एमवी अगस्ता एफ3 800 आरसी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 21.99 लाख रुपयें

एमवी अगस्ता एफ3 800 आरसी को भारत में लॉन्च कर दिया है तथा इसकी कीमत 21.99 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है। स्टैंडर्ड एफ3 800 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 4 लाख रुपयें अधिक है।

एमवी अगस्ता एफ3 800 आरसी लॉन्च कीमत 21.99 लाख रुपयें

एमवी अगस्ता एफ3 800 आरसी में एक रेसिंग किट लगाया गया है तथा इसका कोई अतिरक्त चार्ज नहीं लिया गया है, यह खास तौर पर रेस ट्रैक के लिए तैयार किया गया है। इस किट में एससी प्रोजेक्ट टाइटेनियम व कार्बन फाइबर एग्जॉस्ट दिया गया है।

एमवी अगस्ता एफ3 800 आरसी लॉन्च कीमत 21.99 लाख रुपयें

इस रेसिंग किट में हल्के बॉडी पार्ट्स जैसे अल्युमिनियम के पिछले हिस्से, ब्रेक, लिवर प्रोटेक्टर तथा पिछले हिस्से में फाइबर ग्लास काउल दिया गया है। एमवी अगस्ता एफ3 800 आरसी को और दमदार बनाने के लिए रेसिंग ईसीयू लगया गया है जो बाइक की कुल पॉवर में 5PS का पॉवर और जोड़ देता है।

एमवी अगस्ता एफ3 800 आरसी लॉन्च कीमत 21.99 लाख रुपयें

हालांकि यह रेसिंग किट सिर्फ ट्रैक पर उपयोग करने के लिए है। एमवी अगस्ता एफ3 800 आरसी में नई अगस्ता रेसिंग लिवरी भी दी गयी है। ओस बाइक में नए पहिये भी लगाए गए है जो रेड कलर में आकर्षक लग रहे है। इस बाइक को डार्क थीम पर रखा गया है।

एमवी अगस्ता एफ3 800 आरसी लॉन्च कीमत 21.99 लाख रुपयें

हालांकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है तथा 798cc इंजन लगाया गया है जो 13,000 आरपीएम पर 48PS का पॉवर व 10,600 आरपीएम पर 88 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है तथा इसकी अधिकतम गति 240 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है।

एमवी अगस्ता एफ3 800 आरसी लॉन्च कीमत 21.99 लाख रुपयें

इसके साथ ही इसमें कई फीचर्स जैसे राइड बाई वायर, चार राइडर मोड, आठ लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, रेस मोड सेटिंग के साथ एबीएस लगाए गए है। जो कि इसे रेस के लिए पूरी तरह से तैयार एक बाइक बनाते है।

एमवी अगस्ता एफ3 800 आरसी लॉन्च कीमत 21.99 लाख रुपयें

एमवी अगस्ता एफ3 800 आरसी का सस्पेंसन स्टैंडर्ड एफ3 800 की तरह रखा गया है। इस बाइक के सामने हिस्से में फूल एडजस्टेबल 43mm यूएसडी फोर्क, ब्रेम्बो मोनोब्लॉक कैलिपर्स व पिछले हिस्से में टू पिस्टन ब्रेम्बो कैलिपर्स दिए गए है।

एमवी अगस्ता एफ3 800 आरसी लॉन्च कीमत 21.99 लाख रुपयें

यह बाइक कीमत के मामलें में थोड़ी अधिक लगती है लेकिन इसमें अधिक फीचर्स भी दिए गए है जो इसकी कीमत के हिसाब से पर्याप्त है। हालांकि रेसिंग के लिए अन्य बाइक से तुलना मुनासिब नहीं होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Italian bike maker, MV Agusta has launched F3 800 RC Model In India. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 11, 2019, 15:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X