नई यामाहा FZ16 ABS के लॉन्च डिटेल्स का खुलासा

यामाहा इंडिया इस साल भारत में न्यू-जनरेशन FZS-FI मॉडल FZ16 लान्च करने जा रहा है। यामाहा FZ16 को इसी महिने की 21 जनवरी को लॉन्च कर दिया जाएगा।

यामाहा इंडिया इस साल भारत में न्यू-जनरेशन FZS-FI मॉडल FZ16 लान्च करने जा रहा है। यामाहा FZ16 को इसी महिने की 21 जनवरी को लॉन्च कर दिया जाएगा। इस न्यू जनरेशन FZ16 को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

नई यामाहा FZ16 ABS के लॉन्च डिटेल्स का खुलासा

यामाहा FZ16 इसकी डिजाइन FZ25 से प्रभावित है। FZ25 की ही तरह इसमें भी मस्क्यूलर टैंक और एक्सटेंडेड श्राउंड दिये गए हैं। इसके अलावा इसके नए हेडलैंप क्ल्स्टर FZ25 की तरह ही है। साथ ही यामाहा FZ16 में एलईडी लाइट्स दिये गये हैं, जबकी मौजूदा मॉडल में हेलोजन लाइट ही लगे हैं।

नई यामाहा FZ16 ABS के लॉन्च डिटेल्स का खुलासा

यामाहा FZ16 के अन्य बदलावों की तो इसमें छोटा बेली पैन, नए डिजाइन के रियर टायर हगर और पीछे का सेक्शन भी इस बार थोड़ा छोटा किया गया है। हालाकि इसके टेल लाइट्स और इंडिकेटर में कोई बदलाव नहीं किये गए हैं।

नई यामाहा FZ16 ABS के लॉन्च डिटेल्स का खुलासा

यामाहा FZ16 के इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। मौजूदा 149 सीसी का सिंगल-सिलिंडर इंजन 13 बीएचपी की पावर और 12.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। लेकिन निश्चित तौर पर इसके पावर आउटपुट में पहले से थोड़ा सुधार किया गया होगा। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

नई यामाहा FZ16 ABS के लॉन्च डिटेल्स का खुलासा

इंजन के अलावा यामाहा FZ16 में सस्पेंशन और ब्रेक को भी नहीं बदला गया है। सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग को मजबूत करने के लिए इसे एबीएस से अपडेट किया जाएगा।

नई यामाहा FZ16 ABS के लॉन्च डिटेल्स का खुलासा

यामाहा ने हाल ही में YZF-R15 V3.0 को डुअल-चैनल एबीएस से अपडेट किया गया है। डुअल चैनल एबीएस के अलावा यामाहा YZF-R15 V3.0 में नए डार्कनाइट कलर का भी विकल्प दिया गया है। डुअल-चैनल एबीएस लग जाने के बाद यामाहा YZF-R15 V3.0 की शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) हो गई है।

नई यामाहा FZ16 ABS के लॉन्च डिटेल्स का खुलासा

वैसे यामाहा FZ16 में सिंगल-चैनल एबीएस ही दिया जाएगा और एबीएस के कारण इसकी कीमत में भी करीब 8,000 से 10,000 रुपए तक की बढ़ोतरी देखनो को मिलेगी। एक बार लॉन्च हो जाने के बाद भारत में इसका मुकाबला बजाज पल्सर एनएस160 और टीवीएस अपाचे 160 4वी से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Yamaha FZ16 ABS Launch Date Revealed — The Next-Generation FZS-FI. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 12, 2019, 11:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X