भारत में लॉन्च होगी MV Augusta BRUTALE 800 RR अमेरिकन एडिशन - जानिये क्या है इसकी कीमत ?

मोटोरॉयल ने इंस्टाग्राम के माध्यम से यह घोषणा की है कि MV ऑगस्टा 800 RR को भारत में जल्द ही उतारा जाएगा। हालांकि उन्होंने इसकी कीमत व लॉन्च की तारीख को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

भारत में लॉन्च होगी MV Agusta BRUTALE 800 RR अमेरिकन एडिशन - जानिए कीमत व अन्य जानकारियां

सबसे खास बात यह यह है कि भारत में सिर्फ पांच MV ऑगस्टा 800 RR को लाया जाएगा। अमेरिकन एडिशन को जो स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाती है वह इसकी सीट व फ्यूल टैंक को लाल व नीले रंग से रंगा गया है तथा इस अमेरिकन लुक को पूरा करने के लिए कही कही सफ़ेद रंग का भी प्रयोग किया गया है।

 भारत में लॉन्च होगी MV Agusta BRUTALE 800 RR अमेरिकन एडिशन - जानिए कीमत व अन्य जानकारियां

साथ ही इस बाइक में प्रोडक्शन रन नंबर के साथ अमेरिकन एडिशन का बैज दिया गया है। MV ऑगस्टा कंपनी भारतीय ग्राहकों को इसके लिए सर्टिफिकेट ऑफ ऑथेंटिसिटी प्रदान करेगी।

 भारत में लॉन्च होगी MV Agusta BRUTALE 800 RR अमेरिकन एडिशन - जानिए कीमत व अन्य जानकारियां

इंजन की बात करें तो इसमें 798 cc थ्री -सिलेंडर लिकविड कूल्ड 12 वॉल्व इंजन का प्रयोग किया गया है जो 12,300 आरपीएम पर 140 बीएचपी का पॉवर व 10,100 आरपीएम पर 86 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाए गए है।

 भारत में लॉन्च होगी MV Agusta BRUTALE 800 RR अमेरिकन एडिशन - जानिए कीमत व अन्य जानकारियां

ऑगस्टा BRUTALE 800 RR की अधिकतम रफ्तार 244 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस बाइक के अगले हिस्से में Marzocchi यूएसडी व पिछले हिस्से में Sachs मोनोशॉक लगाया गया है।

 भारत में लॉन्च होगी MV Agusta BRUTALE 800 RR अमेरिकन एडिशन - जानिए कीमत व अन्य जानकारियां

इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क़्विकशिफ्टर लगाए गए है जो कई लेवल पर बाइक के दोनों हिस्से में काम करते है। ऑगस्टा 800 RR के अगले पहिये में 320 एमएम डबल फ्लोटिंग का डिस्क व पिछले पहिये में 220 एमएमए का डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया गया है।

 भारत में लॉन्च होगी MV Agusta BRUTALE 800 RR अमेरिकन एडिशन - जानिए कीमत व अन्य जानकारियां

इस लिमिटेड एडिशन बाइक की सिर्फ 200 यूनिट दुनिया भर के लिये बनाये गए है जिसमें में सिर्फ 5 यूनिट को भारत लाया जाएगा। पिछले साल कंपनी ने कई बाइक लॉन्च की थी जिसमें BRUTALE 800 RR सबसे महंगी 18.99 लाख रुपयें थी इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस अमेरिकन एडिशन की कीमत और भी बढ़ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #mv agusta
English summary
MV Agusta 800 RR america edition will launch in india. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X