लेक्ट्रो टाउनमास्टर इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 30,999 रुपयें

लेक्ट्रो ने भारतीय बाजार में नई टाउनमास्टर इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल को लॉन्च कर दिया गया है। नई लेक्ट्रो टाउनमास्टर इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल को 30,999 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

लेक्ट्रो टाउनमास्टर इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल लॉन्च प्राइस 30,999 रुपयें कीमत फीचर्स जानकारी

लेक्ट्रो टाउनमास्टर इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल को ईको-फ्रेंडली फिटनेस आधारित ग्राहकों के लिए लायी गयी है। इसे कई फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है।

लेक्ट्रो टाउनमास्टर इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल लॉन्च प्राइस 30,999 रुपयें कीमत फीचर्स जानकारी

लेक्ट्रो टाउनमास्टर इलेक्ट्रिक में एलईडी हेडलैंप, इंटर्नल केबल राउटिंग, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक तथा सामने में सस्पेंसन सिस्टम लगाया गया है। टाउनमास्टर कप दैनिक उपयोग के लिए पैडल पॉवर तथा थ्रोटल दोनों के साथ उपलब्ध कराया गया है।

लेक्ट्रो टाउनमास्टर इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल लॉन्च प्राइस 30,999 रुपयें कीमत फीचर्स जानकारी

यह इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल सिंगल चार्ज पर 30 - 40 किलोमीटर की अधिकतम दूरी प्रदान करता है। लेक्ट्रो टाउनमास्टर की बैटरी को 3 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। शहरों में उपयोग करने के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

लेक्ट्रो टाउनमास्टर को खासतौर पर ऐसे ग्राहकों के लिए लाया गया है जो प्रदूषण रहित वाली साइकिल की तलाश कर रहे है। भारत में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग व लोकप्रियता बढ़ रही है।

लेक्ट्रो टाउनमास्टर इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल लॉन्च प्राइस 30,999 रुपयें कीमत फीचर्स जानकारी

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में कई नए व पुराने ब्रांड आ रहे है तथा कई नए वाहन उपलब्ध करा रहे है। हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में में बजाज ने नई वाहन पेश की है।

भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहन को देश में बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। इलेक्ट्रिक वाहन के रोड टैक्स तथा रजिस्ट्रेशन चार्ज को माफ कर दिया गया है।

लेक्ट्रो टाउनमास्टर इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल लॉन्च प्राइस 30,999 रुपयें कीमत फीचर्स जानकारी

इसके साथ ही हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदी पर सरकार ने आयकर में छूट देने की घोषणा भी की है। कई राज्य भी अपने अनुसार इलेक्ट्रिक वाहन को अलग अलग तरीके से बढ़ावा दे रहे है।

लेक्ट्रो टाउनमास्टर इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल उसी कड़ी में एक नई वाहन है। भारत में इस सेगमेंट के वाहन खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या की बढ़ रही है तथा आने वाले दिनों में इसमें अच्छी खासी वृद्धि देखी जा सकती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

लेक्ट्रो टाउनमास्टर इलेक्ट्रिक बाईसाइकिल एक प्रदूषण रहित कम कीमत वाली आवागमन का अच्छा विकल्प है तथा शहरों के लिए और भी उपयुक्त है। इसकी कम चार्जिंग समय ग्राहकों को जरूर आकर्षित कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lectro Townmaster Electric Bicycle Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 17, 2019, 17:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X