केटीएम आरसी 125 एबीएस भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 1.47 लाख रुपयें

केटीएम आरसी 125 एबीएस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ड्यूक 125 की सफलता को देखते हुए बहुत समय से इसक बाइक को लॉन्च किये जाने कयास लगाए जा रहे थे और आज कंपनी ने भारत में यह बाइक उतार दिया है।

केटीएम आरसी 125 एबीएस लॉन्च प्राइस 1.47 लाख रुपयें भारत

केटीएम आरसी 125 एबीएस को भारत में 1.47 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर भी जारी किया गया था तथा इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। इस बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गयी थी।

केटीएम आरसी 125 एबीएस लॉन्च प्राइस 1.47 लाख रुपयें भारत

केटीएम आरसी 125 एबीएस की डिलीवरी इस महीने के अंत से शुरू हो जायेगी। यह एक फ्यूल फेयर्ड बाइक है तथा नेकेड वर्जन ड्यूक 125 से 17,000 रुपयें महंगा है। इस बाइक को रंग विकल्प के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।

केटीएम आरसी 125 एबीएस लॉन्च प्राइस 1.47 लाख रुपयें भारत

केटीएम आरसी 125 एबीएस में 124.7 सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जिसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी प्रयोग किया गया है। यह इंजन 14.3 बीएचपी का पॉवर व 12 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

केटीएम आरसी 125 एबीएस लॉन्च प्राइस 1.47 लाख रुपयें भारत

केटीएम आरसी 125 में ब्रेकिंग के लिए सामने पहिये में 300mm डिस्क व पिछले पहिये में 230mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है तथा और बेहतर करने के लिए सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

केटीएम आरसी 125 एबीएस लॉन्च प्राइस 1.47 लाख रुपयें भारत

सस्पेंसन के लिए केटीएम आरसी 125 एबीएस में फ्रंट में 43 mm इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क व रियर में 10 वे एडजस्टेबल मोनोशॉक लगाया गया है। स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है तथा पिछली सीट को थोड़ा ऊपर रखा गया है।

केटीएम आरसी 125 एबीएस लॉन्च प्राइस 1.47 लाख रुपयें भारत

कंपनी ने इस बाइक के सामने हिस्से में डीआरएल के साथ डुअल प्रोजेक्टर हेडलाइट लगाए है तथा पिछले हिसे में एलईडी टेल लाइट दिया गया है। यह बाइक साइड से देखने पर बहुत शानदार लगती है तथा ब्लैक, ऑरेंज व वाइट का कॉम्बिनेशन इसे और आकर्षक बनाता है।

केटीएम आरसी 125 एबीएस लॉन्च प्राइस 1.47 लाख रुपयें भारत

केटीएम आरसी 125 एबीएस भारतीय बाजार में इस कीमत रेंज के साथ यामाहा YZF R15 V3.0 तथा बजाज RS200 जैसी वाहनों को टक्कर देगी। कंपनी को उम्मीद है कि ड्यूक 125 की तरह यह बाइक भी भरतीय युवा ग्राहकों को लुभाएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
KTM RC 125 ABS Launched In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X