Tata To Invest In Electric Two-Wheeler Start-up Tork Motors. Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 14, 2019, 18:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X