KTM RC200 के ABS के साथ लॉन्च — जानें नई कीमत

KTM RC200 ABS भारत में साथ: केटीएम ने अपनी फयर्ड बाइक RC200 को एबीएस से अपडेट किया है। KTM RC200 ABS को भारत में 1.88 लाख रुपए, एक्स-शोरूम (दिल्ली) की कीमत के साथ उतारा है जो कि नॉन-एबीएस से 9,000 रुपए ज्यादा है। इसकी डिलेवरी भी शुरू की जा चुकी है।

KTM RC200 के ABS के साथ लॉन्च — जानें नई कीमत

एबीएस के अलावा KTM RC 200 में कोई मैकेनिकल चेंजेज नहीं किये गए हैं। इसमें भी 199.5 सीसी लिक्विड-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 25.8 बीएचपी की पावर और 19.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

<strong>MOST READ: गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक</strong>MOST READ: गूगल पर सर्च (ट्रेंडिंग) होने वाली 2018 की टॉप 10 बाइक

KTM RC200 के ABS के साथ लॉन्च — जानें नई कीमत

KTM RC 200 एक परफॉरमेंस मोटरसाइकिल है और इसमें प्रीमियम साइकल पार्ट्स का उपयोग किया गया है। इसके फ्रंट में अपसाइड डाउड फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेशन दिया गया है। इसकी सस्पेंशन काफी शानदार है जो इसकी राइडिंग क्वालिटी को इंप्रूव करता है।

KTM RC200 के ABS के साथ लॉन्च — जानें नई कीमत

ब्रेकिंग ड्यूटि के लिए KTM RC 200 को दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। अब इसकी ब्रेकिंग को और भी असरदार तौर सुरक्षित बनाने के लिए इसमें सिंगल-चैनल एबीएस भी जोड़ दिया गया है।

<strong>MOST READ: रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 रिव्यू: जानिए कैसी है ये बाइक?</strong>MOST READ: रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 रिव्यू: जानिए कैसी है ये बाइक?

KTM RC200 के ABS के साथ लॉन्च — जानें नई कीमत

KTM RC 200 में कई नए फीचर्स और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर, क्लीप-ऑन हैंडलबार और अंडरबेली एग्जॉस्ट दिया गया है।

KTM RC200 के ABS के साथ लॉन्च — जानें नई कीमत

बता दें कि भारत सरकार के नए सुरक्षा नियम के तहत 1 अप्रैल 2019 से 125 सीसी से ऊपर की हर बाइक में एबीएस देना अनिवार्य है और इसी को ध्यान में रखकर सभी टू-व्हीलर निर्माता अपनी बाइक को एबीएस से अपडेट कर रहे हैं। बात करें भारत में KTM RC200 ABS के प्रतीद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से यामाहा R15 V3.0 और बजाज पल्सर RS200 से होगा।

<strong>MOST READ: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रिव्यू: जानिए कैसी है ये बाइक?</strong>MOST READ: रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 रिव्यू: जानिए कैसी है ये बाइक?

Most Read Articles

Hindi
English summary
KTM RC200 ABS Launched In India — Priced At Rs 1.88 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 22, 2019, 17:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X