टीवीएस जुपिटर ग्रांडे अब स्मार्टफोन से किया जा सकेगा कनेक्ट, नए फीचर के साथ हुआ लॉन्च

टीवीएस ने लोकप्रिय स्कूटर जुपिटर ग्रांडे में अब ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की सुविधा भी ला दी है। टीवीएस जुपिटर को अब स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक के साथ लॉन्च कर दिया है।

टीवीएस जुपिटर ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर प्राइस लॉन्च फीचर्स कीमत 59,900 रुपयें

टीवीएस जुपिटर ब्लूटूथ तकनीक वाली नई वैरिएंट की भारत में 59,900 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है। इसकी कीमत बेस वैरिएंट से 6995 रुपयें अधिक है तथा ग्रांडे के पुराने एडिशन से सिर्फ 252 रुपयें अधिक है।

टीवीएस जुपिटर ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर प्राइस लॉन्च फीचर्स कीमत 59,900 रुपयें

टीवीएस जुपिटर की इस स्मार्टएक्सोनेक्ट तकनीक के माध्यम से ओनर अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते है तथा कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये गए एप्प से कॉल व टेक्स्ट के नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते है।

टीवीएस जुपिटर ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर प्राइस लॉन्च फीचर्स कीमत 59,900 रुपयें

इसके साथ ही इस एप्प पर ट्रिप से जुड़ी जानकारियां, ओवरस्पीडिंग अलर्ट भी मिलता है। हालांकि यह इसका टेक्स्ट नोटिफिकेशन आईओएस में नहीं चलता है तथा एंड्राइड पर सिर्फ सेव किये गए कॉन्टैक्ट के टेक्स्ट नोटिफिकेशन को दिखाता है।

टीवीएस जुपिटर ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर प्राइस लॉन्च फीचर्स कीमत 59,900 रुपयें

टीवीएस जुपिटर की सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीड, ट्रिपमीटर,ओडोमीटर, फ्यूल लेवल आदि दिखाता है। खास बात यह है कि नई जुपिटर ग्रांडे 110सीसी सेगमेंट में भारत की पहली ब्लूटूथ कनेक्टेड तकनीक वाली स्कूटर बन गयी है।

टीवीएस जुपिटर ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर प्राइस लॉन्च फीचर्स कीमत 59,900 रुपयें

जुपिटर ग्रांडे के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक बेहतरीन हेडलैंप, मरून रंग की सीट, रियर व्यू मिरर, फ्रंट फेंडर में क्रोम का प्रयोग, बेज रंग के इंटीरियर पैनल आदि शामिल है।

टीवीएस जुपिटर ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर प्राइस लॉन्च फीचर्स कीमत 59,900 रुपयें

टीवीएस जुपिटर स्मार्टएक्सोनेक्ट वर्जन में डुअल टोन मशीन अलॉय व्हील लगाए गए है तथा फ्रंट में डिस्क ब्रेक व रियर में ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है। यह सिर्फ डिस्क ब्रेक के साथ उपलब्ध है,इसमें सीबीएस स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है।

टीवीएस जुपिटर ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर प्राइस लॉन्च फीचर्स कीमत 59,900 रुपयें

इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किये गए है। नई टीवीएस जुपिटर ग्रांडे में 109.7 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 7.9 बीएचपी का पॉवर व 8.4 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

टीवीएस जुपिटर ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर प्राइस लॉन्च फीचर्स कीमत 59,900 रुपयें

सस्पेंसन के लिए जुपिटर स्मार्टएक्सोनेक्ट में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क व रियर में शॉक अब्जॉर्बर लगाए गए है। कंपनी की यह स्कूटर बेहद ही आकर्षक लगती है, अब इसे आधुनिक भी बनाए दिया गया है।

टीवीएस जुपिटर ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर प्राइस लॉन्च फीचर्स कीमत 59,900 रुपयें

ड्राइवस्पार्क के विचार

टीवीएस जुपिटर कंपनी की लोकप्रिय स्कूटर है और अब अपने सेगमेंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली पहली स्कूटर बन गयी है। आगामी त्योहारी सीजन को देखतें हुए कंपनी ने इसे नए अपडेट के साथ उतारा है। जुपिटर ग्रांडे भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा 5जी को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TVS Jupiter Becomes Millennial-friendly, Gets Smartphone Connectivity. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X