बिकने के लिए रखे 500 में से 450 ओकिनावा आई-प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च से पहले ही बुक

लॉन्च होने से पहले ही ओकिनावा आई-प्रेज ने 450 यूनिट की बुकिंग हासिल कर ली है। कुछ दिन पहले ही ओकिनावा ने अपनी आई-प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग खोली थी और अब महज 15 दिन में ही इसके 450 यूनिट की बुकिंग हो गई है। बता दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग सिमित रखी थी और पहले बैच में वो सिर्फ 500 यूनिट तक की ही बुकिंग लेंगे। हालांकि आनेवाले समय में प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ने पर वे फिर से बुकिंग शुरू कर सकते हैं।

लॉन्च से पहले ही 450 ओकिनावा आई-प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक - जानें खासियत

कंपनी ने बताया कि ओकिनावा आई-प्रेज को बड़े शहरों के साथ ही टियर II और टियर - III शहरों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। ओकिनावा के देश भर में लगभग 200 डीलरशिप हैं जहां इसे 5,000 रुपए के एडवांस पेमेट के साथ बुक किया जा सकता है। इस नए ओकिनावा आई-प्रेज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात ये होगी कि इसमें डिटैचेबल बैटरी लगी होगी और ये मात्र 2 से 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।

लॉन्च से पहले ही 450 ओकिनावा आई-प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक - जानें खासियत

I-Praise, ओकिनावा स्कूटर्स - के प्रबंध निदेशक, जीतेन्द्र शर्मा ने बुकिंग की जानकारी देते हुए कहा, "हमने 15 जनवरी, 2019 तक 500 ओकिनावा i-Praise के लिए बुकिंग बंद करने का प्रारंभिक लक्ष्य निर्धारित किया था और हम यह घोषणा करते हुए रोमांचित हैं कि इस लक्ष्य का 90 प्रतिशत समय से पहले ही हासिल कर लिया है। इन सकारात्मक नंबरों के पीछे एक बड़ा कारण यह है कि ये ई-स्कूटर डिटैचबल लीथियम-आयन बैटरी से लैस है जो बैटरी चार्जिंग से संबंधित समस्याओं और समय के उपभोग के लिए अनिवार्य रूप से संबोधित करता है। हमें टियर - II और टियर - III शहरों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिससे पता चलता है कि उन शहरों में उपभोक्ता उन्नत प्रौद्योगिकी को स्वीकार करने के लिए तत्पर हैं और डिटैचबल बैटरी की ओर आकर्षित हैं। लंबी चार्जिंग रेंज और कम वजन ने इसे अखिल भारतीय स्तर पर उपभोक्ताओं के लिए एक बहुत ही आकर्षक खरीदारी बना दिया है। "

लॉन्च से पहले ही 450 ओकिनावा आई-प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक - जानें खासियत

ओकिनावा का कहना है कि नए स्कूटर आई-प्रेज़ में इस बार लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसकी चार्जिंग टाइम को 40 प्रतिशत तक कम करना संभव हो पाया है। नए बैटरी के कारण स्कूटर की रेंज भी बढ़ी है। अब एक बार फुल चार्ज करने पर इसे 160 से 180 किलोमीटर तक ले जाया जा सकता है।

लॉन्च से पहले ही 450 ओकिनावा आई-प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक - जानें खासियत

बात करें परफॉरमेंस में तो मैकेनिकल फ्रंट में ओकिनावा आई-प्रेज़ में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं। इसमें 1000 वॉट, BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा। इसकी टॉप-स्पीड 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की होगी, जो कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के हिसाब से ठीक ही है।

लॉन्च से पहले ही 450 ओकिनावा आई-प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक - जानें खासियत

ओकिनावा आई-प्रेज़ में अन्य फीचर्स के तौर पर आपको LED DRLs, E-ABS, मोबाइल चार्जिंग USB पोर्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ और भी बहुत कुछ मिलेगा।

लॉन्च से पहले ही 450 ओकिनावा आई-प्रेज इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक - जानें खासियत

अभी तक कंपनी ने ओकिनावा आई-प्रेज़ के कीमतों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन मौजूदा ओकिनावा प्रेज़ की कीमत 69,789 रुपए, एक्स-शोरूम है और अनुमान है कि आनेवाली ओकिनावा आई-प्रेज़ इससे थोड़ी महंगी ही होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Okinawa i-Praise Receives 450 Bookings Ahead Of Launch This Month. Read in Hindi.
Story first published: Monday, January 7, 2019, 18:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X