बजाज ने लॉन्च की सबसे सस्ती क्रूजर बाइक, एवेंजर स्ट्रीट 160 ABS भारत में उपलब्ध

बजाज ऑटो ने एवेंजर 160 ABS को भारत में लॉन्च कर दिया है तथा इसकी कीमत 82,253 रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है। कंपनी ने इस नई बाइक को सिंगल चैनल ABS के साथ उतारा है।

बजाज एवेंजर 160 ABS लॉन्च प्राइस

कंपनी की पोर्टफोलियो में यह बाइक बजाज एवेंजर 180 की जगह लेने वाली है जिसकी कीमत नयी बाइक से करीब 6000 रुपयें अधिक है। यह नए सेफ्टी फीचर्स के साथ भी नहीं लाया गया था। एवेंजर स्ट्रीट 160 ABS को दो रंग विकल्प स्पाइसी रेड व एबॉनी ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है।

बजाज एवेंजर 160 ABS लॉन्च प्राइस

यह नई बाइक लॉन्च के बाद बजाज एवेंजर सीरीज की सबसे कम क्षमता वाली बाइक बन गयी है। एवेंजर स्ट्रीट 160 के डिजाइन को एवेंजर 180 की ही तरह रखा गया है तथा इसमें एलईडी डीआरएल लगाया गया है।

बजाज एवेंजर 160 ABS लॉन्च प्राइस

इसके अधिकतर बॉडी पार्ट्स को ब्लैक रंग में रखा गया है लेकिन फ्यूल टैंक में रेड व ब्लैक का विकल्प दिया गया है। क्रूजर बाइक होने की वजह से इसमें 177cm का ग्राउंड क्लीयरेंस व राइडर की सीट हाइट 730mm दी गयी है।

बजाज एवेंजर 160 ABS लॉन्च प्राइस

नए बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 ABS में 160.4cc सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 8500 आरपीएम पर 15 बीएचपी का पॉवर व 7000 आरपीएम पर 13.5 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

बजाज एवेंजर 160 ABS लॉन्च प्राइस

ब्रेक के लिए एवेंजर स्ट्रीट 160 में फ्रंट में 260mm का डिस्क व रियर में 130mm का डिस्क दिया गया है। इसकी कीमत को कम रखने के लिए इसमें भी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं जोड़ा गया है, इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

बजाज एवेंजर 160 ABS लॉन्च प्राइस

कंपनी ने एवेंजर 180 की जगह 160 को इसलिए भी लाया है क्योंकि वह कंपनी लाइनअप में एवेंजर 220 से बहुत मेल खाती थी। नई बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 ABS भारतीय बाजार में सुजुकी इंट्रूडर (कीमत 1.01 लाख रुपयें) से टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Bajaj Avenger 160 Street Launch - Price, Specs, Features and Details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X