केटीएम सेल्स सिंतबर 2019: ड्यूक 125, 200 है सबसे लोकप्रिय

केटीएम की सिंतबर की बिक्री की लिस्ट आ गयी है। केटीएम की सिंतबर 2019 में बिक्री में 39 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है तथा कंपनी ने बीते महीने 5805 यूनिट की बिक्री की है।

केटीएम सेल्स सिंतबर 2019: ड्यूक 125, 200 है सबसे लोकप्रिय

इसमें सबसे ड़ा हाथ केटीएम 125 का है। केटीएम की 125 सीसी वाली सिंतबर में 2648 यूनिट बेचीं गयी है। कंपनी 125 सीसी के तहत ड्यूक व आरसी दो मॉडल की बिक्री करता है।

Models Sep-19 Sep-18 Diff %
KTM 125 Duke 2,648 0 -
KTM 200 Duke 2,095 2,864 -26.85
KTM 250 Duke 623 629 -0.95
KTM 390 Duke 398 675 -14.04
KTM 790 Duke 41 0 -
केटीएम सेल्स सिंतबर 2019: ड्यूक 125, 200 है सबसे लोकप्रिय

केटीएम ड्यूक 125 की सफलता के चलते कंपनी ने इसका फेयर्ड वर्जन आरसी 125 उतारा है। वर्तमान में केटीएम ड्यूक 125 अपने सेगमेंट की सबसे महँगी बाइक है तथा फिर भी इसकी मांग अच्छी बनी हुई है।

केटीएम सेल्स सिंतबर 2019: ड्यूक 125, 200 है सबसे लोकप्रिय

केटीएम 200 सीसी बाइक बिक्री में अच्छा कर रही है। केटीएम 200 की सिंतबर 2019 में 2095 यूनिट बेचीं गयी है जबकि पिछले साल इस महीने में 2864 यूनिट की बिक्री की गयी थी। इसकी बिक्री में 26.85 की गिरावट आयी है।

केटीएम सेल्स सिंतबर 2019: ड्यूक 125, 200 है सबसे लोकप्रिय

केटीएम 250 सिंतबर में बिक्री के मामलें में तीसरे स्थान पर है। बीतें महीने केटीएम 250 की 623 यूनिट बेचीं गयी है, पिछले साल सिंतबर के मुकाबले इसकी बिक्री में कोई बड़ा फर्क नहीं आया है, सिर्फ 6 यूनिट की कमी आयी है।

केटीएम सेल्स सिंतबर 2019: ड्यूक 125, 200 है सबसे लोकप्रिय

केटीएम 390 की बिक्री में बड़ा अंतर देखा गया है। केटीएम 390 की सिंतबर में 398 यूनिट बेचीं गयी है जबकि बीते साल सिंतबर में इसकी 675 यूनिट बेचीं गयी थी। 390 सीसी मॉडल की बिक्री में 41 प्रतिशत की गिरावट आयी है।

केटीएम सेल्स सिंतबर 2019: ड्यूक 125, 200 है सबसे लोकप्रिय

हाल ही में लॉन्च हुई केटीएम की सुपरबाइक 790 की बिक्री अच्छी हुई है। केटीएम 790 की सितंबर में सिर्फ दस दिनों में 41 यूनिट बेचीं गयी है, जबकि कंपनी ने इसकी सिर्फ 100 यूनिट को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है।

केटीएम सेल्स सिंतबर 2019: ड्यूक 125, 200 है सबसे लोकप्रिय

केटीएम ड्यूक 790 कंपनी की भारत में पहली इस सेगमेंट की बाइक है तथा इसे बीएस-4 इंजन के साथ लाया गया है। चूंकि इसे इस लिमिटेड एडिशन उपलब्ध कराया गया था लेकिन इसकी मांग को देखतें हुए जल्द ही इसके और भीब यूनिट उपलब्ध कराये जा सकते है।

केटीएम सेल्स सिंतबर 2019: ड्यूक 125, 200 है सबसे लोकप्रिय

केटीएम ने हाल ही में सिर्फ दस महीनों में 50,000 यूनिट की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था। कंपनी भारतीय बाजार में अलग-अलग सेगमेंट में मौके तलाश रही है तथा बिक्री को लगातार बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

केटीएम सेल्स सिंतबर 2019: ड्यूक 125, 200 है सबसे लोकप्रिय

ड्राइवस्पार्क के विचार

केटीएम की बिक्री में मंदी के बावजूद भी बढ़त आयी है तथा यह नए मॉडलों के आने के वजह से हुआ है। कंपनी इस त्योहारी सीजन में अधिक बिक्री की उम्मीद कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM Sales September 2019. Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 21, 2019, 10:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X