नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च

भारत में रॉयल एन्फील्ड मोटरसाइकिल बहुत ही लोकप्रिय है। इसकी लोकप्रियता अंदाजा इसी से लगा सकते है कि आज भी यह मोटरसाइकिल की मांग लगातार बढ़ी ही है। वर्तमान में रॉयल एनफील्ड कंपनी की लोकप्रिय मोटरसाइकिल के न्यू जनरेशन पर काम कर ही है।

नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च

रॉयल एनफील्ड की यह नई मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड है। कंपनी की योजना इसमें आगामी बीएस-6 उत्सर्जन नियमों के अनुरूप नए उपकरण लगाने की है। इस मोटरसाइकिल का परीक्षण भी कंपनी के द्वारा शुरू कर दिया गया है।

नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च

कई बार रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को भारतीय सड़कों पर परीक्षण के दौरान देखा गया है। हमने इससे पूर्व भी आपको इस मोटरसाइकिल की परीक्षण की खबर बतलाई थी। अभी इस मोटरसाइकिल से जुड़ी एक और खबर आ रही है।

नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च

दरअसल चेन्नई में इस मोटरसाइकिल को परीक्षण के दौरान देखा गया है। इसके परीक्षण से संबधित तस्वीरें भी सामने आई है। इन तस्वीरों के माध्यम से यह साफ पता चलता है कि नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड में कई बदलाव किए गए है।

नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च

नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड में एक छोटा रियर फेंडर को शामिल किया गया है, जो एक रेट्रो टच के लिए क्रोम बेजल के साथ आता है। साथ ही टेल लैंप के साथ संसोधित स्पिलट सीट सेटअप और कस्टम थंडरबर्ड एक्स से भी कुछ तत्व समान दिखते है।

नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च

वहीं मोटरसाइकिल की वर्तमान मॉडल में स्पोक व्हील सेटअप के अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही अन्य परिवर्तनों में एक रिडिजाइन एग्जिट एयर फिल्टर बॉक्स, पैर खूंटे और हैंडलबार ग्रिप्स उपलब्ध कराए गए है।

नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च

वहीं मोटरसाइकिल का हैंडलबार में छोटे एलसीडी डिस्पले के साथ नया सिंगल पॉड इस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसके अलावा, नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड में संशोधित मैकेनिकल भी शामिल हैं। मोटरसाइकिल का लास्ट ड्राइव अब बाईं ओर स्थानांतरित कर दिया गया है जबकि डिस्क ब्रेक दाईं ओर है।

नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च

कंपनी रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को 346ससी और 499सीसी इंजन के साथ उतार सकती हैं। यह बीएस-6 इंजन के अनुरूप होगी। रॉयल एनफील्ड द्वारा अगले साल की शुरुआत में भारत में नया थंडरबर्ड और थंडरबर्ड एक्स लॉन्च करने की संभावना है।

नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च

वही वर्तमान में मौजूद एलईडी यूनिट से अलग बल्ब टाइप टेल लैंप लगता है। वही सामने आई तस्वीरों में इंडीकेटर वाली जगह को खाली कर दिया गया है और लाइसेंस प्लेट के नजदीक लगया गया है। सूत्रों के अनुसार नई थंडरबर्ड की सीटों को अलग रखा गया है। इसमें ग्रेब रेल्स फीचर को शामिल किया गया है। लेकिन बैकरेस्ट नहीं है।

नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च

वर्तमान में मौजूद थंडरबर्ड का 350 सीसी इंजन में 346 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है, जो 19.8 बीएचपी की पॉवर के साथ 28 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वही इसका 500 सीसी का वेरिएंट में 499 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है और यह 27.2 बीएचपी की पॉवर और 41.3 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च

इन दोनों इंजनों में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। हालांकि नए थंडरबर्ड में बीएस 6 इंजन होगा, इसलिए वर्तमान मॉडल से ज्यादा इसकी कीमत होने की उम्मीद है।

नई रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड को टेस्टिंग के दौरान किया गया स्पॉट, जल्द होगी लॉन्च

कंपनी नई थंडरबर्ड रेंज को ईआईसीएमए 2019 में आधिकारिक तौर पेश कर सकती है। वही 2020 में फरवीर-मार्च के दौरान थंडरबर्ड एक्स एफआई बीएस 6 को लॉन्च करेगी। शायद उस वक्त तक इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया जाएगा। लेकिन अभी खबरों में इस मोटरसाइकिल की कीमत को लगभग 1.75 लाख रुपये होना की बात कही जा रही है।

Source: Bikewale

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Royal Enfield Thunderbird spotted testing in India again. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X