महिंद्रा गस्टो 110 सीबीएस व 125 सीबीएस भारत में लॉन्च हुआ, कीमत 51000 रुपयें

महिंद्रा टू-व्हीलर देश में स्कूटर सेगमेंट में गस्टो की बिक्री करती है, कंपनी ने आज इस स्कूटर का सीबीएस वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा गस्टो दो वैरिएंट 110cc व 125cc में बेचीं जाती है।

महिंद्रा गस्टो 110 सीबीएस व 125 सीबीएस इंडिया लॉन्च न्यू प्राइस

महिंद्रा गस्टो के दोनों वैरिएंट को सीबीएस (कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ अपडेट किया गया है। महिंद्रा गस्टो 110 भी डीएक्स व वीएक्स ट्रिम में उपलब्ध है। महिंद्रा गस्टो डीएक्स 110 सीबीएस 50,996 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर बेचीं जा रही है।

महिंद्रा गस्टो 110 सीबीएस व 125 सीबीएस इंडिया लॉन्च न्यू प्राइस

वहीं महिंद्रा गस्टो वीएक्स 110 सीबीएस को 55,660 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। बिना सीबीएस वाले वर्जन डीएक्स व वीएक्स ट्रिम के मुकाबले इस स्कूटर की कीमत क्रमशः 2,800 व 2,300 रुपयें बढ़ाई गयी है।

महिंद्रा गस्टो 110 सीबीएस व 125 सीबीएस इंडिया लॉन्च न्यू प्राइस

महिंद्रा गस्टो 125 सिर्फ वीक्स ट्रिम में उपलब्ध है, इसकी कीमत 58,000 रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।बिना सीबीएस वाले वर्जन के मुकाबले इसकी कीमत में 2,400 रुपयें की वृद्धि की गयी है। कीमतों में यह बढ़त इस नए सेफ्टी फीचर की वजह से बढ़ाई गयी है।

महिंद्रा गस्टो 110 सीबीएस व 125 सीबीएस इंडिया लॉन्च न्यू प्राइस

कंपनी ने महिंद्रा गस्टो में यह अपडेट नए सुरक्षा मानकों के तहत लाया है, जिसे 1 अप्रैल 2019 से ही लागू कर दिया गया है। इस मानक के अनुसार 1 अप्रैल 2019 से 125cc से कम क्षमता वाले वाहन में सीबीएस तथा 125cc से अधिक क्षमता वाले वाहन में एबीएस लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

महिंद्रा गस्टो 110 सीबीएस व 125 सीबीएस इंडिया लॉन्च न्यू प्राइस

महिंद्रा गस्टो 110 सीबीएस की बात करें तो इसमें 109cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8 बीएचपी का पॉवर व 9 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है तथा ब्रेकिंग के लिए दोनों पहिये में ड्रम ब्रेक लगाए गए है।

महिंद्रा गस्टो 110 सीबीएस व 125 सीबीएस इंडिया लॉन्च न्यू प्राइस

महिंद्रा गस्टो 125 सीबीएस में 124cc सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 8.5 बीएचपी का पॉवर व 10 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी न इन दोनों स्कूटर में रिमोट फ्लिप की, हाइट एडजस्टेबल सीट, गॉइड लैंप तथा सीट के नीचे अच्छा स्टोरेज स्पेस प्रदान किया है।

महिंद्रा गस्टो 110 सीबीएस व 125 सीबीएस इंडिया लॉन्च न्यू प्राइस

ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा गस्टो 110cc व 125cc दोनों वैरिएंट में भारत में उपलब्ध है। यह स्कूटर कई रंग विकल्प के साथ भारत में मौजूद है। यह स्कूटर भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा, सुजुकी एक्सेस 125, हीरो मैस्ट्रो एज 125 तथा टीवीएस एनटॉर्क जैसी वाहनों को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Gusto 110 CBS & 125 CBS Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, August 1, 2019, 18:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X