केटीएम ने सिर्फ 10 महीनों में पार किया 50 हजार यूनिट बिक्री का आकड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड

केटीएम ने भारत में सिर्फ 10 महीने में 50 हजार यूनिट बिक्री का आकड़ा पार कर लिया है। देश में केटीएम ड्यूक 125 कंपनी की सबसे लोकप्रिय बाइक है तथा इस आकड़े को छूने में इस मॉडल का बहुत बड़ा हाथ है।

केटीएम ने सिर्फ 10 महीनों में पार किया 50 हजार यूनिट बिक्री का आकड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड

केटीएम ने सबसे तेज 50 हजार यूनिट की बिक्री का अकड़ा छुआ है। कंपनी ने नवंबर 2018 से लेकर अगस्त 2019 में कुल 50007 यूनिट बाइक की बिक्री की है। इसमें सबसे बड़ा योगदान कंपनी की कम क्षमता वाली मॉडलों का है।

केटीएम ने सिर्फ 10 महीनों में पार किया 50 हजार यूनिट बिक्री का आकड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड

केटीएम की 125 सीसी वाली बाइक यानि ड्यूक व आरसी 125 की पिछले 10 महीनों में कुल 22,374 यूनिट बेचीं गयी है, यह कंपनी की 10 महीने में कुल बिक्री का 44.74 प्रतिशत है।

केटीएम ने सिर्फ 10 महीनों में पार किया 50 हजार यूनिट बिक्री का आकड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड

वहीं केटीएम की 200 सीसी वाली बाइक (ड्यूक व आरसी) भी पीछे नहीं है, इसकी पिछले 10 महीनों में 19,372 यूनिट बेचे गए है। बताते चले कि यह कंपनी की भारत में पहली बाइक है तथा ड्यूक 125 के आने से पहले सबसे अधिक बिकने वाली बाइक थी।

केटीएम ने सिर्फ 10 महीनों में पार किया 50 हजार यूनिट बिक्री का आकड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड

कंपनी ने 250 सीसी व 390 सीसी में क्रमश 4815 व 3396 यूनिट की बिक्री की है, यह कंपनी की तेज रफ्तार वाली मॉडल है। इन मॉडलों को अधिकतर तेज गति से चलाने वालों के द्वारा खरीदा जाता है।

केटीएम ने सिर्फ 10 महीनों में पार किया 50 हजार यूनिट बिक्री का आकड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड

बतातें चले कि पिछले दस महीने में बिक्री के मामलें में केटीएम 125 सीसी छह महीने आगे तथा केटीएम 200 सीसी वाली मॉडल चार महीने आगे रही है। केटीएम ड्यूक 125 वर्तमान में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है।

केटीएम ने सिर्फ 10 महीनों में पार किया 50 हजार यूनिट बिक्री का आकड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड

केटीएम ड्यूक 125 हालांकि अपने सेगमेंट में थोड़ी महँगी है लेकिन परफॉर्मेंस आधारित बाइक के मामलें में सबसे कम कीमत वाली है, जिस वजह से भी इसे भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।

केटीएम ने सिर्फ 10 महीनों में पार किया 50 हजार यूनिट बिक्री का आकड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड

कंपनी ने ड्यूक 125 की भारत में सफलता को देखते हुए हाल ही में आरसी 125 को लॉन्च किया है। इस बाइक की लोकप्रियता व बिक्री भी धीरे धीरे बढ़ती जा रही है, आने वाले दिनों में यह कंपनी की बिक्री में वृद्धि जरूर करेगी।

केटीएम ने सिर्फ 10 महीनों में पार किया 50 हजार यूनिट बिक्री का आकड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड

भारत में अपने मॉडलों की संख्या बढ़ाते हुए केटीएम एक नए सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है। कंपनी जल्द ही भारत में ड्यूक 790 को उतारने जा रहा है। केटीएम ड्यूक 790 को भारत में 23 सितंबर को लॉन्च किया जाना है।

केटीएम ने सिर्फ 10 महीनों में पार किया 50 हजार यूनिट बिक्री का आकड़ा, बनाया नया रिकॉर्ड

ड्राइवस्पार्क के विचार

केटीएम भारत में अब धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है तथा पिछले दस महीनों की बिक्री इसका प्रमाण है। इस त्योहारी सीजन में कंपनी आरसी 125 को लाने के साथ और अधिक बिक्री की उम्मीद कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #केटीएम #ktm
English summary
ktm india sales registers 50000 units 10 months details. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 21, 2019, 17:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X