महिंद्रा मोजो300 एबीएस डीलरशिप के पास पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

भारत में 125 सीसी से ऊपर के सभी दोपहिया वाहनों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है। इसे देखते हुए भारत के ऑटो निर्माताओं ने भी बाजार में एबीएस युक्त उत्पाद लॉन्च भी कर दिया है।

महिंद्रा मोजो300 एबीएस डीलरशिप के पास पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

हालांकि अभी भी ऐसे कई मोटरसाइकल है, जिन्हें अभी तक मानक सुरक्षा सुविधा नहीं मिली है। लेकिन वहीं महिंद्रा मोजो ऐसी मोटरसाइकल है, जिसे हाल ही में भारतीय बाजार में नए नियम के लागू होने के हफ्तों बाद लॉन्च किया गया था।

महिंद्रा मोजो300 एबीएस डीलरशिप के पास पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

वही प्राप्त खबरों में अभी कुछ ही डीलरशिप को महिंद्रा मोजो 300 एबीएस की डीलीवरी मिली है। कंपनी ने महिंद्रा मोजो 300 एबीएस को 1.88 लाख रुपयें एक्स शोरूम के साथ बैंगलोर में लॉन्च किया है।

महिंद्रा मोजो300 एबीएस डीलरशिप के पास पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो मोजो 300 एबीएस को 360 डिग्री में दिखाया गया है। नए मोजो 300 एबीएस अभी एक ही वर्जन में उपलब्ध है। हालांकि कंपनी इससे पहले महिंद्रा मोजो को दो वैरिएंट एक्सटी300 और यूटी300 में उपलब्ध कराया था।

महिंद्रा मोजो300 एबीएस डीलरशिप के पास पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

महिंद्रा मोजो 300 एबीएस में कई बदलाव देखने को मिलते है। ये कहना गलत नहीं होगा कि यह बाइक मौजूदा दोनों मोटरसाइकलों का सही मिश्रण है। नरई महिंद्रा मोजो 300 एबीएस में एक्सटी300 और यूटी300 की कुछ चीजें मिलती है।

महिंद्रा मोजो300 एबीएस डीलरशिप के पास पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

महिंद्रा मोजो 300 एबीएस में चेसिस पर मौजूद सुनहरे हाइलाइट को हटा दिया है और इसके जगह ब्लैक फीनिश दिया गया है। वहीं मोटरसाइकल के इंजन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

महिंद्रा मोजो300 एबीएस डीलरशिप के पास पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

महिंद्रा मोजो 300 एबीएस में 29.72 सीसी डीओएचसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम द्वारा संचालित होता है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर अधिकतम 26.3 पीएस की पॉवर और 5,500 आरपीएम पर 28 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।

महिंद्रा मोजो300 एबीएस डीलरशिप के पास पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

इसमें लो पॉवर्ड इंजन दिया गया है, जिसे एक्सटी300 को संचालित किया जाता है। वहीं मौजूदा यूटी 300 एबीएस को पॉवर देने वाला इंजन ने अधिकतम 27.19 पीएस और 30 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन में मोजो एबीएस उपलब्ध नहीं है।

महिंद्रा मोजो300 एबीएस डीलरशिप के पास पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

महिंद्रा ने कीमत को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए नए मोजो में किफायती हार्डवेयर का भी इस्तेमाल किया है। वहीं इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स

और रियर में गैस चार्ज मोनोशॉक हैं।

महिंद्रा मोजो300 एबीएस डीलरशिप के पास पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

मोटरसाइकल के दोनों ओर डिस्क ब्रेक उपलब्ध है। फ्रंट ब्रेक 320 मिमी बड़ा है, जबकि रियर डिस्क 240 मिमी है। वहीं इसमें बाईबर कैलिपर छोटी दूरी की ब्रेकिंग को सुनिश्चित करने के लिए दिए गए है।

महिंद्रा मोजो300 एबीएस डीलरशिप के पास पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

महिंद्रा मोजो में समग्र आकार के अलॉय व्हील, डुअल हैडलैंप,चिसल्ड फ्यूल टैंक, सिंगल सीट के साथ अन्य फीचर्स उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसका अपग्रेडेड वर्जन को काफी सालों के बाद उतारा गया है।

महिंद्रा मोजो300 एबीएस डीलरशिप के पास पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

कंपनी की योजना इस मोटरसाइकल के द्वारा लंबी दूरी की यात्रा करने वाले ग्राहकों को साधने की थी। लेकिन महिंद्रा की यह मोटरसाइकल इसमें विफल रही है। यह भारतीय बाजार में कोई खास लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाई है। वहीं नई पीढ़ी की जावा मोटरसाइक में भी वहीं इंजन लगा है, जो महिंद्रा मोजो 300 में उपलब्घ है।

महिंद्रा मोजो300 एबीएस डीलरशिप के पास पहुंची, जल्द होगी लॉन्च

महिंद्रा मोजो 300 एबीएस पर विचार

महिंद्रा मोजो 300 एबीएस महिंद्रा की शानदार मोटरसाइकल है। कंपनी ने इसमें महिंद्रा मोजो एक्सटी 300 और यूटी300 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में उतारा है। इसमें वर्तमान में मौजूग महिंद्रा मोजो से कई बेहतरीवन और आकर्षक सुविधाएं दिया गया है। अभी इस मोटरसाइकल को देश के चुंनिदा डीलरशिप पर उपलब्ध करा दिया गया है। हम उम्मीद करते है कि जल्द ही यह बाइक देशभर के डीलरशिप में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Mojo 300 ABS spotted at dealership ahead of launch. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X