एमवी अगस्ता 800 आरआर ड्रैगस्टर सीरीज भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 18.73 लाख रुपयें से शुरू

एमवी अगस्ता ने भारतीय बाजार में तीन नई बाइक को लॉन्च कर दिया है। एमवी अगस्ता ड्रैगस्टर सीरीज के तहत भारत में 800 आरआर, 800 आरआर अमेरिकन तथा 800 आरआर पिरेली को उतारा गया है।

एमवी अगस्ता 800 आरआर ड्रैगस्टर सीरीज भारत में हुआ लॉन्च

एमवी अगस्ता 800 आरआर ड्रैगस्टर तथा एमवी अगस्ता 800 आरआर अमेरिका ड्रैगस्टर दोनों की कीमत 18.73 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है। वहीं एमवी अगस्ता 800 आरआर पिरेली ड्रैगस्टर की कीमत थोड़ी अधिक 21.5 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है।

एमवी अगस्ता 800 आरआर ड्रैगस्टर सीरीज भारत में हुआ लॉन्च

इन तीनों ही सुपरबाइक में 798 सीसी 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह 12,300 आरपीएम पर 140 बीएचपी का पॉवर तथा 10,100 आरपीएम पर 87 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

एमवी अगस्ता 800 आरआर ड्रैगस्टर सीरीज भारत में हुआ लॉन्च

इन बाइक का वजन सिर्फ 168 किलोग्राम है जो इसे 244 किमी/घंटे की अधिकतम गति को छूने में मदद करती है। तीनों ही बाइक में सस्पेंसन के लिए सामने 43 एमएम का फोर्क तथा पीछे में मोनो-शॉक दिया गया है।

एमवी अगस्ता 800 आरआर ड्रैगस्टर सीरीज भारत में हुआ लॉन्च

ब्रेकिंग के लिए इन बाइक में सामने पहिये में 320 एमएम का डुअल डिस्क तथा पिछले पहिये में 220 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इनके पहियों में 17 इंच के 120/70 तथा 200/50 प्रोफाइल वाले टायर लगाये गए है।

एमवी अगस्ता 800 आरआर ड्रैगस्टर सीरीज भारत में हुआ लॉन्च

हालांकि एमवी अगस्ता 800 आरआर पिरेली में पिछले पहिये में सिर्फ 200/55 प्रोफाइल का टायर लगाया गया है। जैसे कि नाम से ही साफ है 'पिरेली डेब्लो सुपेर्कोर्सा' रबर के टायर दोनों तरफ इस बाइक में लगाए गए है।

एमवी अगस्ता 800 आरआर ड्रैगस्टर सीरीज भारत में हुआ लॉन्च

इन तीनों बाइक में एक बड़ा अंतर यह है कि एमवी अगस्ता 800 आरआर ड्रैगस्टर एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है तथा इसकी सिर्फ 200 यूनिट उपलब्ध कराई गयी है। इसके अलावा तीनों ही बाइक समान है।

एमवी अगस्ता 800 आरआर ड्रैगस्टर सीरीज भारत में हुआ लॉन्च

एमवी अगस्ता 800 आरआर को डुअल टोन रंग विकल्प के साथ लाया गया है जिसमें आइस पर्ल वाइट/डार्क मैट ग्रे तथा नार्डो ग्रे/डार्क मेटैलिक ब्लैक शामिल है। एमवी अगस्ता 800 आरआर अमेरिका ड्रैगस्टर स्पेशल लिवरी रंग में उपलब्ध है, जो कि यूएस के झंडे से प्रेरित है।

एमवी अगस्ता 800 आरआर ड्रैगस्टर सीरीज भारत में हुआ लॉन्च

एमवी अगस्ता 800 आरआर पिरेली दो डुअल टोन रंग विकल्प में उपलब्ध है जिसमें मैट ब्लैक/पिरेली यलो तथा आइस पर्ल वाइट/अमेरिका ब्लू शामिल है। कंपनी भारतीय बाजार अपनी बाइक काइनेटिक मोटरसाइकिल के माध्यम से करती है।

एमवी अगस्ता 800 आरआर ड्रैगस्टर सीरीज भारत में हुआ लॉन्च

ड्राइवस्पार्क के विचार

एमवी अगस्ता भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय सुपरबाइक निर्माता कंपनी में से एक है। वर्तमान में यह इटालियन कंपनी भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए लगातार नई बाइक ला रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
MV Agusta 800 RR Dragster Series Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 10, 2019, 11:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X