केटीएम आरसी 125 — वह जानकारियां जो आपको इस बाइक के बारें में जानना है जरूरी

केटीएम आरसी 125 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह बाइक ड्यूक 125 का फेयर्ड वर्जन है तथा इसका लुक आरसी 200 व आरसी 390 से प्रेरित है। भारत में 125cc सेगमेंट में प्रीमियम बाइक की बढ़ती मांग को देखकर इस बाइक को उतारा गया है।

केटीएम आरसी 125 : माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स, प्राइस, इंजन जानकारी

केटीएम आरसी 125 का इंजन

इस बाइक का इंजन ड्यूक 125 से लिया गया है। इस बाइक में 124.7cc सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है व इसमें फयूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग किया गया है, जो कि इसके फ्यूल एफिसिएंसी व थ्रोटल रिस्पॉन्स को बेहतर करता है।

केटीएम आरसी 125 : माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स, प्राइस, इंजन जानकारी

केटीएम आरसी 125 का यह 125cc इंजन 14.3 बीएचपी का पॉवर व 12 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।इसके पॉवर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं किया गया है तथा यह ड्यूक 125 के समान है।

केटीएम आरसी 125 : माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स, प्राइस, इंजन जानकारी

केटीएम आरसी 125 का टॉप स्पीड व माइलेज

इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है तथा यह करीब 40 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है यानि इस बाइक से अधिकतम 400 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।

केटीएम आरसी 125 : माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स, प्राइस, इंजन जानकारी

केटीएम आरसी 125 सिर्फ 5.6 सेकंड में ही 0-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है तथा 17.2 सेकंड में 0-100 की रफ्तार छू लेती है। चूंकि इसमें ड्यूक 125 के समान इंजन लगाया गया है इसलिए माइलेज व गति अनुमानित है।

केटीएम आरसी 125 : माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स, प्राइस, इंजन जानकारी

केटीएम आरसी 125 का ब्रेक, वजन, आकार व ग्राउंड क्लीयरेंस

इसमें सामने पहिये पर 300mm का डिस्क ब्रेक तथा पिछले पहिये पर 230mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इस बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी जोड़ा गया है।

केटीएम आरसी 125 : माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स, प्राइस, इंजन जानकारी

केटीएम आरसी 125 का वजन 135 किलोग्राम है। यह 1978mm लंबा, 688mm चौड़ा तथा 834mm ऊंचा है। केटीएम से इस सुपरस्पोर्ट बाइक में 178mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया है तथा इसका व्हीलबेस 1340mm का रखा गया है।

केटीएम आरसी 125 : माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स, प्राइस, इंजन जानकारी

केटीएम आरसी 125 केफीचर्स

कंपनी ने केटीएम आरसी 125 में ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिपमीटर शामिल है। साथ ही यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर गियर इंडिकेटर, फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर, ट्रिपमीटर काउंट को भी दर्शाता है।

केटीएम आरसी 125 : माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स, प्राइस, इंजन जानकारी

केटीएम आरसी 125 बुकिंग व कीमत

इस बाइक को 1.47 लाख रुपयें (एक्स शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर उतारा गया है जो कि ड्यूक 125 से 17,000 रुपयें अधिक है। फेयर्ड बाइक होने की वजह से इसकी कीमत थोड़ी अधिक है। इस बाइक की बुकिंग लॉन्च के पहले ही शुरू कर दी गयी थी तथा ग्राहकों की इसकी डिलीवरी मिली भी शुरू हो गयी है।

केटीएम आरसी 125 : माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स, प्राइस, इंजन जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

केटीएम आरसी 125 एक फूल फेयर्ड बाइक है तथा फीचर्स, माइलेज के मामलें में भी अच्छी है। यह बाइक 125cc सेगमेंट में सबसे स्टाइलिश व अधिक फीचर्सवाली बाइक है। आरसी 125 उन ग्राहकों के लिए उपयुक्त है जो इस सेगमेंट में एक फेयर्ड व प्रीमियम बाइक की तलाश कर रहे है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM RC 125: Mileage, Top Speed, Features, Engine, Price and Other Details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X